What are the Rules for RTE MP Admission : आज हम आपको RTE के बारे में बताने वाले RTE से जुडी पूरी जन,जानकारी आपको इस अर्टिकल में देखने मिलेंगी यहा हम आपपको बताने वाले है कैसे आप आवेदन कर सकते हो और आवेदन करने से पहले आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है आपको आवेदन करने समय कोनसे दस्तावेजो की आवश्यकता होंगी RTE में प्रवेश लेने के लोए आपके बच्चे की आयु कितनी होनी चाहिए RTE में फॉर्म भरने की डेरेक्ट लिंक भी आपको यहा मिलेंगी RTE में कोनसी कोनसी श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते है यह भी आपको बताने वाले है पूरी जानकारी आपको यहा मिलेंगी अर्टिकल को अंत तक पड़ें
योजना का नाम | RTE (Right To Education) |
पंजीयन प्रारंभ | 23/02/2024 |
पंजीयन अंतिम तिथी | 03/03/2024 |
फॉर्म सत्यापन तिथी | 24/02/2024 – 05/03/2024 |
लोटरी – आवंटन सूचना | 07/03/2024 |
स्कूल में उपस्थिती | 11/03/2024 – 19/03/2024 |
दुसरा चरण | 21/03/2024 |
स्कूल का चयण | 22/03/2024 – 26/03/2024 |
लोटरी – आवंटन सूचना | 28/03/2024 |
स्कूल में उपस्थिती | 30/03/2024 – 05/04/2024 |
आवेदन लिंक | Cick Here |
अधिकृत पोर्टल | rteportal.mp.gov.in |
What are the Rules for RTE MP Admission
- आवेदक वंचित समूह का होना चाहिये
- पिछडा वर्ग OBC
- अनुसूचित जाति SC
- अनुसूचित जनजाति ST
आवेदन कब शुरू होंगे
अगर आप भी RTE के तहत अपने बच्चे को फ्री में PRivate स्कूल में पड़ना चाहते हो तो आप को बता दे की RTE के तहत आवेदन शुरू हो गये है RTE के तहत आवेदन 23 फरवरी से शुरू हो गये है RTE में सुचना जारी कर दी है RTE में आवेदन करने पर आपके बच्चे को फ्री Private स्कूल में पडाया जाता है जिसमे आपको स्कूल की सभी सुविधा जी जाती है
आवेदन कब तक चलेंगे
23 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू हो गये है जिसकी अंतिम तिथि है 03 मार्च 2024 , 03 मार्च 2024 से पहले आपको आवेदन करना होंगा RTE पोर्टल पर आवेदन करने की लिंक जारी कर दी गयी है RTE द्वारा जारी सुचना में आपको देखने मिलेंगा
RTE में सबसे पहले आपको फॉर्म भरना है फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म सत्यापन करना होंगा सत्यापन का मतलब है आपको सभी दस्तावेजो को फोटोकॉपी करके सत्यापन करता के पास जमा करना है आपके मन में होंगा की सत्यापन कोन करेंगा और कहा करेंगा तो हम आपको बता दे की सत्यापन करना आपके शेत्र के कोई ऑफिसर होंगे जो आपके ही गाव शहर में किसी केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन करते है यहा आपको सभी दस्तावेजो को क्रम से जमा कर इनके पास जमा करना होंगा यह काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है अगर आपने दस्तावेज सत्यापन नहीं कराए तो आपका फॉर्म भरना व्यर्थ जायेंगा आपके बच्चे का नाम किसी स्कूल में नहीं आयेंगा तो जैसेही आप फॉर्म भर ले आपको अपने दस्तावेजो को सत्यापन कर लेना है और कोन कोन से दस्तावेज आपको लगेंगे इस अर्टिकल में आपको हमने बताया है
स्कूल लोटरी में नाम कब आयेंगा
आपका आवेदन होने के बाद आपको सत्यापन करना है और फिर आपके दस्तावेज भी सत्यापन हो जाते है फिर 7 मार्च 2024 को आपके सुचना कर दी जायेंगी की आपके बच्चे का नाम किसी स्कूल में लगा या नहीं आपको SMS के माध्यम से सुचना बताई जायेंगी की आपके बच्चे का नाम किस स्कूल में आया है और अगर आपको SMS नहीं आता हो आपको अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाना है वहा आप चैक करवा सकते हो
स्कूल में प्रवेश कैसे लेंगे
आवेदन करने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन करना है दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको SMS द्वारा सुचना दी जायेंगी उसके बाद आपको स्कूल में प्रवेश मिलेंगा 11 मार्च से 19 मार्च 2024 तक आपको स्कूल में उपस्थित होना है आपको यहा समय अवधि बताई है इस समय अवधि में आपको स्कूल में प्रवेश लेना होंगा तो कुछ इस तरह से आपके बच्चे को प्रवेश मिल जाता है और फ्री में अपने बच्चे को Private School में पड़ा सकते हो
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपपको बताया की कैसे आप RTE के तहत आपको प्रवेश मिलता है यहा हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है की कैसे आपको RTE के तहत प्रवेश मिलेंगा यहा आपको बताया है आवेदन कब शुरू होंगे , आवेदन कब तक चलेंगे , स्कूल लोटरी में नाम कब आयेंगा , स्कूल में प्रवेश कैसे लेंगे
FAQ
Q : 1. What are the rules for RTE MP admission
RTE में प्रवेश के लिये लिये आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे आवेदक वंचित समूह का होना चाहिये ST , SC , OBC का होना चाहिये