PM Surya Ghar Yojana Registration : दोस्त्तो इस अर्टिकल में हम पीएम सूर्यघर योजना के बारे में बात करने वाले है यहा पर में आपको बता दू की पीएम सूर्यघर योजना और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली घर योजना दोनों योजना एक ही है सरकार पहले कह रही थी की लोगो को घरो की उपर सोनल पैनल लगायेंगे जिससे उस घर के मालिक को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेंगी और जो बिजली मिलेंगी वो वापस जायेंगी पर अब कही न कही ऐसा नहीं लग रहा है क्युकी अब यहा ये बताया जा रहा है की अब लोगो को चुना जायेंगी फॉर्म भरने के बाद लोगो को चुना जायेंगा और उनके घरो के छतो पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे लेकिन साथ में यह भी सुनने में आ रहा है की पुरे पैसे उस मालिक को ही देने होंगे लेकिन ख़ास बात यहा यह है की जिसके घरो पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे सरकार उन्हें सबसिडी देंगी
योजना का नाम | PM Surya Ghar Yojana |
योजना का उद्देश्य | कमजोर वर्ग के लोगो तक फ्री में बिजली पहुचाना |
आवेदन लिंक | Click Here |
यह भी पड़ें | Click Here |
अधिकृत पोर्टल | Click Here |
इस योजना में 300 यूनिट तक बिजली मिलेंगी और सबसिडी लाखार्थी के खाते में ही आएँगी सोलर पैनल लगाने से आपको किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं लेना होंगा और कोई बिजली बिल नहीं देना होंगा इस योजना में 75000 हजार लगने वाले है इस योजना में लाभ मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लोगो को मिलेंगा जिस परिवार की वर्षीय आय ज्यादा होंगी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेंगा ll सोलर पैनल बनाने के लिए लोगो को कम ब्याज के दर पर लोन भी मिलेंगा जिससे वो आसानी से सोलर पैनल लगा सकते है
यहा हम आपको एक बात साफ़ साफ़ बता दे की एक योजना बिलकुल ही फ्री नहीं होंगी आपको इस योजना में पैसे लगाने होंगे जिसमे सरकार आपको सबसिडी देंगी यहा पर आपको KW के हिसाब से आपको सबसिडी आपको यहा मिलेंगी यहा आपको लागत कितनी आएँगी अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है निचे आपको बताया गया की आपको कितने KW में कितनी सबसिडी मिलेंगी
PM Suryaghar Yojna सबसिडी ?
मासिक बिजली | सोलर पैनल समता | सुबसिदी राशी |
0 – 150 | 1 – 2 KW | Rs – 30,000 to 60,000/- |
150 – 100 | 2 – 3 KM | Rs – 60,000 to 75,000/- |
> 300 | 3 KW से उपर | Rs – 78,000/- |
PM Surya Ghar Yojana Registration Benefits
- इस योजना का लाभ भारत के गरीब वर्ग के लोगो को मिलेंगा
- इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन्हें होंगा जिन गाँव में बिजली नहीं रहती इस योजना से उनकी बिजली की समस्या का समाधान हो जायेंगा
- इस योजना में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती है
PM Surya Ghar Yojana Registration
- पीएम सूर्यघर योजना में आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको बताने वाले है
- सबसे पहले आपको पीएम सूर्यघर योजना के अधिकृत पोर्टल पर जाना होंगा
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको Apply for Rooptop पर क्लिक करना है
- आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको Registration पर क्लिक करना है
- यहा आपको State , District , select करना है
- Electricity Distributation Company /Utility सेलेक्ट करना है
- Consumer Account Number दर्ज करना है और Next पर क्लिक करना है Consumer Account Number आपको बिजली बिल मिल जायेंगा
- इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेंगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको पीएम सूर्यघर योजना के बारे में बताया है साथ ही साथ आवेदन करने की लिंक और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेसभी बताया गया है यहा आपको सूर्यघर योजना के लाभ भी देखने मिलेंगा
FAQ :
1.Pm surya ghar yojana registration online
पीएम सूर्यघर योजना का आवेदन करने के लिए आपको pmsuryaghar.gov.in इस पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आसानी से आबेदन कर सकते हो यहा आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होंगी जैसे राज्य , जिला , कांसुमर नंबर आदि
2. pm surya ghar yojana fayde
सरकार द्वारा घरो के उपर सोलर पेनल लगाया जायेंगा और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेंगी