Ladli Behna Awas Yojana Eligibility : आज हम आप को इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देने वाले है इस योजना अगर आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आ हम आप को लाडली बहनाआवास योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बताने वाले है तो हमारे ब्लॉग से अंत तक बने रहिए
योजना का नाम | लाडली बहना आवास योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | Ladli Behna Awas Yojana Eligibility |
लाभार्थी | महिलाये |
पोर्टल | cmladlibahna.mp.gov.in |
यह भी पढ़े | गाँव की बेटी योजना |
दोस्तों आप सभी ने लाडली बहना आवास योजना में अपना फॉर्म तो भरा ही होगा अगर आप ने लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आप को हम बताना चाहेगे की लाडली बहना आवास योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है
लाडली बहना आवास योजना
Ladli Behna Awas Yojana Eligibility : लाडली बहना आवास योजना में महिलाओ को लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत जिन भी माता बहनों का पक्का मकान या खुद का मकान नही है उन्हें लाभ दिया जायेगा जिन भी महिलाओ के पक्के मकान नही है उन महिलाओ को सरकार धन राशी प्रदान करती है अपना मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार महिलाओ की आर्थिक सहायता कर रही है इस योजना के तहत 1लाख 50 हजार तक की धन राशी महिलाओ को दी जाती है और यह धन राशी महिलाओ को क़िस्त के माध्यम से पहुचाई जाती है इस योजना का उद्देश्य यह है की प्रदेश की हर महिलाओ को अपना पक्का और खुद का मकान होना चाहिए
लाडली बहना आवास योजना रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आप को लाडली बहना आवास योजना के फॉर्म भरना पढ़ता है जिसको आप ग्राम पचायत में जमा करना होगा और ग्फॉर्म की आप को एक रसीद भी दी जाती है
- अब जनपद पचायत में पोर्टल PMAYG.nic .in को लोग इन करेगे और पोर्टल पर ऑप्शन दिया हुए रहेगा की डेटा इंट्री इट ग्राम पचायत जहा पर एड बैनिफिस्रिय लाडली बहना आवास योजना का ऑप्शन होगा वह क्लिक करना होगा
- अब नया पेज खुल कर आ जायेगा वहा ब्लॉग फिल्ड करना होगा लाभार्थी का नाम और आदि जानकारी को फिल्ड करना है
- उसके बाद आप के सामने नया पेज आ जायेगा इस में आप को योजना का नाम, केटगरी ,लिंग ,जाती आदि जानकारी को फिल्ड करना होगा और save पर क्लिक करना है
- और आप को लाडली बहना आवास योजना रजिस्ट्रेशन हो जायेगा यह रजिस्ट्रेशन ग्राम पचायत कार्यालय द्वारा किया जाता है
लाडली बहना आवास योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- family ID
- सदस्य ID
- मोबाईल no
- बैंक खाता डिटेल
- बैंक अकाउंट DBT से लिंक होना चाहिए
लाडली बहना आवास योजना पात्रता
- इस योजना में भाग सिर्फ महिलाए ही ले सकती है यदि आप एक महिला है तो आप आवेदन क़र सकती है
- इस योजना में भाग वे महिलाए ले सकती है जिनकी शादी हो चुकी है ऐसी महिलाओ को लाभ दिया जायेगा
- इस योजना में विधवा महिला तलाकशुदा महिला आदि भाग ले सकती है और इस योजना में लाभार्थी बन सकती
- इस योजना में भाग लेने के लिए महिलाए की आयु 21 साल से 60 साल तक की होनी चाहिए तो ही इस योजना में लाभ ले सकती है
- इस योजना में भाग लेने के लिए आप को सबसे पहले मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है
- इस योजना में भाग लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो तो ही इस योजना में लाभ्र्थी बन सकती है
- इस योजना के लिए पात्र महिलाए वो ही है जिनका खुद का और पक्का मकान नही बना है
Conclution : इस ब्लॉग में हमने आप को बताया की लाडली बहना आवास योजना में आप किस तरह से लाभ ले सकते है इस योजना में रजिस्ट्रेशन प्रकिया क्या है आप को कोन से दस्तावेजो की आवश्यकता है और पात्रता क्या होनी चाहिए सारी जानकारी आप को इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गयी है