सूर्य घर मुफ्त बिजली लोन योजना l PM Surya Ghar Yojana Loan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Surya Ghar Yojana Loan : दोस्तों आज हम आप को एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताना चाहेगे जो आप के परिवार के लिए लाभदायक साबित हो सकती है हम जिस योजना की बात करने वाले है वह भारत सरकार द्वारा लोन्च की गयी योजना है आप को हम आज हमारे आर्टिकल में भारत सरकार की एक योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है आप को हम हमारे आज के आर्टिकल में बहुत लाभदायक जानकारी देने वाले है इस लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े

योजना का नाम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
आर्टिकल का नाम PM Surya Ghar Yojana Loan
लाभार्थी मध्यम वर्ग के लोग
पोर्टल /pmsuryaghar.gov.in/
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभ 

आज हम आप को जिस योजना के बारे में बताने वाले है उसका नाम सूर्य घर मुफ्त बिजली 2024 है इस योजना को भारत सरकार ने गरीब व् आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगो के लिए लाई गयी है अब इस योजना को लेकर आप के मन में बहुत से बाते होगी की इस योजना में किस प्रकार का लाभ मिलेगा और इस योजना में आवेदन कैसे करना है सारी जानकारी हम आप को बताने वाले है

PM Surya Ghar Yojana Loan : इस योजना को भारत देश के PM ने 15 फरवरी 2024को प्रारम्भ किया है इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य देशवासियों को मुफ्त में बिजली देना है जिससे वे अपने बिजली के खर्च को लगभग खत्म कर सके जिससे उनकी बिजली बिल की परेशानी समाप्त हो सके इस योजना के तहत भारत सरकार मुफ्त में बिजली देने की घोषणा की है आइये हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है

PM Surya Ghar Yojana Loan : साथियों इस योजना में सबसे पहले आप को इस योजना में भाग लेना है फिर जब आप का फॉर्म अप्रूव हो९ जाता है उसके बाद में इस योजना के तहत आप को अपने घर के छत के उपर आप को सोनल पेनल लगवाना पड़ता है और जब आप के घर पर सोनल पेनल लग जाता है तो आप के घर में बिजली सोनल पेनल के द्वारा ही आती है और आप का बिजली का बिल लगभग समाप्त हो जायेगा अब आप के मन में सवाल होगा की सोनल पेनल कैसे लगाना है आइये हम आप को बताते है

PM Surya Ghar Yojana Loan : सबसे पहले आप को हम बताना चाहेगे की जब आप सोनल पेनल लगायेगे तो उस समय आप को सोनल पेनल लगाने में जो भी खर्चा होगा वो आप को अपनी तरफ से देने होते है बाद में जब आप सोनल पेनल लगा लेगे तब आप अपने सोनल पेनल की फोटो पोतल पर अपलोड करनी होगी फिर आप को सब्सिडी के माध्यम से आप तक पैसे पहुच जाएगी प इस योजना के तहत सरकार 300 यूनिट तक बिजली प्रति माह मुफ्त में प्रदान करने वाली है

  • यदि आप 1kw का सोनल पेनल लगते हैजिसकी कीमत 70-80हजार तक की है तो सरकार आप को 30हजार रुपए सब्सिडी प्रदान करती है और 1 kw पर लगभग 4 यूनिट बिजली प्रतिदिन बनती है यानि 120यूनिट प्रतिमाह बिजली ब्न्तिहाए
  • यदि आप 2kw का सोनल पेनल लगते हैजिसकी कीमत 1lakh 20 हजार तक की है तो सरकार आप को 60हजार रुपए सब्सिडी प्रदान करती है और 2 kw पर 8 यूनिट बिजली प्रतिदिन बनती है यानी 140 यूनिट प्रतिमाह बिजली बनती है
  • यदि आप 3kw का सोनल पेनल लगते हैजिसकी कीमत 1 lakh तक की है तो सरकार आप को 78हजार रुपए सब्सिडी प्रदान करती है 3 kw पर 12यूनिट बिजली प्रतिमाह बनती है यानी 360 यूनिट बिजली प्रतिमाह प्राप्त होगी
  • हम आप को बताना चाहेगे की सब्सिडी की धन राशी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी जो बैंक अकाउंट आप ने रजिस्टर करा है उसमे ही आप को पैसे आयेगे

PM Surya Ghar Yojana Loan

PM Surya Ghar Yojana Loan : दोस्तों आप को पता है की इस योजना में सरकार आप को सोनल पेनल लगाने पर जो बची हुई राशी को चुकाने के लिए लोंन प्रदान कर रही है सोनल पेनल लगाने पर सरकार सिर्फ 50 % से कम तक ही सब्सिडी प्रदान कर सही है बाकी की पैसे आप को ही भरने होगे और इसके लिए सरकार आप को लोन लेने की सुविधा प्रदान कर रही है आइये विस्तार से जनते है

  • आप को इस योजना में दो तरीके से लोंन मिल रहा है आप दोनों में से कोई सा भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इस योजना के तहत लगभग 6 लाख तक का लोन आप को मिल जाता है
  • यदि आप 3 kw का सोनल पेनल लगवाते है तो आप को 10% आप को देना होगा और 90 %तक का आप को लोन मिल जाता है
  • अगर आप 3 kw -10kwका सोनल पेनल लगवाते है तो आप को 20 % आप के पास से देना होगा और 80% तक का आप को लोन मिल जाता है
  • आप इस लोन को 10 साल तक ले सकते है आप 10 साल तक इस लोन को EMI से भर सकते है अगर आप चाहे तो इस लोन को टाइम से पहले भी pay कर सकते है
  • हम आप को बताना चाहेगे की बैंक की तरफ से ये लोन सीधे Vendor तक पहुचाया जायेगा जिस vendor को आप ने सोनल पेनल कनेक्शन के लिए चुना था
  • इस लोन को आप दो तरीके से ले सकते है पहला आप जिस बैंक से आप को लेना है उसकी ब्रांच पर विजिट करना है वह पर आप को सोलर का फॉर्म मिल जायेगा उसे फिल्ड करके सबमिट करेगे तो आप को लोन मिल जायेगा
  • दूसरा तरीका यह हैकि आप इस लोन का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करसकते है ये लोन आप किसी भी बैंक से ले सकते है जिसकी लिस्ट आप को पोर्टल पर मिल जायेगी

Conclution : आप को हमने बताया की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप किस प्रकार लाभ ले सकते है और आप सोनल पेनल किस प्रकार लगा सकते है और आप इस योजना के तहत आप लोन किस प्रकार मिल रहा है सारी जानकारी हमने आप को प्राप्त करवाई है आशा है हमारी जानकारी आप को लाभदायक लगी है धन्यवाद

FAQ :

Q : 1. Who is eligible for PM Surya Ghar Yojana?

मध्यमवर्ग के सभी लोग इस योजना के लिये पात्रता रखते है

Leave a Comment