How Can I Benefit in Jan Arogya Yojana in Hindi Online : जहा राजस्थान सरकार एक तरफ आयुष्मान कार्ड बना रही है वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना लोन्च कर दी गयी है और हम आप को बतायेगे की ये दोनों योजना एक दुसरे से किस प्रकार अलग है और आप को किस योजना में आवेदन करना चाहिये और कुछ लोग गरीब होते हुए या जो लोग खाद्य शुक्ष में शामिल है वो आयुष्मान कार्ड नही बनवा पाए है वे लोग किस योजना में आवेदन कर पायेगे और जो लोग चिरंजीवी योजना में पहले से जुड़े हुए है उन लोगो का क्या होगा क्युकी योजना बदल गयी है योजना का नाम आ गया है मुख्यमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना इसी के साथ जो लोग चिरंजीवी योजना में शामिल थे उनका क्या होगा तो ये सब जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
यह भी पड़े : ayushman-card-big-update-2024
आयुष्मान कार्ड बनाने में समस्या ?
जो आयुष्मान भारत योजना है जिसका आवेदन आगनवाडी महिलाये कर रही है ये कार्ड उन्ही के बन रहे है जो सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल है जब जनगणना हुई थी तो जिन लोगो को गरीब बताया गया था जनगणना के वक्त उन्ही लोगो के आयुष्मान कार्ड बन रहे है फ्री में तो हम आप को बता दे की कोई ऐसा विकल्प नही जिससे पुरे परिवार का नाम आयुष्मान कार्ड में जुड़वाँ सके हलाकि ये हो सकता है की आप के पुरे परिवार का नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आ रहा हो और आप का नही आ रहा तो आप नाम जुड़वाँ सकते है लेकिन आप के पुरे परिवार का नाम नही है तो आप आयुष्मान कार्ड नही बनवा सकते
जन आरोग्य योजना क्या है ?
तो अब आप के पास दूसरा कोन सा रास्ता है जिससे आप अपने पुरे परिवार का नाम जुडवा सकते है तो इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने नई योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना इस योजना के अंतर्गत जो लोग खाध्य शुक्ष में सामिल है या वे लोग जो पहले से चिरंजीवी योजना में है वे लोग पहले से ही इस योजना में शामिल है
How Can I Benefit in Jan Arogya Yojana in Hindi Online
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आप को 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और इस योजना में वही सब सुविधायें मिलेगी जो चिरंजीवी योजना में मिलनी थी आप ये समझ सकते हो की चिरंजीवी योजना ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना है और जो लोग चिरंजीवी में सामिल थे वो शामिल ही रहे गे
- यदि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने में असमर्थ है या जो लोग गरीब है या खाद्य सुरक्षा में सामिल है तो उनका बिलकुल फ्री में उनका आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है आप का बिलकुल फ्री में आवेदन हो जायेगा
- अब जो लोग 850 रुपए दे कर आवेदन करवा सकते है और जो लोग खाद्य शुक्ष में शामिल नही है और स्वस्थ बीमा लेना चाहते है उन लोगो के लिए 850/- शुल्क रहेगा वे लोग मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 850/- शुल्क दे कर आवेदन कर सकते है तो इस तरीके से सभी लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है
- आप को हम बता दे की चिरंजीव योजना का नाम बदल कर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना रख दिया है और जो लोग चिरंजीवी योजना में सामिल थे वे लोग भी इस योजना में पहले से ही शामिल है आप 850/- शुल्क दे कर आप एक साल की स्वास्थ बिमा ले सकते है
- आप को हम बता दे की चिरंजीवी योजना में जो होस्पिटल थे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी रहेगे और वही बिमा पालिसी रहेगी कोई बदलाव नही किया गया है
Conclution : इस योजना में आपको जन आरोग्य योजना के बारे में बताया है इस अर्टिकल में हमने आपको जन आरोग्य योजना क्या है , जन आरोग्य योजना में आपको क्या लाभ मिलेंगा
FAQ :
Q : 1 जन आरोग्य योजना के लिए कौन पात्र है?
जन आरोग्य योजना में गरीबी रेखा से निचे के लोगो को पात्र किया जायेंगा जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए