What is the Last Date for RTE Rajasthan Admission : आज के आटिकल में हम बात करने वाल है की राजेथान में RTE निशुल्क प्रवेश 2024-2025 आवेदन फॉर्म कब से प्रारभ होने वाले है और उस में आपको कोन से दस्तावेज़ लगने वाले है RTE में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन कैसे देना है और RTE में कितनी आयु के बच्चों का प्रवेश होता है यह सब जानकारी के लिए आपको इस आटिकल को पूरा पड़
योजना का नाम | RTE राजस्थान |
अर्टिकल का नाम | What is the Last Date for RTE Rajasthan Admission |
RTE फॉर्म प्रारंभ तिथि | मार्च – अप्रेल |
अधिकृत पोर्टल | /rajpsp.nic.in |
यह भी पड़े | RTE फॉर्म भरने से पहले एक बार जरुर देखें l |
What is the Last Date for RTE Rajasthan Admission
What is the Last Date for RTE Rajasthan Admission : दोस्तों हम आप को बताना चाहेगे की की राजस्थान में RTE के फॉर्म भरना जल्द ही शुरू होने वाले है आप को बताना चाहेगे की गरीब वर्ग के बच्चो को इस RTE के तहत प्राइवेट स्कुलो में फ्री में प्रवेश मिलता है जिससे गरीब वर्ग के लोगो के बच्चे भी आसानी से बढ़ सके वो भी बिना किसी फीस के आप के बच्चो के लिए RTE की प्रकिया बहोत लाभदायक साबित हो सकती है
RTE राजस्थान फॉर्म प्रारम्भ कब होंगे
आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह है की RTE राजस्थान के प्रवेश प्रारम्भ कब होने वाले है तो आपको बता दे की मार्च के अंतिम सप्ताह में या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रवेश प्रारभ हो सकते है
What is the Last Date for RTE Rajasthan Admission : RTE राजस्थान 2024 के अंतर्गत राजस्थान के जो निम्न वर्ग के गरीब के बच्चो वो इस योजना के माध्यम से किसी भी प्राइवेट स्कूल में प्रवेश ले सकते है इस योजना के अनुषार गेर सरकारी स्कूलों में कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए 25% शिटे आरक्षित की जाती है इसका मतलब 100 बच्चो में से 25 बच्चे RTE द्वारा प्रवेश करेंगे यही आप भी अपने बच्चे को 2024 – 2025 सत्र में प्राइवेट स्कूल के लिए RTE में राजस्थान बोर्ड में प्रवेश दिलाना चाहते हो तो आप इस योजना में ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हो जो बच्चे आर्थिक रुक से कमजोर है उन्हें यहा फ्री में शिक्षा दी जाती है आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में प्रवेश ले सकते हो
RTE Rajasthan Admission दस्तावेज
- अगर आपको रजस्थान RTE में प्रवेश लेना है तो आपके पास स्थाई निवासी प्रमाण होना चाहिए
- परिवार का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए और आपकी आय 1 लाख से कम होना चाहिए
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमे सही जन्म तिथि दर्ज होना चाहिए
- बच्चे का आधार कार्ड होना चाहिए
- आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए जिसमे बच्चे का नाम होना आवश्यक है
- अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति से आते हो तो जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर होना चाहिए
- बच्चे की पासपोर्ट साइज़ फोटो
RTE Rajasthan Admission उद्देश्य
- राजस्थान RTE लागू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की कमजोर और गरीब वर्ग के लोग के बच्चो को उच्च शिक्षा मिल सकते
- सरकार द्वारा 25% सीटे रिज़र्व की गयी है प्राइवेट स्कूलों में
- सरकार द्वारा RTE में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है आप ऑनलाइन ही RTE प्रवेश फॉर्म भर सकते हो
- फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से बच्चे का नाम चयन किया जाता है नाम चयन के बाद आपको प्रवेश मिल जाता है
RTE Rajasthan Admission फॉर्म कैसे भरे ?
- RTE फॉर्म भरने के लिए आपको इस पोर्टल पर आना होंगा /rajpsp.nic.in
- इस पोर्टल आप खुद आवेदन कर सकते हो और अगर आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो
- आप किसी भी नजदीकी सीएससी सेण्टर या ई – मित्र पर जा सकते हो
- वहा से आप आसानी से आवेदन कर सकते हो
Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको राजस्थान RTE प्रवेश को लेकर जानकारी बताई है अगर आप भी राजस्थान से हो तो आप भी अपने बच्चे को फ्री में पड़ा सकते हो आपको किसी प्रकार की कोई फीस देनी नहीं होंगी सरकार द्वारा आपकी फीस का भुगतान किया जायेंगा इस अर्टिकल में हमने आपको बताया है आवश्यक दस्तवेज के बारे में , साथ ही साथ RTE फॉर्म ऑनलाइन कब प्रारंभ होने वाले है यह भी जानकारी आपको बताई गयी है
FAQ :