आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी Admin Code कैसे मिलेंगा Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye

योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
अधिकृत पोर्टलbeneficiary.nha.gov.in
ऑपरेटर आईडीump.pmjay.gov.in
एडमिन कोड कहा से मिलेंगा CSCClick Here
आयुष्मान डाउनलोडbeneficiary.nha.gov.in
संबल कार्ड 2.0 आवेदन करेंClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत कार्ड) को प्रारम्भ किया गया था जिसके आपको 5 लाख तक का इलाज फ्री किया जाता है ll आयुष्मान कार्ड का नया पोर्टल लोंच किया है जिससे आप अपना नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हो करोडो लोगो को इस योजना का लाभ मिल चुका है और अगर आपका भी आयुष्मान नहीं बना है या किसी और का बनाना चाहते हो तो आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले है स्टेप बाय स्टेप जिससे आप आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हो वो भी घर बैठे हो इस अर्टिकल में अंत तक बने रहे ll

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होंगा आयुष्मान कार्ड हर कोई नहीं पाएंगा ll जिसके लिए आपको कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होंगा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको आयुष्मान कार्ड की ऑपरेटर आईडी की आवश्यकता होती है जिससे आप किसी का भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हो ऑपरेटर आईडी बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है जिसमे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ll आधार कार्ड से मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है आपको निचे आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले है

Ayushman card Operator ID Admin Code kya hai

आयुष्मान पोर्टल लांच हो गया है जिसके तहत आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हो आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर आईडी की आवश्यकता होती है पर इसं समय काफी लोगो को ऑपरेटर आईडी बनाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्युकी इसमें एक Admin Code की आवश्यकता होती है जिस कारण लोग अपनी ऑपरेटर आईडी नहीं बना पा रहे है पर हम आपको बतायेंगे की Admin Code आपको कहा से मिलेंगा अगर आप एक CSC VLE हो तो आप अपने CSC District Manager से बात किये Admin code के बारे में उन्ही के द्वारा आपको Admin code मिल सकता है अगर आपना Entity Name अलग है तो आप अपने ऑफिस में बात करके भी admin code ले सकते है

Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान के beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर आना है
  • यहा आपको Sign UP का विकल्प मिलता है क्लिक करना है
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पेज देखने मिलेंगा यहा आपको Aadhar Number से ekyc करना है
  • यहा आपके सामने आधार से जुडी जानकारी खुलती है
  • यहा आपको मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है
  • यहा आपको Add Role Details का विकल्प देखने मिल जायेंगा
  • यहा Parent Entity में आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है
  • Entity Type में आपको Card Creation Agency सेलेक्ट करना है
  • Entity Name में आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है हमने CSC सेलेक्ट करा है
  • आगे आपको CSC Id डालना है
  • User Role में आपको Operator – BIS सेलेक्ट करना है
  • Application में आपको BIS सेलेक्ट करना है
  • Admit Code में CSC District Manager से जो कोड मिलता है यहा इंटर करना है

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको एक ऑपरेटर आईडी की आवश्यकता होती है जिससे आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो ll ऑपरेटर आईडी कैसे बनाते है आपको उपर देखने मिल गया है अब हम देखेंगे नया आयुष्मान के लिए आवेदन कैसे करे आप अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर आना है
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको तो विकल्प मिलते है Beneficiary और Operator यहा आपको ऑपरेटर पर क्लिक करना है
  • यहा आपको ऑपरेटर पर क्लिक करना है आपको अपने मोबाइल से लोगिन करना होंगा
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको State , Scheme , District सेलेक्ट करना है , Search by में आपको समग्र आईडी सेलेक्ट करना है और समग्र आईडी डालना है
  • समग्र से जुडी जानकारी खुल जाती है
ayushman card operator id kaise banaye
  • कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलता है
  • यहा आपको जिस किसी का भी आयुष्मान बनाना है यहा आपको EKYC का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
  • आपके सामने कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है यहा आपको तीन विकल्प देखने मिलते है Aadhar OTP , Finger Print , IRIS Scan आप जिसमे भी Comfertable हो select करना है
  • निचे आपको आधार नंबर इंटर करना है और verify करना है
  • यहा आपको 2 OTP इंटर करना है Beneficiary – Operator
  • दोनों के नंबर पर OTP आएँगी इंटर करना है और आगे बड़ा देना है
  • आपके सामने कुछ इस तरह का पैज खुलेंगा
  • यहा आपको लाइव फोटो कैपचेर करनी है यहा आपको Samagra Matching Score भी देखने मिलेंगा
  • यहा निचे आपको पते से जुडी जानकारी इंटर कर देनी है
  • और Submit कर देना है
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
  • मतलब आपका आयुष्मान सफलतापूर्वक submit हो गया है

Ayushman Card Download kaise kare ?

  • आपको beneficiary.nha.gov.in पर आना है
  • यहा आपको Beneficiary या Operator से लोगिन कर लेना है
ayushman card operator id kaise banaye
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज जानकारी देखने मिलेंगी
  • State , Scheme , District सेलेक्ट करना है , Search by में आपको समग्र आईडी सेलेक्ट करना है और समग्र आईडी डालना है
  • समग्र से जुडी जानकारी खुल जाती है
  • आपने जिस किसी का भी आयुष्मान कार्ड बनाया है यहा Status में Approval देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको डाउनलोड का विकल्प देखने मिल जायेंगा OTP से डाउनलोड कर लेना है

Conclution :- आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी बनाने के लिए आपको एक Admin Code की आवश्यकता होती है जो काफी लोगो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस अर्टिकल में आपको Admin Code कहा से मिलेंगा पूरी जानकारी आपको बताई गयी है साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते है , आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

FAQ :

1.आयुष्मान कार्ड बनाने की आईडी कैसे बनाएं?

सरकार द्वारा beneficiary.nha.gov.in पोर्टल लोंच किया गया है जिसके तहत आप नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हो

2. Ayushman Card Operator Id Kaise Banaye

इस योजना में कोई निर्धारित आयु नहीं है बच्चो से लेकर बूडो तक कोई भी आयुष्मान कार्ड बना सकता है और योजना का लाभ ले सकता है

Leave a Comment