Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2024 : आज हम इस आर्टिकल में बिहार राज्य की एक लाभदायक योजना के बारे में जानकारी देने वाले है जिसका नाम मुख्यमंत्री मेधावृति योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिकाओ को लाभ दिया जाता है आप को आज हम इस आर्टिकल में योजना के आवेदन ,लाभ ,पात्रता आदी सभी जानकारियों के बारे में बताने वाले है इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना को 12 वी पास बालिकाओ के लिए लोंच किया गया है राज्य सरकार महिलाओ के विकास के लिए नई नई योजनाओ की शुरुआत करती रहती है और महिलाओ को शुरू से आर्थिक मजबूत बनाने के लिए राज्य सारकार के पहल है जी हां यदि आप के बिटिया भी 12 वि पास है तो वे इस योजना का लाभ मिल सकता है
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2024
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है योजना के अंतर्गत 12 वी पास छात्राओ को धन राशी का लाभ दिया जाता है जिसमे बालिका 12 वी कक्षा में फर्स्ट डिवीज़न से पास हो जाती है तो उन्हें 15000/- रूपए की धन राशी दी जाती है और यदि बालिका सेकंड डिवीज़न से पास होती है तो उसे 10000/- रूपए की धन राशी का लाभ मिलता है इस प्रकार योजना में बालिकाओ को धन राशी का लाभ दिया जाता है इस योजना को शुरू करने का उदेश्य बालिकाओ को 12वी पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना है जिससे उन्हें सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सके एव देश की युवा बालिकाए आत्मनिर्भर एव आर्थिक रूप से मजबूत बन सके इसी उदेश्य से इस योजना को बिहार राज्य ने शुरू किया है
लाभ
- इस योजना के अंतर्गत 12 वी पास बालिकाओ को लाभ दिया जाता है एव उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है
- योजना में बालिकाओ को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए इस योजना से धन राशी की सहायता प्रदान की जाती है
- योजना के अंतर्गत जिन भी बालिकाओ कक्षा 12वी में first division से पास हुए है उन्हें योजना में 15000/- रूपए धन राशी का लाभ दिया जायेगा
- यदि बालिका कक्षा 12वी में second division से पास हुई है तो उन्हें 10000/- रूपए धन राशी का लाभ मिलेगा
- योजना की धन राशी बालिकाओ के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है
- इस योजना को शुरू करने से बालिकाओ के शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी होगी जिससे कम उम्र में बालिकाओ के विवाह कर दिए जाते है उनकी संख्या कम होगी और बालिकाए स्वतंत्र बनेगी
पात्रता
- मुख्यमंत्री मेधावृति योजना में आवेदन बिहार राज्य के मूल निवासी बालिकाए ही ले सकती है यदि आप राज्य के मूल निवासी है तो इसमें लाभ ले सकते है
- इस योजना में भाग लेने के लिए बालिका का 12 पास होना अनिवार्य है तो ही योजना की धन राशी मिलेगी
- योजना के अतंर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को लाभ दिया जाता है
- योजना में केवल बालिकाओ को लाभ दिया जाता है यह योजना ख़ास उनके लिए लोंच की गयी है
- योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए बालिका का एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और DBT एक्टिव रहना आवश्यक है
आवश्यक दस्तावेज
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाईल नम्बर
- बैंक काउंट डिटेल
- कक्षा 12वी पास रिजल्ट
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको बिहार राज्य की एक लाभदायक योजना के बारे में बताया है