What are the Requirements for Fasal Bima Yojana : आज के आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताने वाले है यह की इस योजना का उद्देश्य क्या है यह योजना का बीमा आप कैसे कर सकते हो इस के बीमा कोन कोन कर सकते है इस योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ कोन से हो सकते है इस योजना की पात्रता क्या होगी और योजना का बीमा आप Online कैसे करेगे यह सब जानकारी आप को इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी इस लिए आर्टिकल पूरा पड़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
आर्टिकल का नाम | What are the Requirements for Fasal Bima Yojana |
अधिकृत पोर्टल | Click Here |
लाभार्थी किसान | किसान |
यह भी पडे | प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभ |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उद्देश्य
What are the Requirements for Fasal Bima Yojana : देश भर में करोड़ों किसानो की फसल प्राकृतिक आबदा से खराब हो जाती है एसे में सरकार की तरफ़ से इस योजना को प्रारभ किया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहद किसानो की फसलो का बिमा करते है जैसे की मनुष्य का स्वास्थ्य बीमा होता है और गाड़ियों का होता है इस तरह से किसान की फसल का बीमा होता है तो अगर आप के खेत में फसल है तो फसल का बिमा जरुर कराए ताकि जब भी कभी प्राकृतिक आबदा आए या अधिक वर्ष आए और हमारी फसल ख़राब हो जाती है तो हमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का मुवाब्जा मिलताहै
- प्राक्रति वे स्थानीय ओला जल वर्ष तेज बारिस सुखा किट आदि से होने वाली फसल नुसान की स्थति में आर्थिक सुरक्षा मिलती है
- अधि सुचजी क्षेत्रो में खेती करने वाले सभी ऋणि और गैर ऋणि किसानो के साथ साथ बताईडार किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते है
- आबदा या फसल कटाई होने पर के बाद नुकसान होने पर 72 घंटे के से पहले नुकसान की सुचना फसल बीमा कम्पनी को देनी होती हैं
- फसल बुआई से होकर कटाई के बाद सुकने लिए रखी फसल को नुकसान कोने पर बीमित किसान को दावा राशी का प्राप्त होती है और उनके बैक खाते राशी डाल देते है
What are the Requirements for Fasal Bima Yojana
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लगने वाले सभी दस्तावेज कि जानकारी आपको यहा नीचे देखने मिलेंगी
- आपके पास बँक पासबुक होना चाहिये
- आधार कार्ड होना चाहिये
- किसान का पासपोर्ट फोटो होना चाहिये
- निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिये
- मतदान कार्ड होना चाहिये
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्रता ?
- किसान के पास वेध भूमी के दस्तावेज होने चाहिये
- वेध भूमी किरायेदार समझोता होना चाहिये
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको जिला बँक या कृषी कार्यालय में जाना होंगा
- यहा पर आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होंगा
- फिर यहा आपको किसान और भूमी कि जानकारी देनी है
- और सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करना होंगा
Conclution : इस आर्टिकल मे हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य यहा आपको बताया गया है साथ हि साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजो कि जानकारी भी आपको यहा देखने मिलती है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि पात्रता क्या यह भी आपको यहा बताया गया है
FAQ :
Q : 1. फसल बीमा में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
* आधार कार्ड
* बी – 1 खसरा
* बँक खाता
* निवासी प्रमाण पत्र