What is the Last Date to Apply for PM Vishwakarma Yojana : नमस्कार साथियों आज हम आप को जानकारी देगे पीएम विश्वकर्मा योजना की अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को इस योजना के बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है हमारी जानकारी को पढने के बाद आप बहुत आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है दोस्तों आप को हमारे ब्लॉग को अंत तक पढना है
योजना का नम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
आर्टिकल का नाम | What is the Last Date to Apply for PM Vishwakarma Yojana |
लाभार्थी | पारंपारिक कारीगर और शिल्पकार |
पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पढ़े | इस तिथी को 17वी किस्त आयेंगे |
What is the Last Date to Apply for PM Vishwakarma Yojana
What is the Last Date to Apply for PM Vishwakarma Yojana : दोस्तों आप को हम बता दे की पीएम विश्व कर्मा योजना में आवेदन करने वाले लोगो को बहुत अच्छा लाभ मिलने वाला है इस योजना में आवेदन करने के कई सारे फायदे है यदि आप ने आभी तक आवेदन नही क्या है तो हमारी जानकारी पढ़ कर अवश्य आवेदन करे इस योजना में अभी तक बहुत सारे लोगो को लाभ मिल गया है आपके मन में यह सवाल जरूर आया होंगा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना कि अंतिम तिथी क्या है तो आपको बता दे कि अभी ऐसी कोई जानकारी अधिकृत पोर्टल पर नही आई है अभी आप आसनी से फॉर्म भर सकते हो
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 ?
What is the Last Date to Apply for PM Vishwakarma Yojana : पीएम विश्वकर्मा योजना देश की दूसरी ऐसी योजना है जिसमे सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करे गये है इस योजना में एक करोड़ से भी ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके है और 8 lakh लाभार्थियों को इस योजना के तहत आभी तक लाभ मिल चूका है PMVY से देश के शिल्पकार और कारीगरों की उन्नति होगी इस योजना के तहत कामदार और कारीगरों को आर्थिक मजबूती प्रदान की जा रही है इस योजना के तहत देश के पारंपारिक और कारीगरों को समर्द्ध और शाक्षित करना ही इस योजना का उद्देश्य है योजना के तहत कारीगरों को कई लाभ दिया जाता है आइये विस्तार से बताते है
पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभ लेने की प्रकिया
सबसे पहले आप को इस योजना में आवेदन करना होता है उसके बाद ग्राम पचायत लेवल पर आप के फॉर्म को अप्रूव किया जायेगा उसके बाद जिला स्थर पर फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा उसके बाद सम्बन्धित ट्रेनिग सेंटर पर डाटा जायेगा और ट्रेनिग सेंटर से फोन द्वारा आप को सुचना दी जाएगी ट्रेनिग के लिए आप के पास जब भी समय हो तब आप जा सकते है
पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिग प्रकिया
- ट्रेनिग 5 -15 दिन की होती है आप चाहे तो 5-7 दिन तक भी ट्रेनिग ले सकते है और ट्रेनिग ट्रेनिग सेंटर पर ही होगी
- हम आप को बताना चाहेगे की ट्रेनिग के दोरान आप को रोजगार भी मिलता है जिसकी राशी 500 रुपए प्रति दिन है आप जितने दिन ट्रेनिग लेते है उतने दिन का आप को रोजगार मिलता है
- आप को हम बताना चाहेगे की ट्रेनिग का स्थान आप के पास के तहसील या जिले में हो रही है और ट्रेनिग सेंटर ITI कालेजो में हो रहे है
- ट्रेनिग सरकारी कर्मचारी ही देते है उनके द्वारा ही कारीगरों को ट्रेनिग दी जाती है आप को अपने केटगरी के हिसाब से ही बताया जाता है
- वह पर आप को 5 दिन तक ट्रेनर के द्वारा शिक्षित क्या जाता है उसके बाद आप का एक ऑनलाइन छोटा सा एक एग्जाम होगा जिसके लिए आप के पास मोबाईल होना चाहिए मोबाईल के द्वारा ही आप का एक टेस्ट लिया जायेगा उसके बाद आप अपने घर जा रकते है
- यदि आप को 15 दिन की अद्वंश ट्रेनिग लेनी है तो अआप ले सकते है यह आप के इच्छा पर निर्भर है
- ट्रेनिग के दोरान आप को सारी व्यवस्था होती है रहने की खाने की सारी जरूरत की चीजे आप को ट्रेनिग सेंटर पर मिलती है
- ट्रेनिग के बाद आप को प्रमाण पत्र दिया जाता है और आ ई दी कार्ड भी दिया जाता है और हम आप को बताना चाहेगे की यह आप के बहोत काम आ सकता है
पीएम विश्वकर्मा योजना टूल केट
ट्रेनिग के बाद आप को टूल केट के लिए पैसे दिए जाते है जिससे आप अपना काम की चीजे खरीद सकते है यह पैसे आप को ई बाउचर में मिलते है और ये आप किसी सामान खरीदने पर ही उपयोग कर सकते है और यदि आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना है तो आप इस योजना से लोंन भी ले सकते है यह लोंन आप को दो चरणों में मिलता है और आप को 1 लाख से 3 लाख तक का लोन मिलता है
आप को हमने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी है आप को हमने पीएम विश्व कर्मा के बारे में बहुत सी जानकारी दी है आशा है आप को हमारी जानकारी आपको लाभदायक लगी होगी
FAQ :
Q : 1. Who is eligible for PM Vishwakarma Yojana 2024?
इस योजना मे आवेदन पारंपारिक कारीगर और शिल्पकार हि कर सकते है