What are the Benefits of Sambal Card : साथियों आज हम आप को एक योजना के बारे में जानकारी देने वाले है इस योजना का प्रारम्भ कुछ समय पहले ही हुआ है और इस योजना का लाभ कई लगो को मिल रहा है यदि आप को अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया और आप को इस योजना के बारे में जानकारी नही है तो हम हमारे ब्लॉग में आप को इस योजना का नाम इस योजना की प्रकिया और इस योजना में क्या लाभ मिलेगा सारी जानकारी प्राप्त करवायेगे
योजना का नाम | सबल योजना 2.0 |
आर्टिकल का नाम | What are the Benefits of Sambal Card |
पोर्टल | sambal.mp.gov.in |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | RTE Allotment जल्द देखें बच्चे का नाम किस स्कूल में आया l |
What are the Benefits of Sambal Card : यह योजना सबल योजना 2.0 के नाम से चलाई जा रही है यह योजना श्रम विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सचालित की गयी है इस योजना में एक दो नही कई सारे लाभ मिल रहे है इस योजना का उद्देश्य जन कल्यान का है इस योजना में जानते है की लाभ लेने की प्रकिया क्या है
सबल कार्ड 2.0
सबल योजना के अंतर्गत आप का एक सबल कार्ड बनता है और कार्ड के द्वारा ही आप को इस योजना में लाभ मिल रहा है इस योजना का उद्देश्य मजदूरी करने वाले लोगो को सहायता करना है इस कार्ड के तहत कई प्रकार के लाभ मिलते है इस योजना में लाभ ऐसे लोगो को मिलते जो सरकारी नोकरी नही करते और जो मजदूरी करते है और अपना जीवन व्यापन करते है ऐसे लोगो के जीवन में आर्थिक सहायता और कई प्रकार के सहायता करते है
What are the Benefits of Sambal Card
- इस योजना के तहत बच्चो के शिक्षा को प्रोत्साहन मिलता है जैसे की आप के बच्चे की एग्जाम फ़ीस माफ़ कर दी जाती है सबल कार्ड के तहत ही आप को लाभ मिलता है
- इस योजना के अंतर्गत जिन लोगो की दुर्घटना हो जाती है उनका स्वास्थ्य बिमा होता है
- इस योजना के तहत जिन लोगो की म्रत्यु हो जाती है उनको 2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है
- इस योजना के तहत जिन लोगो की म्रत्यु दुर्घटना से हो जाती है उनको 4 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती
- इस योजना के तहत दिव्याग लोगो को जनका सबल कार्ड बना हुआ है उन दिव्याग लोगो को 1 लाख तक की सहायता दी जाती है
- इस योजना के तहत स्थायी दिव्याग लोगो को जनका सबल कार्ड बना हुआ है उन दिव्याग लोगो को 2 लाख तक की सहायता दी जाती है
- इस योजना के तहत अंत्येष्टि सहायता 5 हजार तक की दी जाती है
- इस योजना के तहत आप के बिजली बिल की माफ़ी कर दी जाती है अगर आप का सबल कार्ड बना होता है तो ही आप को इस योजना का लाभ मिलेगा
- इस योजना के तहत आप को निशुल्क स्वस्थ देखभाल की जाती है
- अगर आप किसान है और आप का सबल कार्ड बना हुआ है तो आप को खेती के लिए क्रषि उपकरण दिए जाते है
- जैसा की हम ने आपको जानकारी दी की इस योजना में कई प्रकार के लाभ मिलते है और इस योजना में आवेदन के बाद आप को सबल कार्ड बनवाना पड़ता है सबल कार्ड के द्वारा ही आप को इस योजना का लाभ मिलेगा
Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल के बारे में जानकारी दी इस योजना में आप को सबल कार्ड से किस प्रकार लाभ मिलता हर और क्या क्या लाभ मिलता है सारी जानकारी इस आर्टिकल में आप को बताई है उम्मीद है की आपको हमारी जानकारी लाभदायक लगी हो आर्टिकल को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद
FAQ :
Q : 1. Who is eligible for sambal card?
संबल कार्ड बनाने के लिये आवेदन मध्य प्रदेश का मुल निवासी होना चाहिये