कन्या सुमंगला योजना मिलेंगे 25000/- रुपए Kanya Sumangala Yojana Documents in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Kanya Sumangala Yojana Documents in Hindi : सरकर की तरफ से एक योजना की शुरुवात की गयी थी इस योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना है ये योजना लडकियों के लिए है और ये योजना बाल विकाश मंत्रालय की तरफ से शुरू की गयी है इसके अन्तर्गत लाभार्थी को 15000/- रुपए दिया जाता था लेकिन अब इस योजना के अन्दर एक नया अपडेट किया गया है इस योजना में जो धन राशी का लाभ दिया जाता था वो अब वो दुगना कर दिया गया अब 25000/– की राशी दी जा रही है आप इस ब्लॉग में हम बतायेगे की इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा आप आवेदन कैसे कर सकते है और आप को इस योजना का बेनिफिट कब और केसे मिलेगा

योजना का नाम कन्या सुमंगला योजना
अर्टिकल का नाम Kanya Sumangala Yojana Documents in Hindi
लाभ कमजोर वर्ग के लोगो को
आवेदन लिंक Click Here
अधिकृत पोर्टलmksy.up.gov.in/
यह भी पड़ेंRTE Private School में फ्री Admission

Kanya Sumangala Yojana Documents in Hindi

  • बच्ची की फोटो
  • जन्मप्रमाण पत्र
  • माता की पहचान का प्रमाण पत्र
  • पिता की पहचान का प्रमाण पत्र
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • स्टाम्प

Kanya Sumangala Yojana Benefits

सबसे पहले आप को इस योजना के पोर्टल MKSY.UP.GOV.IN पर आ जाना है लेकिन आवेदन देने से पहले हम आप को बताते है की इस योजना का लाभ कब और केसे ले सकते है तो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना में कुल राशी 15000/- की राशी दी जा रही थी वर्ष 2024-2025 पर अब राशी बढ़ा कर 25000/– कर दी गयी है इस योजना को कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है की जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसे लडकियों की शिक्षा और स्वास्थ का पूरा ध्यान रखना होगा और इस योजना का लाभ लगभग 6 श्रेणी में दिया जा रहा है

  • प्रथम श्रेणी में जब लड़की का जन्म होता है तब आप आवेदन करते हो पहले तो आप को 2000/- रुपए की धन राशी दी जाती थी पर अब आप को वर्तमान में 5000/- की राशी दी जाएगी
  • द्वीतीय श्रेणी में जब लड़की का एक वर्ष तक का टिकाकरण पूर्ण होता है तब आप को पहले 1000/– रुपए की धन राशी दी जाती थी पर अब आप को वर्तमान में 2000/– की राशी दी जाएगी
  • तर्तीय श्रेणी में जब लड़की कक्ष -1 में प्रवेश कराते हो तब आप को पहले 2000/- रुपए की धन राशी दी जाती थी पर आप को अब वर्तमान में आप को 3000/- की राशी दी जाएगी
  • चतुर्थ श्रेणी में जब लड़की कक्षा – 6 में प्रवेश करती है तब आप को 2000/- रुपए की धन राशी दी जा रही थी पर अब वर्तमान में आप को 3000/- की राशी दी जाएगी
  • पंचम श्रेणी में जब लड़की कक्षा-9 में प्रवेश करती है तब आप को 3000/- रुपए की धन राशी दी जा रही थी पर अब वर्तमान में आप को 5000/- की राशी दी जाएगी
  • षटम श्रेणी में जब लडकी कक्षा 10वी या 12वी कक्षा में उत्तीर्ण कर 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा या स्त्रातक में प्रवेश करती है तब आप को 5000/- रुपए की धन राशी दी जा रही थी पर अब वर्तमान मे आप 7000/- की राशी दी जायगी
  • आप ने देखा की इस नये सत्र 2024-2025 में आप को कुल 25000/- रुपए की धन राशी मिलेगी
  • अब हम आप को बताते है की इस योजना का लाभ परिवार में कितनी लडकियों को मिलेगा इस योजना में परिवार की दो लड़कियो को लाभ मिलेगा मतलब की एक परिवार में से दो लडकिय आवेदन कर सकती है
  • इस योजना में लड़की का जन्म हो गया है और उसकी आयु लगभग 2-3 साल या उससे ज्यादा भी है हो भी आप आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है जेसे की लड़की जिस भी स्टेज में हो जैसे की लड़की कक्षा -1 में है तब भी आप इस में आवेदन कर सकते हो यह योजना लडकियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गयी है अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हो तो आप जल्द से पोर्टल MKSY.UP.GOV.IN पर जा कर आवेदन करे आशा है आप को इस ब्लॉग से लाभदायक जानकारी मिल गयी होगी

Kanya Sumangala Yojana Registration Process

  • आवेदन करने के लिए आपको mksy.up.gov.in इस पोर्टल पर आना होंगा
  • यहा यहा आपको नागरिक सेवा पोर्टल का एक लिंक देखने मिलेंगा
  • निचे आपको Term and Condition पर टिक करना है और आगे बड़ा देना है
  • आपके सामने नया पैज खुल जायेंगा इस पैज पर आपको आवेदन की सभी जानकारी भरनी है
  • यहा आपको आवेदक का नाम पता माता पिता का नाम सभी जानकारी कपो भरना है आपका आईडी और पासवर्ड बन जायेंगा
  • यहा आपको जो लोगिन पैज दिया गया है यहा आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है ओर लोगिन करना है
  • आपके सामने एक पैज खुलेंगा सभी जानकारी को भरना है
  • निचे आपको बैंक से जुडी जानकारी भरनी है और पासबुक अपलोड करना है
  • आपके रजिस्ट्रेशन हो जायेंगा यहा आपको अब अपनी बालिकाओ की जानकारी अपलोड करना है
  • आपको बच्ची से जुडी सभी जानकारी भरनी है
  • और सबमिट कर देना है आपके बच्चे की आयु की हिसाब से आपको लाभ मिलेंगा
  • यहा आपको एक स्टाम्प पेपर भी अपलोड करना है जैसे पासपोर्ट फोटो , जन्मप्रमाण पत्र , शपत पत्र , माँ के पहचान का विवरण , पिता के पहचान का विवरण , स्थायी पता प्रमाण पत्र सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद आपको सबमिट कर देना है

Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया है यहा आपको कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी देखने मिलेंगा इस योजना को आवेदन करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजो क्या क्या लगेंगे भी बताया गया है उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होंगा

FAQ :

Q : 1 कन्या सुमंगला योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?

बच्ची की फोटो
जन्मप्रमाण पत्र
माता की पहचान का प्रमाण पत्र
पिता की पहचान का प्रमाण पत्र
स्थायी पता प्रमाण पत्र
स्टाम्प

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment