How is the pension calculated in Atal Pension Yojana : साथियों आज हम आप को एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने वाले है जिसमे आवेदन करके आप अपना बुढ़ाप सुरक्षित कर सकते है और यदि आप भी इस योजना में लाभार्थी बनने में रूचि रखते है तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताएगे जो बेहद लाभदायक साबित होगी आप के लिए और आप के परिवार के लिए
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
आर्टिकल का नाम | How is the Pension Calculated in Atal Pension Yojana |
पोर्टल | www.india.gov.in |
यह भी पड़े | किसान सम्मान निधि योजना लाभ कैसे मिलेंगा l |
How is the Pension Calculated in Atal Pension Yojana
How is the pension calculated in Atal Pension Yojana : सबसे पहले आप को हम इस योजना का नाम बताना चाहेगे इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है यह योजना एक सरकारी पेंशन योजना है जिसमे निवेश कर आप अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते है इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य लोगो को आर्थिक स्थिती को सुधारना और बुढ़ापे में किसी पर निर्भर नही रहना ही इस योजना का उद्देश्य है
अटल पेंशन योजना
How is the pension calculated in Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना में भाग लेने के लिए आप को सबसे पहले इस योजना में आप को आवेदन करना होगा आप को इस योजना में भाग लेते है थोडा थोडा धन इस योजना में निवेश करना होगा उसके बाद एक निश्चित आयु के बाद आप को पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाएगी अटल पेंशन योजना में आप को धन लाभ मिलता है जो आप के लिए फायदेमंद है
अटल पेंशन योजना पात्रता
- इस योजना में असंगठित सस्थान में काम करने वाले गरीब वंचित मजदूरों श्रमिको ध्यान में रख कर शुरू किया गया है
- इस योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को 60 साल के बाद हर माह पेंशन देने का वादा करते है और उनको हर माह पेंशन मिलती है
- इस योजना में भाग लेने की आयु 18 से 40 की होनी चाहिए
अटल पेंशन योजना लाभ
- सरकार इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र होने तक प्रति माह पैसे मिलते है
- इस योजना में धन लाभ 1000 -5000 हजार तक पेंशन मिलती है पेंशन की रकम आप के निवेश पर निर्भर करती है जैसा पेंशन आप चाहेगे आप को उसी हिसाब से निवेश करना होगा
- निवेश आप की उम्र पर निर्भर करता है आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेगे पैसे भी उतने ही कम भरने होगे
- यदि आप एक हजार रू प्रति महीने के इस्किम को चुना है और आप ये निवेश आप 18 साल की उम्र में करते है तो आप को प्रति महीने 42 रुपए जमा करने होगे
- अगर आप 28 साल की आयु में निवेश करते है तो आप को प्रति माह 97 रुपए देने होगे और 38 की आयु में आप को देने होगे 240 रुपए
- आप निवेश की रकम कभी भी जमा कर सकते है एक महीने या तिन महीने में भी जमा कर सकते है
- आप को हर महीने पेंशन मिलती है यदि आप की म्रत्यु हो जाती है तो पेंशन का पैसा आप के परिवार को मिलता है
- मन लीजिए लाभार्थी की पति और पत्नी दोनों की म्रत्यु हो जाती है तो इस स्थिथि में नोम्नी को 1,70000 से 8,50 ,000 तक की राशी मिलती है
अटक पेंशन अकाउंट
इस आकाउंट को खोलने के लिए आप का किसी बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए देश के सभी सरकारी और गेर सरकारी बैंको में अटल पेंशन अकाउंट खोलने की सुविधा होती है apy अकाउंट कोलने के लिए आप को बैंक से apy अकाउंट फॉर्म लेना है उसे भरना है उस फॉर्म में 3 जानकारी मागी जायेगी बैंक सेविंग अकाउंट डिटेल्स ,पर्सनल डिटेल ,पेंशन डिटेल आप को निवेस का समय भी चुनना होताहै
Conclution : आप को हमने बताया की किस प्रकार अटल पेंशन योजना में लाभ ले सकते है और आप को कितना लाभ मिलता है अदि जानकारी हमने आप को दी है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी है धन्यवाद
FAQ :
Q : 1. अटल पेंशन योजना में कितना ब्याज मिलता है?
Ans : अटल पेंशन योजना में आपको 6% ब्याज मिलता है