सुकन्या सम्रद्धि योजना लाभ कब मिलता है l What is the Maturity Amount of Sukanya Samriddhi Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

What is the Maturity Amount of Sukanya Samriddhi Yojana : दोस्तों हम आप को आज एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो आप के और आप के परिवार के लिए बहुत लाभदायक हो सकती है यदि आप को भी इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना है तो हमारे इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े और इस योजना का लाभ आप भी जल्द से जल्द ले पाएगे

योजना का नामसुकन्या सम्रद्धि योजना 2024
आर्टिकल का नामWhat is the Maturity Amount of Sukanya Samriddhi Yojana
पोर्टलwww.nsiindia.gov.in
लाभार्थीकन्याए
यह भी पढ़ेKhadya Suraksha Yojana Form 2024

आप को हम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है इस योजना को बालिकाओ के लिए शुरू किया आज के इस ब्लॉग में हम आप को इस योजना के बारे में बतायेगे की इस योजना में आप आवेदन कैसे कर सकते है और आप इस योजना में किस प्रकार का लाभ ले सकते है और आप के लिए यह योजना लाभदायक है यह सारी जानकारी हम आप को देगे

What is the Maturity Amount of Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या सम्रद्धि योजना को भारत सकार ने 2015 में प्रारम्भ किया है इस योजना को कन्याओ के लिए शुरू किये गया है इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य लडकियों के भविष्य को सुनिश्चित करना है कई परिवारों में हम देखते है बालिका की पढाई और शादी का खर्चा उनके परिवारजन उठा नही पाते है परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के करण कई बालिकाए अपना सपना पूरा नही कर पाती है इन समस्याओ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुकन्या सम्रद्धि योजना को लोन्च किया यह योजना आप की बेटियों के हित की है

What is the Maturity Amount of Sukanya Samriddhi Yojana : अब आप के मन में ये सवाल तो होगा है की इस योजना में आप को लाभ कैसे मिलेगा तो हम आप को बताते है की इस योजना में किस प्रकार का लाभ मिलेगा तो हम आप को बताना चाहेगे की इस योजना में लाभार्थी को धन लाभ मिलता है इस योजना में आप को अपनी तरफ से धन निवेश करना है और आप को कुछ सालो बाद आप को यह धन लाभ ब्याज के साथ मिल जाता हैआइये हम आप को इस योजना के बारे में और विस्तार से बताते है

  • दोस्तों सबसे पहले आप को इस योजना में एक अकाउंट खोलना है जिसे आप सुकन्या खाता कहते है
  • और आप को इस आकाउंट में 15 साल तक धन राशी निवेश करनी होती है और जब आप की बालिका 21 साल की हो जाती है उसके बाद इस खाते को बंद कर दिया जाता ह
  • इस अकाउंट को आप एक बैंक से दुसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है सुकन्या सम्रद्धि खाता आप किसी भी बैंक में खोल सकते है
  • सुकन्या सम्रद्धि अकाउंट बच्ची के माता या पिता खोल सकते है और यह खाता बेटी के नाम से ही खुला जा सकता है औरजब बेटी समझदार हो जाती है और अगर वो चाहे तो अकाउन को खुद हेंडल कर सकती है
  • आप को हम बता दे की एक बेटी का एक ही अकाउंट खोल सकते है एक –
  • बालिका के नाम से सिर्फ एक अकाउंट ही खोला जाता है
  • आप सुकन्या सम्रद्धि योजना में खाता 250 रुपए से आप को खाता खुलवाना होगा और आप ज्यादा से ज्यादा 150 लाख तक साल भार में इस अकाउंट में निवेश कर सकते है
  • यदि आप ने खता खुलवा लिया है और आप इस खाते में कोई भी पैसे निवेश नही करते हो तो आप का खाता बंद हो सकता है
  • इस योजना में भाग सिर्फ कन्याए ही ले सकती है इस योजना में पात्रता लडकियों को ही दी गयी है
  • इस योजना में भाग लेने की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए अगर आप को बेटी की आयु 10 वर्ष से कम है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • इस योजना में परिवार की 2 बालिकाओ को लाभ दिया जाता है यदि आप की दो बेतिया है और उनकी आयु 10 वर्ष से कम है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है
  • यदि किसी परिवार में 2 जुड़वाँ बेटीयो ने जन्म लिया है तो उन दोनों को इस योजना का लाभ मिलता है और यदि इनके आलावा उनकी एक बेटी और है तो उनका भी सुकन्या सम्रद्धि योजना में खाता खोला जा सकता है
  • इस योजना में एक बेटी एक ही बार लाभार्थी बन सकती है
  • इस योजना में किसी भी वर्ग के लोग लाभ ले सकते है चाहे वो आमिर हो या गरीब सभी लोग इस योजना के तहत सुकन्या सम्रद्धि खता खुलवा सकते है
  • इस योजना में निवेश करने पर आप को सरकार की तरफ से सालाना 8% के आसपास ब्याज मिलता है
  • जब बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप इस खाते से 50 %तक धन निकल सकते है बालिका की पढाई के लिए यह धन निकाल सकते है
  • इस खाते में आप प्रति माह भी जमा कर सकते है और निश्चित नही है की आप को प्रति माह ही पैसे जमा करने होगे आप कभी भी इस अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है
  • सुकन्या सम्रद्धि खाता में मिलने वाले ब्याज पर सरकार की तरफ से कोई इनकम टेक्स लागु नही होता है
  • सुकन्या सम्रद्धि खाते में पैसे आप महीने की 1 तारीख से 5 तारीख के बिच में जमा करना होगा यदि ऐसा नही हुआ तो आप को उस महीने का ब्याज नही मिलेगा

Conclution : आप को हमने यह बताया की आप इस योजना में लाभ कैसे ले सकते है आशा है हमारी जानकारी आप को लाभदायक लगी है धन्यवाद

FAQ :

Q : 1. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितने साल का भुगतान करना होगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में बच्ची की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष आयु होने पर राशी मिलती है आपको 15 साल तक राशी जमा करना होता है

Leave a Comment