नमस्कार दोस्तों आज हम Samagra Id Se Khasra Link कैसे करे इसके बारे में बात करने वाले है अगर आपने अभी तक समग्र आईडी को खसरे से लिंक नहीं किया जल्द से जल्द Khasra ekyc करवाये जिससे आप सभी को राजस्व विभाग की योजनाओ का लाभ मिलने में कोई समस्या ना आये ll समग्र से खसरे की लिंकिंग अधिकृत समग्र पोर्टल के जरिये किया जा रहा है या आप किसी एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाक़े भी Khasra ekyc कर सकते हो जमींन को समग्र आईडी से लिंक करना काफी महत्वपूर्ण है अगर आपकी समग्रआईडी खसरे से लिंक नहीं है तो किसान सम्मान निधि जैसी योजना में लाभ मिलने में आपको काफी समस्या हो सकती है
यह भी पड़े : Click Here
Samagra Id Se Khasra Link कैसे करे
Samagra Id Se Khasra Link करने के लिए आपको हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले है इसलिए अर्टिकल में अंत तक बने रहे और जल्द से जल्स समग्र से खसरा लिंक करे
- सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर आना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें कोलम में आपको e-KYC करें का विकल्प देखने मिलेंगा क्लिक करना है
- यहा आपको eKYC Process का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करना है
- निचे कैप्चा भरना है और खोजे पर क्लिक करना है
- यहा सदस्य आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर देखने मिलेंगा अगर आपको मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो मोबाइल नंबर अपडेट करें पर क्लिक करना है या ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देना है
- इस तरह का पैज खुलता है यहा ओटीपी दर्ज करना है और सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है
- आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको एक विकल्प देखने मिलेंगा क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है तो आपको (हां) करना है
- आगे कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको अपना एड्रेस भरना है
- जिला , तहसील , ग्राम ,वार्ड नंबर निचे कैप्चा भरने आगे बढाए पर क्लिक करना है
- कुछ इस तरह का पैज खुलता है यहा आपको भूमि स्वामी की जानकारी मिलती है नाम , पिता का नाम , खसरा न.
- यहा आपको टिक करना है निचे कैप्चा भरना है और आगे बडाये पर क्लिक करना है
- अगले पैज पर आपको आधार नंबर दर्ज करना है
- यहा Authentication करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते है
- ओटीपी द्वारा और फिंगरप्रिंट आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है हमने मोबाइल ओटीपी सेलेक्ट किया है
- मोबाइल पर ओटीपी आयेंगा ओटीपी दर्ज करना है और स्वीकार करें पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक आखरी पैज खुलता है यहा आपको पूरी जानकारी देखने मिलती है सभी जानकारी देखने के बाद
- आपको टिक करना है : में अपना नाम , जन्तिथि एंव लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता / चाहती हु . मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है
- निचे स्थानीय निकास अनुरोध भेजे पर क्लिक करना है
- आपका अनुरोध सफलता पूर्वक भेज दिया जायेंगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने देखा की समग्र आईडी से जमीन खसरे को कैसे लिंक कर सकते हो यहा हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई है उम्मीद है आपको अर्टिकल अच्छे से समज आ गया होंगा
FAQ :
1. समग्र आईडी खसरा केवाईसी कैसे करें?
समग्र आईडी को खसरे से लिंक करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर आना होंगा यहा आपको समग्र eKYC का विकल्प मिलता है यहा एक नये पैज पर आपको समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी है यही से आप समग्र आईडी खसरा केवाईसी कर सकते हो
2. समग्र को खसरे से लिंक करना क्यों है जरुरी
समग्र आईडी को खसरे से लिंक करना अनिवार्य है अगर आपकी समग्र eKYC नहीं है तो आपको योजना के पैसे मिलने में समस्या हो सकती है