PM Koshal Vikash Yojana Aaply 2024 : आज हम एक ऐसी योजना के बारे में जानकरी लेकर आये है जो देश के युवाओ के लिए काम की होने वाली है देश में युवाओ के लिए बरोजगारी बढती जा रही है युवाओ के पास कोलेज की डिग्रिय तो होती है पर उनके पास सही स्किल नही होती है उन्हें अपने फिल्ड में अच्छे से काम करना आता ही नही है इसी कारण से ज्यादातर युवाओ को नौकरी नही मिलती है और वे बरोजगार कहला जाते है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 की शुरूआत की है इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
योजना का नाम | प्रधनमंत्री कौशल विकास योजना |
आर्टिकल का नाम | PM Koshal Vikash Yojana Aaply 2024 |
पोर्टल | www.skillindiadigital.gov.in |
लाभार्थी | युवा |
यह भी पढ़े | Ayushman Card New Apply Online Registration |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओ को स्किल ट्रेनिग दी जाती है जिसमे उन्हें 30 से अधिक स्किल की ट्रेनिग दी जाती है और साथ ही उन्हें 8 हजार रूपए प्रति माह धन राशी भी दी जाती है और उन्हें इस काबिल बनाया जाता जिससे उन्हें उनके फिल्ड में नौकरी मिल सके और कोई भी युवा बरोजगार ना रहे इस योजना के बारे में आवेदन ,दस्तावेज ,लाभ सभी के बारे में आगे जानकारी है
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओ को रोजगार के लिए तैयार किया जाता है इस योजना में ऐसे युवाओ को लाभ दिया जाता है जिनको कोई ख़ास काम नही आता यदि आप एक युवा है और आप को रोजगार प्राप्त करना है पर आप के पास कोई ख़ास स्किल नही है तो ऐसे में यह योजना आप के लिए फायदेमंद हो सकती है आप को इस योजना में बहुत सी ऐसी स्किल सिखाई जायेगी जो आप को रोजगार दिला सकती है जैसे कम्पूटर स्किल ,आदी 30 स्किल योजना में आप को देखने मिल जाएगी आप को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी उसके बाद आप के पास एक ख़ास स्किल होगी जिसके दम पर आप को कहि भी नौकरी मिल सकती है योजना को शुरू करने का उदेश्य यह है की देश के बेरोजगार युवाओ को नौकरी मिल सके जिससे देश में बेरोजगारी का आकड़ा कही तक काम हो सके अगर देश में बरोजगारी कम होगी तो यह देश के सारकार के लिए लाभदायक बात होगी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवाओ के जीवन को एक नई देश प्रदान होगी इसी उदेश्य से इस योजना को शुरू किया गया है
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Benefits
- इस योजना के अंतर्गत युवाओ को 30 से भी ज्यादा स्किल सिखाया जाती है जिससे युवाओ के सामने रोजगार प्राप्त करने के नये अवशर खुल सके
- योजना के अंतर्गत काई श्रेत्रो में कम्पूटर स्किल , होटल प्रबंधनों ,प्रिवेट स्कुल टीचर आदी में ट्रेनिग दी जाती है ताकि युवा अपने रूचि के अनुशार अपना काम चुन सके
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओ को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही उन्हें 8 हजार रूपए प्रति माह योजना के अंतर्गत दिए जाती है
- इस योजना में भाग लेने के बाद युवा अपना काम शुरू कर सकता है या उनकी रूचि अनुशार नौकरी भी ले सकता है और वे आर्थिक रूप से मजबूत बनजाते है
- योजना में ट्रेनिग प्रकिया के बाद युवाओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाता है जिससे उन्हें नौकरी पाने में मदद मिल सकती है
- योजना के अंतर्गत प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम आप के टाइम पर निर्भर करता है अगर युवा नौकरी करता है तो वो नौकरी करते भी ट्रेनिग में भाग ले सकता है
- इस योजना में युवाओ के लिए रोजगार मेले आयोजित किये जाते है जिसमे युवाओ के इंटरव्यू लिया जाता है और उन्हें नौकरी प्रदान की जाती है
- इस योजना में लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भाग ले सकते है और योजना में लाभार्थी बन सकते है
- योजना में भाग लेके युवा अपने स्किल को मजबूत बनाकर अपने रूचि अनुशार स्वयम का बिजनेस शुरू कर सकते है
प्रधनमंत्री कौशल विकास योजना के लिए Document
- एजुकेशन सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल
- आधार कार्ड
- आधार लिंक होना मोबाईल नंबर से
- मोबाईल नंबर
प्रधनमंत्री कौशल विकार योजना Eligible
- प्रधनमंत्री कौशल विकार योजना को भारत के मूल निवासी युवाओ के लिए शुरू की गयी है यदि आप भारत के निवासी है तो योजना में भाग ले सकते है
- इस योजना में लाभ देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेरोजगार युवाओ को दिया जाता है
- योजना में आवेदन के लिए आप के पास सभी दस्तावेजो का होना आवश्यक है
- आप के पास एक खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसमे DBT एक्टिव होना आवश्यक है
- इस योजना में आवेदन के लिए आप को 8वी 10वी 12वी या जहा तक पढ़े हो वह तक का सर्टिफिकेट आवश्यक होता है
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Online Apply
- आप इस योजना में आवेदन आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठ कर सकते है इसके लिए आप के पास माबाइल या लेपटोप होना आवश्यक है
- आप को शबे पहले अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे योजना के पोर्टल को ओपन करना है पोर्टल का लिंक आप को इस आर्टिकल में मिल जायेगा
- आप को पोर्टल के होम पेज को ओपन करना है होम पेज पर कैडीडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप के सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा
- पेज के ओपन होने के बाद आप को फ़ाईड ट्रेनिग सेंटर का विकल्प दिखाई देगा उसपे आप को क्लिक करना है आप को इसमें अपने नजदीकी ट्रेनिग सेंटर को चुनना है
- यदि आप ने अपना ट्रेनिग सेंटर के ऑप्शन को चुन लिया है तो अब हम चलते है रजिस्ट्रेशन की और आप को रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और सभी जानकारियों को ऑप्शन्स में फिल्ड करे एव सबमिट करे
- अब आप के मोबाईल नंबर और इमेल पर एक यूजर ID एव पासवर्ड दिया होगा उसे आप को पेज में फिल्ड करना होगा उसके बाद आप आप के सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्व जानकारिय भरे आवेदन में दिए हुए ऑप्शन्स में सही जानकारी फिल्ड करेआप को जरूरी डॉक्यूमेंट को पोर्टल पर स्कैन करके अपलोड करना है और सबमिट कर देना है
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री कोशल विकाश योजना के बारे में बताया है आपको यहा विकास कोशल योजना से संबंधित आपको यहा पुरी जानकारी मिलेंगी