सुकन्या सम्रद्धि योजना l What is the Interest Rate of SSY 2024 25

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

What is the Interest Rate of SSY 2024 25 : आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जिसको सिर्फ कन्याओ के लिए शुरू की गयी हेइस योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना 2024 है यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना
आर्टिकल का नाम What is the Interest Rate of SSY 2024 25
लाभार्थी कन्याए
पोर्टल www.nsiindia.gov.in
यह भी पढ़े फ्री शोचालाय योजना लाभ कैसे ले 

सुकन्या सम्रद्धि योजना केंद्र सरकार की तरफ से प्रारम्भ की गयी है जिसमे लाभ कन्याओ को मिलता है इस योजना की शुरुआत बालिकाओ के भविष्य को शुनिश्चित और सुरक्षित करने के लिए की गयी है

सुकन्या सम्रद्धि योजना भारत देश में चलाई जा रही है इस योजना में केवल कन्याओ को लाभार्थी बनाया जाता है सुकन्या सम्रद्धि योजना से आप अपने बेटी के भविष्य के लिए वर्तमान से धनराशी निवेश कर सकते है इस योजना में सुकन्या सम्रद्धि खाता खुलाया जाता है जिसमे आप अपनी बेटी के लिये धन राशी निवेश कर सकते है और एक निश्चित समय के बाद आप को धन राशी ब्याज सहित मिल जाती है यह एक बहुत अच्छी योजना है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है की ज्यादातर लोग गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटी के पढाई और शादी का खर्च नही उठा पाते पर इस कारण से कई लोग बेटीयाँ को बोझ समजते है और उनको वो सम्मान नही देते जिनके वे हकदार है इस वजह से केंद्र सरकार ने इस योजना का निर्माण किया है जिससे बेटी की शादी और पढाई में कोई आर्थिक समस्या नही आये

  • आप को सबसे पहले इस योजना में खाता खुलवाना पड़ता है इस खाते को बेटी के जन्म के बाद 10 साल के पहले खुला सकते है यह खाता बेटी के माता या पिता के द्वारा खुलाया जाता है
  • इस खाते में निवेश करने पर आप को ब्याज 7.6 %तक होता है यह ब्याज दर निश्चित नही है सरकार इसे बदलती रहती है
  • आप सम्रद्धि खाता कम से कम 250 रूपए निवेश कर के खुलाया जा सकता है
  • बेटी के नाम से यह अकाउंट सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है और निजी बैंक में इस अकाउंट को खुलने की सुविधा है तो आप इसे निजी बैंक में खुला सकते है
  • खाता खोलने के बाद लगभग 14 साल तक आप को इस अकाउंट में पैसे निवेश करने होते है आप को साल में कम से कम 250 रुपए तो जमा करने होते है
  • आप एक साल में ज्यादा से ज्यादा 150 lakh रुपए जमा करा सकते है लेकिन अगर आप किसी एक साल अकाउंट में पैसे नही जमा कराते है तो आप को पेनल्टी भरनी होगी उसके बाद ही आप का अकाउंट शुरू होगा
  • आप अकाउंट में धन राशी नगद या चेक से जमा करा सकते है
  • अगर लाभार्थी की म्रत्यु हो जाती है तो म्रत्यु प्रमाण पत्र दिखा कर आप अकाउंट बंद करा सकते है जिसपर आप को आप जिस महीने से खाता बंद करा रहे है उस हिसाब से आप को ब्याज मिल जायेगा
  • यदि माता या पिता बिच में पैसे निकलना चाहते है तो वह बेटी के 15 साल के आयु के बाद निकाल सकते है आप 50 % तक धनराशी निकाल सकते है
  • यह धन राशी आप को बेटी के 21 वर्ष के होने तक जमा करनी होती है और यह धन राशी ब्याज सहित आप अपनी बेटी की शादी और पढाई के लिए निकाल सकते है
  • माता या पिता के पासपोर्ट साइज फोटो
  • बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता या पिता का पह्चान पत्र
  • माता पिता का एड्रेस फ्रूफ
  • आप नेट बैंकिंग के जरिये भी इस अकाउंट को खुला सकते है
  • आप की बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए तो ही इस योजना में भाग ले सकते है
  • इस योजना में परिवार के दो बेटियों को लाभ दिया जाता है और यदि एक परिवार में दो जुड़वाँ बेटियों को जन्म होता है तो ऐसी स्तिथि में तिन लडकियों को लाभ मिलेगा
  • इस योजना में किसी भी केटगरी के लोग लाभ ले सकते है
  • इस योजना में केवल लडकियों को लाभ मिल रहा है

FAQ :

Q : 1.Which bank is best to open SSY?

आप किसी भी बँक में सुकन्या सम्रद्धि का खाता खुलवा सकते हो

Leave a Comment