Gaon ki Beti Yojana 2024 Last Date : आज हम आप को एक ऐसी जानकारी देने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए फायदेमंद होने वाली है आज हम आप को सरकारी योजना के बारे में बताने वाले है जिसका नाम गाव की बेटी योजना है यदि आप को इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | गाँव की बेटी योजना |
आर्टिकल का नाम | Gaon ki Beti Yojana 2024 Last Date |
पोर्टल | scholarshipportal.mp.nic.in |
लाभार्थी | बेटीया |
यह भी पढ़े | महतारी वन्दन योजना |
यह योजना बेटियों के लिए लाभदायक है इस योजना में बालिकाओ को लाभ दिया जा रहा है यह योजना 12 वी पास छात्राओ के लिए लाइ गयी है इस योजना के तहत बेटियों को धन राशी का लाभ दिया जायेगा
गाँव की बेटी योजना
Gaon ki Beti Yojana 2024 Last Date : गाव की बेटी योजना एक सरकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत गाव के निवासी बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी लडकियों को कक्षा 12 वी में अच्छे अंको से पास होने पर उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा इस योजना में बेटियों को हार महीने 500 रू तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आर्थिक सहायता होगी इस योजना के तहत ग्रामीण शेत्र की लडकियों को लाभ दिया जायेगा
लाभ गाँव की बेटी योजना
- गाव की बेटी योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वी में अछे अंक लाने वाली लडकियों को हर महीने 500 रू की धनराशी का लाभ दिया जायेगा
- इस योजना के अनुसार छात्राओ को एक वर्ष में 5 हजार रूपए धन राशी छात्रवृत्ति के रूप में दिया जायेगा
- गाव की बेटी योजना में एक वर्ष में 10 महीने तक लाभ दिया जायेगा और इस योजना का लाभ हर साल दिया जायेगा
- इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के निवासी बालिकाओ को दिया जायेगा और उनको ही इस योजना में लाभ दिया जायेगा
गाँव की बेटी योजना पात्रता
- गाव की बेटी योजना में भाग लेने के लिए लाभार्थी को गाव के निवासी होना चाहिए
- योजना में लाभ्र्थी बनने के लिए लडकी को गाव के पाठशाला से 12 कक्षा पास करनी होगी
- इस योजना में लाभ लेने के लिए बालिका को कक्षा 12 वी में न्यूनतम 60 % लाना होगा तो ही इस योजना में भाग ले सकते है
- गाव की बेटी योजना में भाग लेने के लिए बलिको को शासकीय या अशासकीय विद्यालय या विश्वविद्यालय से अध्यन करना होगा
गाँव की बेटी योजना ऑफ़लाइन फॉर्म
- आप को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आप को ऑफ़लाइन फॉर्म फिल्ड करना होगा
- आप को पहला फॉर्म मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा गाव की बेटी योजना-आवेदन प्रारूप फॉर्म भरना होगा अब इस फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मागी जाएगी आप को फिल्ड करनी है
- आप को दूसरा फॉर्म गाव की बेटी योजना हेतु ग्राम सरपंच का प्रमाण पत्र फॉर्म आप को भरना है इस फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मागी जाएगी आप को फिल्ड करनी है और अंत में ग्राम सरपंच का हस्ताक्षर इस फॉर्म में करवाना है
- अब आप को तीसरा फॉर्म गाव की बेटी योजना हेतु शाला प्रमुख का प्रमाण पत्र फॉर्म इस फॉर्म में आप से आप के विद्यालय से जुडी जानकारी मागी जाएगी उसे आप को फिल्ड करनी है और आप के स्कुल के प्राचार्य मोहदय के भी हस्ताक्षर अंत में लगेगे
- आप को चोथा फॉर्म चयनित गाव की बेटी का प्रमाण पत्र के नाम से इस फॉर्म को फिल्ड करना है इस फॉर्म में आप से जो भी जानकारी मागी जाएगी उसे फिल्ड करनी है और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर लगेगे
- अब पछवा फॉर्म गाव की बेटी योजना हेतु अशासकीय महाविधालय का प्रमाण पत्र का फॉर्म फिल्ड करना है इसमें जहां आप वर्तमान में अध्यन करते है वहा के प्राचार्य के हस्ताक्षर आप को करने है
- अब आप ये सोच रहे होगे की इस फॉर्मस को कहा सबमिट करना है तो हम आप को बताना चाहेगे की इस फॉर्म को आप योजना की वेबसईट को ओपन करना है और वहा रजिस्ट्रेशन करना है और व्ही पर आप को ये 5 फॉर्म अपलोड करना है
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको गाँव की बेटी योजना के बारे में जानकारी दी है गाँव की बेटी योजना में आपको क्या क्या लाभ मिलेंगा यह भी आपको यहा बताया गया है गाँव की बेटी योजना के लिए पात्रता क्या है यह भी आपको यहा देखने मिलता है
FAQ :
Q : 1.गांव की बेटी योजना की शुरुआत कब हुई?
मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंग चौहान द्वारा 2005 में इस योजना का प्रारम्भ किया गया था