नमस्कार दोस्तों आज हम Samagra Khasra eKYC के बारे में बात करने वाले है samagra id se khasra link करने के लिए आपको यहा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है साथ ही साथ Khasra ekyc लिंक करने में आ रही समस्या के बारे में बताने वाले है Samagra id se Khasra Link करने में अधिकतम 4 समस्या का सामना करना पड़ रहा है ll जिसमे से प्रमुख है समग्र खसरा लिंक करने में खसरा नंबर का न मिलना जबकि भू अभिलेख में खसरा दर्ज होना ll और भी समस्या आपको खसरा समग्र आईडी लिंक करने में आ रही है सभी समस्या का आपको समाधान बताने वाले है इसलिए अर्टिकल में अंत तक बने रहे ll
Khasra Samagra Link में आने वाली समस्या ?
- समग्र खसरा लिंक करने में खसरा नंबर का न मिलना जबकि भू अभिलेख में खसरा दर्ज होना ll
- आपकी भूमि की जानकारी में उपलब्ध आधार व समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए आधार समान नहीं पाए गए ll
- एक से अधिक खातेदार का नाम एक साथ होना मतलब हिस्सा प्रथक – प्रथक नहीं होना ll
- एमपी किसान एप के माध्यम से खसरा समग्र आधार रिक्वेस्ट पटवारी के पास अप्रूवल के लिए नहीं पहचानना
समग्र खसरा लिंक करने में खसरा नंबर का न मिलना जबकि भू अभिलेख में खसरा दर्ज होना ll
समग्र खसरा लिंक करने में खसरा नंबर का न मिलना जबकि भू अभिलेख में खसरा दर्ज होना इसका मतलब है की एमपी भुलेख पर तो आपका खसरा लिंक है यहा से आप अपना आधार खसरा लिंक कर पा रहे हो लेकिन जब आप समग्र पर खसरा नंबर नहीं मिल रहा है तो यहा आपको एक बात का ध्यान रखना है यहा आपको खसरा नंबर क्रम से नहीं मिलता है यहा खसरा नंबरो को इंग्लिश डीसनरी के अनुसार क्रम से जमाया गया है यहा आपको अल्फ़ाबेटो के क्रम के अनुसार खसरा क्रमांक को जमाया गया है तो यहा आपको एक लाइन में खसरा अंक नहीं मिलेंगे यहा आपको अल्फ़ाबेटीक क्रम के अनुसार खसरा नंबर को खोजना है क्युकी यह समग्र कई बारखसरा नंबर नहीं धुंद पाने के कारण भी आ रही है तो अच्छे से खसरा नंबर खोजे आपको खसरा नंबर मिल जायेंगा
आपकी भूमि की जानकारी में उपलब्ध आधार व समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए आधार समान नहीं पाए गए ll
दूसरी जो समस्या आपको देखने मिल रही है आपकी भूमि की जानकारी में उपलब्ध आधार व समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए आधार समान नहीं पाए गए यह समस्या आपको तक देखने मिलती है जब आपके 2 या 2 से अधिक आधार कार्ड में एक ही मोबाइल नंबर दर्ज होता है तो उस कर्ण भी यह समस्या आती है सबसे पहले आपको यह देखना है की आपका मोबाइल नंबर किसी अन्य सदस्य के आधार कार्ड में लिंक ना हो
Samagra Khasra eKYC कैसे करे
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर आना है CLICK HERE
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको eKYC पर क्लिक करना है
- यहा आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है निचे कैप्चा फिल करना है और खोजे पर क्लिक करना है
- यहा आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी आयेंगा ओटीपी भेंजे पर क्लिक करना है
- ओटीपी आयेंगा ओटीपी दर्ज करना है और सुरक्षित करे पर क्लिक करना है
- नया पैज खुलेंगा यहा आपको समग्र आईडी , नाम , लिंग और पता देखने मिलेंगा
- यहा आपको निचे देखने मिलेंगा क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है विकल्प देखने मिलेंगा
- यहा आपको हां करना है
- यहा आपको एड्रेस फिल करना निचे कैप्चा भरना है और आगे बढाए पर क्लिक करना है
- यहा आपको अपने नाम पर टिक करना निचे आपको अपना नाम चेक करना है निचे कैप्चा भरना है और आगे बड़ा देना है
- यहा आपको आधार नंबर दर्ज करना है यहा आपको ओटीपी या बायोमेट्रिक से वेरीफाई करना है
- अगर आप ओटीपी से वेरीफाई करना चाहते हो तो आपके नम्बर पर एक ओटोपी आयेंगा स्वीकार करें पर क्लिक करना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको समग्र से जुडी सभी जानकारी खुल जायेंगी
- यहा आपको में आपना नाम , जन्मतिथि , एंव लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता / चाहती हु मेने अपनी ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है पर टिक करना है
- निचे आपको स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे पर क्लिक करना है
- आपका अनुरोध स्वीकार हो जायेंगा
Samagra Khasra eKYC Document
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- खसरा पावती
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
Samagra Khasra eKYC Status कैसे पता करें
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर आना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- ई-केवायसी की स्थिति जाने का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
- यहा आपको समग्र आईडी दर्ज करना है निचे कैप्चा भरना है और खोजे पर क्लिक करना है
- आपको Samagra Khasra eKYC Status देखने मिल जायेंगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको बताया की समग्र आईडी को खसरे से लिंक कैसे करते हो स्टेप बाय स्टेप आपको यहा जानकारी देखने मिल जाती है साथ ही साथ आपको यहा समग्र खसरा लिंक करने में आने वाली समस्या का समाधान बताया गया है Samagra Khasra eKYC Status कैसे देखे और Samagra Khasra eKYC Document के बारे में भी आपको जानकारी बताई गयी है
FAQ :
1. Samagra Khasra eKYC Document
समग्र आईडी से खसरा लिंक करने के लिए आपको आधार कार्ड , मोबाइल नंबर , खसरा पावती , समग्र आईडी की आवश्यकता होंगी
2. Samagra Khasra eKYC कैसे करे
समग्र खसरा लिंक करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर आना होंगा यहा आपको समग्र eKYC का विकल्प देखने मिल जायेंगा यहा से आप खसरा eKYC कर सकते हो