PVC Aadhar Online Order

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों इस आर्टिकल में हम देखेंगे की पीविसी आधार कार्ड हमे कैसे आर्डर करना है पिवीसी आधार कार्ड हमारे पते पर पोस्ट ऑफिस के जरिये हमारे घर आता है इस आधार में आपको सरकार ने सुरक्षा सम्बंधित सुविधा को बडाया है यह जो आधार कार्ड है काफी अच्छा है पिवीसी आधार को आप मात्र 50/- रुपए में घर बैठे मंगवा सकते हो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेंगी स्टेप – स्टेप आर्टिकल को पूरा पड़े और घर बैठे पिवीसी आधार कार्ड मंगाए

स्टेप :-1

  • आप सभी को आधार की अधिकृत साईट www.uidai.gov.in पर आना है
  • जैसे ही आप इस पोर्टल पर आयेंगे आपके सामने होम पैज देखने मिलेंगा
  • यह आपको आधार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेंगी
  • यह आपको MY Aadhar का विकल्प देखने मिलेंगा यह आपको Order आधार PVC का एक विकल्प देखने मिलेंगा क्लिक कर देना है

स्टेप :-2

  • आप एक नये पैज पर पहुच जाओंगे
  • यह आपको लॉग इन का एक पैज दिखेंगा लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • आपके सामने एक नया पैज खुल कर आ जायेंगा आपको यह अपना 12 अंको का आधार नंबर इंटर करना होंगा
  • निचे जो कैप्चा दिखाया गया है उसे फिल कर लेना है
  • और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है आपके पंजीकृत नंबर पर आपको ओटीपी मिलेंगा
  • ओटीपी आपको यह दर्ज करना है

स्टेप :- 3

  • ओटीपी दर्ज होते ही आप आधार से डेसबोर्ड में लॉग इन हो जाओंगे
  • यह से आप आधार की काफी सेवाओ को उपयोग कर सकते हो
  • जैसे अपग आपको आधार को कुछ भी अपडेट करना है
  • पिवीसी आधार मंगाने के लिए आपको Order Aadhar PVC Card का एक विकल्प देखने मिल जाता है क्लिक कर देना है
  • आप एक नये पैज पर पहुच जाते हो आपको यह PVC Aadhar की फोटो देखने मिल जाती है
  • यह आपको बताया जाता है की आर्डर करने के लिए आपको 50/- रुपए लगेंगे
  • निचे की तरफ आपको डिटेल्स दिखाया जाता है आपको यह next का बटन दिख जायेंगा क्लिक कर देना है
  • अगले पैज में आपको Make Payment का एक विकल्प मिल जायेंगा क्लिक कर देना है
  • आपके सामने पेमेंट मेथड खुल जाता है जिसमे हमे 50/- रुपीस का पेमेंट करना होता है

स्टेप :- 4

  • पेमेंट होते ही आपके सामने Acknowledgement Slip Download का विकल्प आ जाता है स्लिप को डाउनलोड कर लेना है
  • यह पे हमारा पिवीसी आधार अब अप्लाई हो चूका है 15 दिनों के अन्दर हमारा आधार कार्ड हमारे पते पर पोस्ट कर दिया जायेंगा
  • हमे एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जाती है
  • Aadhar Dashboard में आप स्टेटस चैक कर सकते हो
  • तो कुछ इस तरीके से आप पिवीसी आधार घर बैठे मंगवा सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment