What are the Benefits of Jan Dhan Account : आज के आर्टिकल में हम एक इसी योजना के बारे में बता ने वाले है जिसमें आप को 10000रु की राशी मिल सकती है वह भी बिलकुल फ्री में और इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जन-धन योजना 2024 है इस योजना में बैक सभी को 10000रु देने वाली है यह राशी आपको कैसे मिलेगी और कब तक मिलेगी इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हो और यह राशी किस किस को मिलेगी और इस योजना का आवेदन कैसे कर सकते है इस योजना की पात्रता क्या होगी यह सब जानकारी आप को इस आर्टिकल में मिल जाएगी इस आर्टिकल को पूरा पड़
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
आर्टिकल का नाम | What are the Benefits of Jan Dhan Account |
लाभार्ती | गरीब वर्ग के लोग |
अधिकृत पोर्टल | /www.india.gov.in |
यह भी पडे | How is the Pension Calculated in Atal Pension Yojana |
What are the Benefits of Jan Dhan Account
- इस योजना में आपको काफी फायदा मिलता है
- जन धन खाते में आपको किसी प्रकार कोई शुल्क नही लगता है
- अगर आप चाहो तो आप आपको 10000/- कि राशी भी मिलती है पर आपको यह राशी वापिश करना होंगा
- पर आपके खाते में 6 महिने में अच्छा लेन देन होना चाहिये फिर आपको 10000/- कि राशी मिल जायेंगी
- जन धन खाते में आपको लेन देन कि सभी सुविधा मिल जाती है
प्रधानमंत्री जन -धन योजना क्या है
What are the Benefits of Jan Dhan Account : प्रधानमंत्री जन-धन योजना 15 अगस्त 2014 में शुरू हुई थी इस योजना को प्रधानमंत्री ने लाल किले से इस योजना को गोशीत किया था और फिर 28 अगस्त 2014 को इस योजना को पुरे भारत में लागु किया था और योजना के लागु करने के बाद एक हप्ते में ही 250 करोड़ अधिक खाते खोले जा चुके थे पुरे भारत में और इस रिकोड़ को गिरी वड बुक रिकोड़ में दज की था प्रधानमंत्री जन-धन एक अकाऊड है बैक आप को 10 हजार रुपेए क्यो दे रही है क्योंकि सरकार ने सभी जन-धन खाताधारक को जन-धन जन-धन फैशिलीटी दी है इस को कहते है ओवर डाफ फैशिलीटी इस ओवर डाफ फैशिलीटी के तहद आप बैक से 10 हजार रुपेए ले सकते है आप को जरूरत पर ने पर
प्रधानमंत्री जन -धन योजना पात्रता
- इस योजना का लाभ कोन कोन ले सकते है
- इस योजना का लाभ वही ले सकते है जिसका प्रधानमंत्री जन-धन खाते खुला हो और उस में जीरो बैलेंस हो और उस ने 6 महीने के अंदर लेन देन किए हो
- इस योजना की फैशिलीटी परिवार एक ही सदस्य को मिल सकती है अगर पति और पत्नी का दोनों का जन धन खाता है तो इस परिस्तिथि में बैक की तरफ़ से एक को ही राशी मिलेगी
- खातेदार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप को ओवर डाफ फैशिलीटी बैक की तरफ से मिलेगी
- यह खाता चालू होना चाहिए और उसी के साथ ही जन धन खाते में जीरो बैलेंस होना चाहिए
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में बात कि है प्रधान मंत्री जन धन योजना आपके लिये काफी फायदेमंद है जन धन खाता खोलने पर आपको 10000/- तक कि राशी मिलती है जन धन खाता आप 0 रुपेय पर भी खुलवा सकते हो जन धन खाते में आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नही लगता है
FAQ :
Q : 1. What are the Benefits of Jan Dhan account?
Ans : जन धन खाते में आपको बहुत से फायदे मिलते है अगर आप जन धन खाता खुलते हो तो आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लगता है और आपको 10000/- रुपेय तक कि राशी भी आपको जन धन खाते में मिल सकती है
Q : 2 Who is eligible for Jan Dhan account?
Ans : जन धन खाता कोई भी खुलवा सकता है पर आपकी आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिये
Q : 3 What are the facilities of Jan Dhan Yojana?
जन धन योजना में बँक खाते से जुडी आपको सभी प्रकार कि सुविधा मिलती है