PM Surya Ghar Yojna 2024 Online Apply : सरकार ने कुछ समय पहले ही एक योजना लोंच की है जिसका नाम पीएम सूर्य घर योजना है आज के इस ब्लॉग मे हम आप को बतायेगे की ये योजना क्या है इस योजना का लाभ आप केसे ले सकते है और योजना का उद्देश्य क्या है और आवेदन केने के लिए कोण से दस्तावेजो की आवश्यकता हो गी और आप आवेदन कैसे कर सकते है सब आप को हम बतायेगे
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | PM Surya Ghar Yojna 2024 Online Apply |
आवेदन लिंक | Click Here |
अधिक्रत पोर्टल | pmsuryaghar.gov.in |
यह भी पढ़े | Click Here |
What About PM Surya Ghar yojna :
तो हम आप को बतायेगे की सूर्य घर योजना क्या है तो 22 जनवरी के बाद में प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी की लगभग एक करोड़ परिवारों को मुफ्त में अपने घर के उपर सोनल पेनल लगवाये जायेगे जिससे आप का बिजली बिल लगभग शून्य हो जायेगा और आप के घरो में जो सोनल पेनल लगेगा उसके सरकार आप को सब्सीडी दे गी मतलब सरकार आप को बिलकुल फ्री में अपने घर पर सोनल पेनल लगवाये जायेगे और आप को सरकार की तरफ से सब्सीडी भी देगी
Surya Ghar Muft Bijli Yojna :
आप के घर में जितने यूनिट बिजली खर्च होता है उतने किलो वाट का आप सोनल पेनल लगवा सकते है और उसके हिसाब से आप को सब्सीडी मिलेगी
- यदि आप के घर में 0-150 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो आप 1-2किलो वाट का सोनल पेनल लगवा सकते है औरआप को Rs30000/- to Rs 60000/- तक की सब्सीडी मिलती है
- यदि आप के घर में 150-300 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो आप 2-3किलो वाट को सोनल पेनल लगवा सकते है औरआप को Rs 60000/- to Rs 78,000/- तक की सब्सीडी मिलती है
- यदि आप के घर में 300या ज्यादा यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो आप Above 3 किलो वाट को सोनल पेनल लगवा सकते है और आप को 78000/- तक की सब्सीडी मिलती है
आप बिजली खर्च करते हो | आप किलो वाट का सोनल पेनल लगवा सकते हो | आप को सब्सीडी दी जाएगी |
0-150 | 1-2KW | Rs30000/- to Rs 60000/- |
150-300 | 2-3KW | Rs 60000/- to Rs 78,000/- |
^300 | Above 3 KW | 78000/- |
Surya Ghar Yojna Benefits :
- पीएम सूर्य घर योजना में अगर आप आवेदन करते हो तो आप को सबसे पहले आप के घर की छत पर सोनल पेनल लगता है
- जब आप के घर में सोनल पेनल लग जाता है तो आप के घर का बिजली का बिल काफी कम हो जायेगा जो आप के लिए फायदेमंद है
- और आप को सोनल पेनल लगाने के पैसे नही देने पड़ेगे पर जब आप सोनल पेनल लगवाते हो तब आप को पैसे देने पड़ेगे फिर बाद में
- आप के खाते मे सब्सीडी के माध्यम से आप को मिल जायगे मतलब आप को बिलकुल फ्री में आप के घर में सोनल पेनल लगाये जायेगे
- पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत बहोत सारे भारतीय जनता को फायदा मिला है
- जिन लोगो की आर्थिक स्थति ठीक नही है उनके लिए ये योजना बहोत आच्छी है जल्द से जल्द आप आवेदन करे
conculusion आप को हमने इस ब्लॉग में बताया की पीएम सूर्य घर योजना क्या है , पीएम सूर्य घर योजना का लाभ आप किस प्रकार ले सकते हो ,हमने बताया की आप के घर जितनी बिजली खर्च होगी उस हिसाब से आप सोलर लगवा सकते हो ओर उसी की हिसाब से आप को सब्सीडी भी मिलेगी
FAQ :
Q : 1. प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
प्रधान मंत्री फ्री सोलर पैनल योजना में आपके घरो पर सोलर पेनल लगाये जाते है जिसके तहत आपको सबसिडी मिलती है