ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र 2024 – 2025 रजिस्ट्रेशन करें – MP E – Uparjan Portal ID Registration Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP E – Uparjan Portal ID Registration Online : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी गेहू , चना , मसूर के ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते है यानी ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र अपने सेण्टर पर प्रारम्भ करना चाहते हो ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कैसे कर सकते हो अगर आपके पास CSC Center या MPonline या Lok Seva Kendra है तो आप ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से कर सकते हो स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाले है

यह भी पड़े : /samagra-khasra-ekyc-2024/

MP E – Uparjan Portal ID Registration Online

  • सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है mpeuparjan.nic.in
  • आपको यहा कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको अन्य उपयोगकर्ता का विकल्प देखने मिलेंगा
  • यहा पंजीयन केंद्र कियोस्क के लिए पंजीयन (रबी 2024) पर क्लिक करना है
  • यहा आपको दो विकल्प देखने मिलेंगा यहा आपको कियोस्क पंजीयन निर्धारण और कियोस्क पंजीयन हेतु निर्धारण
  • यहा आपको आपको कियोस्क पंजीयन निर्धारण करना है
  • आपको यहा कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
  • यहा आपको नया रजिस्ट्रेशन करना है अगर आपने 2023 में पंजीकृत किया है आप आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की सहायता से जानकारी प्राप्त कर सकते हो
  • नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दी गयी सभी जानकारी को भरना है

Step : 3

  • यहा आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है तहसील सेलेक्ट करना है और और अपना गाँव सेलेक्ट करना है

Step : 4

  • यहा आपको प्रबंधन की जानकारी दर्ज करना है
  • यहा आपको पहले संस्था सेलेक्ट करना है यहा आपको लोक सेवा केंद्र , एमपी ऑनलाइन कियोस्क , कॉमन सर्विस सेंटर , साइबर केफे , ग्राम पंचायत/जनपत/तहसील कार्यालय सुविधा केंद्र विकल्प मिलेंगे
  • यहा आपके पास जो भी हो सेलेक्ट करना है
  • यहा आपको CSC आईडी दर्ज करना है
  • संचायक का नाम दर्ज करना है
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें , फिर से आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है
  • मोबाइल नंबर दर्ज करना है , इमेल आईडी दर्ज करना है
  • और आपका पूरा पता डालना है निचे सत्यापन पर टिक करना है
  • यहा आपको Send OTP का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
  • आपने मोबाइल नंबर पर OTP आयेंगा दर्ज करना है और सबमिट कर देना है

Step : 5

  • यहा आपको ऑपरेटर की जानकारी भरनी है
  • ऑपरेटर का नाम : यहा आपको अपनानाम दर्ज करना है
  • ई – मेल आईडी : ईमेल आईडी भरनी है
  • मोबाइल नंबर : मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • आधार नंबर : अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है , एक बार फिर से आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है
  • ऑपरेटर पता : में आपको अपना पूरा पता दर्ज करना है
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है ऑपरेटर के मोबाइल पर OTP सेंड हो जायेंगा OTP दर्ज करना है
  • संस्था प्रकार में जो भी आप दर्ज करते हो उसका प्रमाण पत्र आपको यहा अपलोड करना है
  • निचे आपको सुरक्षित पर क्लिक करना है
  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेंगी
  • 2 से 3 दिनों में आपकी आईडी चालू हो जाती है

Conclution : इस अर्टिकल में हमने देखा की ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र अपने सेण्टर पर प्रारम्भ करें जिससे आप किसी भी किसान का गेहू , चना , मसूर के ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हो और यहा आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताया गया है साथ ही साथ आपको यहा डेरेक्ट लिंक भी दी गयी है जिससे आप फ्री में अपना ई – उपार्जन पंजीयन केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हो

FAQ :

1. MP e uparjan Portal ID Registration Online Login

पहले आपको e uparjan Portal पर आपको आईडी और पासवर्ड बनाना होंगा जिससे लिए आपको यहा रजिस्ट्रेशन करना होंगा फिर आप लोगिन करके गेहू , चना , मसूर का पंजीयन कर सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment