फ्री सिलाई मशीन के साथ लोन भी मिलेंगा l Silai Machine Loan Yojana Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Silai Machine Loan Yojana Apply Online : साथियों हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है जो आप के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है इस योजना को पीएम विश्वकर्मा के नाम से प्रारम्भ किया गया है आप को हम हमारे आर्टिकल में यह बताने वाले है की इस योजना की प्रकिया किस प्रकार है आप को इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिये आदि सारी जानकारी हम आप को देगे आर्टिकल को अंत तक पड़े

योजना का नाम विश्वकर्मा योजना
आर्टिकल का नाम Silai Machine Loan Yojana Apply Online
पोर्टल //pmvishwakarma.gov.in/
लाभार्थी पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार
यह भी पड़े RTE फॉर्म भरने से पहले एक बार जरुर देखें

Silai Machine Loan Yojana Apply Online : दोस्तों सबसे पहले आप को हम बता दे की इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा महिलाओ को मिल रहा है जैसा की आप को पता है विश्वकर्मा योजना में कुल 18 केटगरी है और इस केटगरी में सबसे लिकप्रिय केटगरी है सिलाई मशीन केटगरी जो महिलाओ को लाभ दे सकती है

सिलाई मशीन केटगरी

Silai Machine Loan Yojana Apply Online : सथियो अधिकतर् महिलाए सिलाई मशीन का कार्य करके अपना जीवनव्यापन कर रही है और यदि आप भी सिलाई मशीन का काम करते हो और आप को यह योजना में लाभार्थी बनना है तो हमारी जानकारी आप के काम आ सकती है सबसे पहले हम आप को बता दे की इस योजना में आप को सिलाई मशीन के काम के बारे में काफी कुछ जानने को मिल जायेगा और आप को इस योजना में धन राशी भी मिलेगी हम आप को बताते है की आप को धन राशी किस प्रकार मिलेगी

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाईल नम्बर
  • आप का मोबाईल NO आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये
  • यदि आप का नाम राशन कार्ड में शामिल नही है तो आप परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड उपयोग में ले सकते है

Silai Machine Loan Yojana Apply Online

यदि आप को भी इस योजना का लाभार्थी बनना है है तो हम आप को बताने वाले है की आप ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है तो सबसे पहले आप को हम बताना चाहेगे की आप अपने घर पर ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है सबसे पहले आप को अपने मोबाईल फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र पर पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसईट को ओपन कर लेना है और आप को लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप को अपनी जानकारी इस लॉग इन के पेज में फिल्ड करनी है और आप का फॉर्म सबमिट हो जायेगा आप इस योजना में दुसरे तरीके से भी आवेदन कर सकते हो आप अपने पास के CSC सेंटर पर जाकर भी फॉर्म फिल्ड कर सकते हो और वो आप को एक रसीद देगे उसे आप को अपने पास के ग्राम पचायत में जमा करना है और आप की आवेदन की जानकारी आगे पहुच जाएगी और आप इस योजना में लाभार्थी बन सकते है

विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण की प्रकिया

  • जब आप का आवेदन अप्रूव हो जाने के बाद योजना की सबसे पहली प्रकिया आती है ट्रेनिग की जी हा आप को ट्रेनिग के लिए जाना होता है जब तक आप ट्रेनिग नही लोगे आप को धन राशी का लाभ नही मिलेगा
  • ट्रेनिग की आयु :आप को हम बताना चाहेगे की ट्रेनिग 5-15 दिनों तक की होती है आप चाहे तो ट्रेनिग 5-7 दिनों तक की भी ले सकते है
  • ट्रेनिग में धन लाभ :आप को हम बता दे की ट्रेनिग पर जाने के दोरान आप को रोजगार ही दिया जाता है ट्रेनिग में आप को एक दिन का 500/- रुपए दिए जाते है और यह धन लाभ आप के बैंक खाते में जल्द ही ट्रांस्फर कर दिये जाते है
  • ट्रेनिग का स्थान :बताया जा रहा है की ट्रेनिग आप के शेत्र के ब्लॉग में होगी और ट्रेनिग सेंटर ITI कोलेज होगे ITI कोलेजो में आप को ट्रेनिग सरकारी कर्मचारी देगे
  • ट्रेनिग में शिक्षण:आप को ट्रेनिग के दोरान सिलाई मशीन के बारे में जानकारी दी जाएगी और आप को बताया जायेगा की आप को अपना सिलाई मशीन का कार्य किस प्रकार करना है और आप को नये तरीके से काम करना सिखाया जायेगा और आप को बताया जायेगा की आप किस प्रकार कार्य कर रहे हो और आप को किस प्रकार काम करना चाहिये मतलब आप को सिलाई मशीन के बारे में वे लोग पूरी जानकारी देने वाले है जो की आप के लिए बहोत लाभदायक साबित होगी
  • ट्रेनिग में व्यवस्था:आप को ट्रेनिग के दोरान वह पर आप को सारी सुविधाये मिल जायेगी जैसे आप के रहने खाने पिने सोने की सारी व्यवस्था सरकार कर रही है तो आप को ट्रेनिग में आप को कोई परेशानी नही होगी

विश्वकर्मा योजना प्रमाण पात्र

आप की ट्रेनिग समाप्त होने के बाद आप को सरकार उनकी तरफ से एक प्रमाण पत्र भी देती है जो की पीएम विश्वकर्मा योजना के आधर पर होता है की आप ने पीएम विश्वकर्मा की ट्रेनिग पुरी कर ली है और आप इस योजना के लाभार्थी है और आप को एक योजना के नाम का एक आई डी भी दिया जाता है यह आप को ट्रेनिग के दोरान प्रदान किया जाता है

विश्वकर्मा योजना धन लाभ

जब आप इस योजना में आवेदन करते है और आप का आवेदन अप्रूव हो जाता है और आप ट्रेनिग की प्रकिया पुरी कर लेते है और आप को एक प्रमाण पात्र मिल जाता है उसके बाद ही आप को धन लाभ मिल जाता है यह धन राशी आप को 15 दिन की ट्रेनिग पुरी होने के बाद आप के बैंक खाते में पहुचा दी जाती है आप को यह धन राशी नगद नही मिलती है आप को यह धन एक ई बाउचर में मिलता है और यह वह ही उपयोग होगा जाहा पर आप खरीदारी करोगे और आप को हम बता दे की इस योजना की तहत आप को 15000/- रुपए की धन राशी मिलती है वो भी बिलकुल फ्री आप को ये धन राशी लोटनी है इस पेसो से आप अपना सिलाई मशीन का काम कुछ हद तक बढ़ा सकते है और यदि आप को सिलाई मशीन खरीदनी है वो भी आप इस पेसो से खरीद सकते है

Silai Machine Loan Yojana Apply Online

  • आप को पता है सरकार आप के बिजनेस को आगे बढ़ाने की लिए इस योजना में लोन की सुविधा लेकर आई है जी हा इस योजना में लोन भी मिलता है
  • यदि आप को भी अपने सिलाई मशीन के कार्य को आगे बढ़ाना है पर आप के पास आर्थिक धन नही है तो सरकार इस योजना के माध्यम से आप को आर्थिक धन सहायता करती है जिससे आप के सारे सपने पुरे हो सके
  • अब हम आप को बतायेगे की इस योजन में लोन कितने का मिलता है तो सबसे पहले आप को पता होना चाहिए की इस लोन सुविधा की तिन चरण होते है जिससे आप को लोन मिलता है
  • पहले चरण में आप को एक लाख तक का लोन प्राप्त होता है इस लोन को भरने की आयु 18 महीने तक की होती है यदि आप इस अवधि के अंदर लोन भर देते है तो आप को दुसरे चरण के लिए लोंन भी जल्द ही मिल जाता है
  • दुसरे चरण में आप को लोन की राशी 2 लाख तक की होती है आप को 2 लाख का लोन मिलता है जिसको पेय करने का समय 20 महीने है ऐसे आप को आगे लोन मिलता रहेगा

Conclution : को हमने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी है आप को हमने इस आर्टिकल में बताया की आप को सिलाई मशीन केटगरी के बारे में बताया और ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार होगा और आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज और ट्रेनिग की प्रकिया और धन लाभ और लोन लाभ के बारे में हमने आप को बताया हमारे आर्टिकल को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद

FAQ :

Q : 1. विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करे?

विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए आपको अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आवेदन कर सकते हो

Leave a Comment