जिसका आयुष्मान लिस्ट में नाम नहीं है उसका भी आयुष्मान बनाये – How to Add Name In Ayushman Card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

How to Add Name In Ayushman Card : दोस्तों आयुष्मान कार्ड पोर्टल शुरू हो गया है जिसके आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो पर अगर आयुष्मान लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप आयुष्मान कार्ड नहीं सकते पर हम आपको इस अर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाले है कैसे आप किसी भी सदस्य का नाम लिस्ट में जोड़ सकते हो और नया आयुष्मान कार्ड बना सकते हो साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते है वो भी आपको बतायेंगे इसलिए अंत तक बने रहे जिससे आपको पूरी जानकारी समज आ सके

How to Add Name In Ayushman Card

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बदल गयी है और अगर किसी सदस्य का नाम लिस्ट में नहीं है तो उस सदस्य का नाम आप कैसे जोड़ सकते हो आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे पर किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उस सदस्य का नाम समग्र आईडी में होना चाहिए उसके बाद ही आप सदस्य का नाम जोड़ सकते हो जिसका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऐड करना है उसका नाम समग्र आईडी में ऐड कर लेना है फिर आप आसानी से उस सदस्य का नाम जोड़ सकते हो

स्टेप : 1

  • सबसे पहले आपको Beneficiary Portal पर आना है
  • कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा किसी भी सदस्य का नाम ऐड करने के लिए आपके पास Ayushman Operator id होना चाहिए

स्टेप : 2

  • यहा आपको Ayushman Operator id से लोगिन कर लेना है
How to Add Name In Ayushman Card
  • कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको State , Scheme , District , Search By में समग्र आईडी दर्ज करनी है
  • निचे आपको सदस्यों की जानकारी देखने मिल जायेंगी

स्टेप : 3

How to Add Name In Ayushman Card
  • यहा आपको किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कोई एक सदस्य का आयुष्मान डाउनलोड करना होंगा
  • Download पर क्लिक करना है यहा आपको OTP से Authentication करना है
  • Costumer के आधार पर एक OTP आयेंगा और Operator के aadhar पर एक OTP आयेंगा

स्टेप : 4

  • आगे आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
  • यहा आपको Add Family Member का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है

स्टेप : 5

  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
  • यहा पर भी aadhar Authentication का विकल्प देखने मिलेंगा
  • Authentication कर लेना है
  • निचे आपको नये सदस्य की जानकारी भरनी है जैसे Name , Gender , Relation with Head , Date of Birth
  • Select ID Type में आपको कोई एक दस्तावेज सेलेक्ट करना है जिससे आप अपलोड करना कहते हो
  • आगे ID Number दर्ज करना है और Document अपलोड कर देना है

स्टेप : 6

  • निचे आपको Authentication का विकल्प खुल जाता है
  • आधार नंबर दर्ज करना है यहा आपको ऑपरेटर और बेनेफिसिअरी दोनों के नंबर पर एक ओटीपी आता है दर्ज करना है
  • आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा

स्टेप : 7

  • कुछ इस तरह का पैज खुलेंगा यहा आपको फोटो कैप्चेर करना है
  • निचे आपको पूरा एड्रेस फिल करना है और Submit कर देना है

Conclusion : इस अर्टिकल में हमने आपको आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी है जिस किसी का आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम नहीं उनका नाम कैसे जोड़े स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको इस अर्टिकल में बताया है और डेरेक्ट लिंक भी मिल जायेंगी

FAQ :

1. How do I add family members to ayushman?

आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर अब Add Family Member का विकल्प आ गया है अब आप किसी Add Famaly Member का विकल्प मिल जायेंगा जिससे आप किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हो और आयुष्मान बना सकते हो

2. क्या हम आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

हां हम Beneficiary पोर्टल से किसी भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड में अपडेट कर सकते हो आधार Authentication के ज़रिये

3. क्या मैं खुद आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं?

हां Beneficiary पोर्टल की मदद से आप अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हो ll

Leave a Comment