RTE एडमिशन प्रारंभ ll RTE MP Admission 2024-25 Online Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RTE MP Admission 2024-25 Online Date : दोस्तों आज हम RTE Admission निशुल्क अभियान के बारे में बात करने वाले है अगर आपके बच्चे 3 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है तो आप भी उन्हें Private School में नि:शुल्क शिक्षा दिला सकते है RTE के तहत एडमिशन लेने के लिए सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले है RTE के अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश 2024 – 2025 निशुल्क शिक्षा के तहत बनाये गये नियम 26 मार्च 2011 के तरह कमजोर वर्ग के बच्चे को नि:शुल्क शिक्षा दी जानी है RTE में 25% सीटो पर कमजोर वर्ग के बच्चो को नि:शुल्क दी जायेंगी

योजना का नाम RTE ( Right to Education )
आवेदन लिंकClick Here
लाभकमजोर वर्ग के बच्चो को
सिलाई मशीन योजना आवेदन फॉर्मClick Here

RTE MP Admission 2024-25 Online Date

RTE MP Admission 2024-25 Online Date अगर आप भी RTE ( Right to Education ) एडमिशन का इन्तेजार कर रहे है तो आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है RTE प्रवेश 2024 – 2025 अब प्रारम्भ होने वाले है आवेदन करने के तिथि आ गयी है 23 फरवरी 2024 से 03 मार्च 2024 तक आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे जिस पालको के पासदस्तावेज नहीं है जल्द से जल्द बना लेवे

तो दोस्तों बच्चो का RTE के लिए Admission किस कक्षा में होंगा और उनकी आयु कितनी होंगी अगर किस वर्ग के लोग RTE ( Right to Education ) का लाभ ले सकते है तो इसमें कमजोर वर्ग के श्रेणी में आने वाले लोग हीआवेदन कर सकते है अनुसूचित जाती (SC) , अनिसुचित जनजाति (ST) , वंचित समूह , पिछड़ा वर्ग (OBC)

कक्षा आयु
नर्सरी03 वर्ष से 05 वर्ष तक
KG – 103 वर्ष से 05 वर्ष तक
KG – 203 वर्ष से 05 वर्ष तक
1st Class07 वर्ष से 07 वर्ष तक

RTE MP Admission 2024-25 Eligibility

  • बच्चा अगर अनुसूचित जाती (SC) , अनिसुचित जनजाति (ST) ,से है तो जाती प्रमाण पत्र और राशन कार्ड होना चाहिए
  • वंचित समूह , पिछड़ा वर्ग (OBC) बच्चो के लिए राशन कार्ड / अंत्योदय कार्ड होना चाहिए
  • नि : शक्त बच्चो के लिए मेडिकल बोर्ड जारी प्रमाण पत्र होना चाहिए

RTE Admission 2024 – 2025 Document

RTE MP Admission 2024-25 Online Date : RTE ( Right to Education ) में प्रवेश के लिए सबसे जरुरी होते है दस्तावेज जो आपके पास होने ही चाहिए एडमिशन प्रारम्भ होने से पहले आप अपने सभी दस्तावेज बना के रख सकते हो अगर आपके दस्तावेज कम्पलीट नहीं है तो आपके बच्चे का RTE में नाम होने बावजूद भी एडमिशन होने में काफी समस्या होती है अगर आपने अभी तक दस्तावेज नहीं बनाये है तो निचे दिए गयी सभी दस्तावेज जल्द से जल्द बना ले

  • जन्मप्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र (डिजिटल)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड

RTE Admission 2024 – 2025 Document Category Wise

आवश्यक दस्तावेज OBC / Gen के लिएआवश्यक दस्तावेज ST / SC के लिए
1. बच्चे का आधार कार्ड बच्चे का आधार कार्ड
2.माता पिता का आधार कार्डमाता पिता का आधार कार्ड
3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रबच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
4.बच्चे की समग्र आईडीबच्चे की समग्र आईडी
5.BPL राशन कार्ड BPL राशन कार्ड या डिजिटल जाती प्रमाण पत्र
6.आय प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र
7.मूल निवासी प्रमाण पत्रमूल निवासी प्रमाण पत्र
8.जाति प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र

RTE Admission 2024 – 2025 Area

RTE ( Right to Education ) में प्रवेश हेतु स्कूल कितने दूर होना चाहिए आप सिर्फ अपने आस पास के प्राइवेट स्कूल में ही एडमिशन ले सकते हो जैसे वार्ड नंबर के अनुसार वार्ड 1 का बच्चा वार्ड 1 में ही प्रवेश लेंगे वार्ड 5 का बच्चा वार्ड 1 में प्रवेश नहीं ले सकता है मार्च में रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्टार्ट होने वाले है आपको सभी दस्तावेज तेयार रखना है जिससे आपको आवेदन में कोई समस्या नहीं हो रजिस्ट्रेशन फॉर्म आप खुद से ऑनलाइन से भी भर सकते हो या अपने किसी नजदीकी CSC सेण्टर से भी आवेदन कर सकोंगे रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होते ही हम आपको RTE ( Right to Education ) एडमिशन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो बतायेंगे

Conclution : इस अर्टिकल में RTE ( Right to Education ) एडमिशन के बारे में बात की है जिससे हमने आपको आवेदन प्रारंभ होने की सुचना और प्रारम्भ तिथि बताई है साथ ही साथ आवश्यक दस्तावेजो की लिस्ट भी बताई गयी है अगर आपने अभी तक दस्तावेज नहीं बनाये है तो जल्द से जल्स बना लीजिये

FAQ :

1. आरटीई एमपी के लिए आवेदन कैसे करें?

आरटीई एमपी आवेदन करने के लिए आपको rteportal.mp.gov.in पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आवेदन कर सकते हो 13 मार्च 2024 से आप आवेदन कर सकते हो

2.RTE Admission Start Date 2024-25 MP

13 मार्च 2024 से आप आवेदन कर सकते है rteportal.mp.gov.in ओपन कर
दिया जायेंगा रजिस्ट्रेशन के लिए

Leave a Comment