अब 5 लाख नहीं 10 लाख तक का फ्री इलाज मिलेंगा – Ayushman Card Big Update 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Big Update 2024 : दोस्तों आयुष्मान भारत योजना जिस योजना के तरह आपको 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज दिया जाता है जिसमे आप किसी भी प्राइवेट अस्पताल में इलाफ करा पाते थे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए Beneficiary पोर्टल भी शुरू किया गया है आयुष्मान भारत योजना में एक बड़ा अपडेट आया है जिसके बारे में आप सभी को जानना बहुत ही जरुरी है अगर आप एक लाभार्थी है या फिर इसका लाभ लेना चाहते हो तो आपके लिए यह काफी अच्छी खबर है आयुष्मान कार्ड पर जो 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता है वह अब दुगना होने वाला है जीहां आपने बिलकुल सही सुना अब आपको 5 लाख की जगह 10 लाख इलाफ मिलेंगा

सरकार द्वारा बताया गया है की क्यू इलाफ की राशी दो दुगना किया जा रहा है सरकार द्वारा बताया गया की जो गंभीर बीमारी है उनका भी इलाफ अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत होने वाला है जो लाभार्थी गंभीर बीमार से झुज रहे है वह अब 5 लाख की जगह 10 लाख का इलाफ करा सकते है और योजना का लाभ ले सकते है सरकार काफी समय से 10 लाख तक का इलाफ फ्री देना पर विचार कर रही है गुजरात जैसे राज्यों में अभी से 10 लाख तक आयुष्मान कार्ड फ्री इलाज मिलता है तो काफी सम्भावना है की जो दुसरे राज्य के लाभार्थी है वो भी 10 लाख का फ्री इलाफ ले सके

Ayushman Operator ID क्या है ?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब कुछ नियम जारी किये गये है जिसमे पहले कोई भी व्यक्ति किसी का भी आयुष्मान कार्ड बना सकता था जिससे बहुत से गलत काम होने लगे थे जिससे आप आयुष्मान कार्ड हर कोई नहीं बना सकता आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब आपको आयुष्मान ऑपरेटर आईडी की आवश्यकता होती है जिसके बाद ही आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

Ayushman Card Apply Online 2024

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको Beneficiary पोर्टल पर लोगिन करना है Click Here
  • नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको पास ऑपरेटर आईडी होना चाहिए
  • आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है ओटीपी आयेंगा आप लोगिन हो जाओंगे
  • इस पैज पर आपको State , Scheme , District , Search By में समग्र आईडी दर्ज करना है
  • आपको यहा निचे समग्र की जानकारी देखने मिलेंगा
  • कुछ इस तरह से
  • नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको यहा Action के button पर क्लिक करना है
  • आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको e-KYC के विकल्प मिलते है Aadhar OTP , Finger Print , Iris Scan
  • जो भी आपको ठीक लगे सेलेक्ट करना है
  • जैसे हमने Aadhar OTP सेलेक्ट किया यहा आपको आधारनंबर दर्ज करना है और verify पर क्लिक करना है
  • यहा आपको तो ओटीपी दर्ज करना है एक Beneficiary Aadhar OTP और Operator Number OTP दोनों के नंबर पर ओटीपी आते है दर्ज कर देना है
  • आपको एक नया पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको लाइव फोटो कैप्चर करना है
  • निचे आपको पूरा पता भरना है
  • और Submit कर देना है
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जायेंगा

Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको बताया की जल्द ही आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख की जगह 10 लाख का फ्री इलाज होने वाला है साथ ही साथ हमने बताया की नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये

FAQ :

1. What documents are required for ayushman card?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है जिसमे आपको Authentication करना होता है इसके साथ ही आपको समग्र आईडी की आवश्यकता होती है

2. Can I apply online for ayushman card?

आयुष्मान कार्ड बानाने के लिए आपको Beneficiary पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप किसी का भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment