अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेंगा l What is the APY 5000 Pension

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

What is the APY 5000 Pension : हम आप को एक नई योजना के बारे जानकारी देने वाले है यह योजना आप के परिवार के लिए लिए लाभदायक हो सकती है इस योजना को शुरू हुए ज्यादा समय नही हुआ है यदि आप को इस योजना के बारे में जानकारी हासिल करनी है और इस योजना का लाभ उठाना है तो हमारे इस ब्लॉग को बहोत ध्यान से पड़े

योजना का नाम अटल पेंशन योजना
आर्टिकल का नाम अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे मिलेंगा l What is the APY 5000 Pension
पोर्टल www.india.gov.in
यह भी पड़े  RTE Second Round Date 2024-25

What is the APY 5000 Pension : हम आप को सबसे पहले इस योजना का नाम बताना कहेगे इस योजना को अटल पेंशन योजना के नाम से चलाया जा रहा है अब आप के मन में इस योजना से सभम्न्धित कई सारे सवाल होगे जैसे इस योजना में किस प्रकार का लाभ मिलेगा और इस योजना में आवेदन के पात्र कोन हो सकते है और आवश्यक द्स्तावेज आदि सारी जानकारी हम आप को बताएगे

What is the APY 5000 Pension

What is the APY 5000 Pension : केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को वर्ष 2015 में शुरू की थी यह योजना इंडियन सिटीजन्स के लिए सुरु की गयी है इस योजना में आप को थोड़े थोड़े पैसे जमा करने होते है उसके बाद आप को एक निश्चित आयु के बाद सरकार की तरफ से आप को पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाती है आप को हम बता दे की इस योजना में आप को लाभ जयादा ही मिलता है और इस योजना में आवेदन की प्रकिया भी शुरू हो गयी है

APY में लाभ किस प्रकार मिलेगा

  • यदि आप 18 साल की आयु में APY का अकाउंट खोलते हो और पेंशन स्लैब 1000 का चुनते हो और साथ ही हर महीने की frequency लेते हो तो आप हर महीने आप के आकाउंट में 42 रूपए डालने होगे
  • यदि आप 19 साल की आयु में APY का अकाउंट खोलते हो और पेंशन स्लैब 1000 का चुनते हो और साथ ही हर महीने की frequency लेते हो तो आप हर महीने आप के आकाउंट में 46 रूपए डालने होगे
  • और 60 साल की आयु तक आप के अकाउंट में 1.7lakh रुपए तक
  • apy आकाउंट में आप को हर महीन धन जमा करना होगा या 6 मह के एक निश्चित तारीख को पैसे डालने होते है और ये पैसे आप के सेविंग आकाउंट से डायरेक्ट अपने आप कट जाते है
  • आकाउंट में आप को कितना पैसा डालना है ये 3 बातो पर डिपेंड करती है पहला आप किस उम्र में आकाउंट खोलते है दूसरा 1000 से 5000 के बिच में कोण सा पेंशन स्लैब चुनते है और तीसरा आप साल में कितनी बार पैसे भरते है
  • इस योजना में आप जो भी पैसा डालते है वो पैसा निवेश कर दिया जाता है sbi पेंशन फंड और lic पेंशन फंड जैसे मेनेजर मेनेज करते है इस लिए आप को इस योजना में तय पेंशन अमाउड से ज्यादा मिलता है
  • सारकार शुरू के 5 साल तक आप के apy में योगदान करती है आप जितना भी पैसा 1 साल में डालते है उसका 50% सारकार डालते है लेकिन सारकार का 50 % योगदान ज्यादा से ज्यादा 1000/- तक होता है
  • लेकिन सारकार का योगदान करने की कुछ शर्ते होती है लाभारती को इनकम टैक्स पएर नही होने चाहिए किसी औरstatutory social security schemes जैसे की employees provident fundआदि का लाभार्थी नही होना चाहिए
  • जैसे ही आवेदक की आयु 60 वर्ष की हो जाती है वो बैंक में फॉर्म भर कर अपनी APY पेंशन प्रारम्भ करा सकते है लाभार्थी की म्रत्यु होने पर उनके परिवारजन को पेंशन मिलती रहती है
  • यदि लाभार्थी की म्रत्यु 60 वर्ष की होने की पहले ही हो जाती है तो उनका अकाउंट परिवार का कोई सदस्य अपने नाम पर चला सकता है
  • अगर आवेदक चाहे तो अपने Apy अकाउड में से पैसे 60 साल की आयु के पहले ही निकाल सकता है और उसे बंद कर सकता है उसे जमा किया हुआ पैसा और उसपे कमाए हुए बेनिफिट ही मिलेगे
  • इस योजना में एक इन्शान का एक ही खाता खोल सकते है बाकी परिवार के सदस्य भी अपना APY अकाउंट खोल सकते हो

अटल पेंशन योजना पात्रता

  • इस योजना में कोई भी आवेदन कर सकता है बस उनकी आयु 18 वर्ष तक की होनी चाहिये और 40 वर्ष तक आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो
  • यह योजना उन लोगो के लिए लाइ गयी है जो किसी भी सरकारी सस्थान में काम नही करते और न ही वो कोई नोकरी करते है ऐसे लोगो भी इस योजना में लाभ मिलेगा
  • इस योजना में लाभार्थी मजदूरी करने वाले लोग और अपना छोटा मोटा व्यापार करने वाले लोगो को शामिल किया गया है
  • अटल पेंशन योजना में कोई भी वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर इस योजना में लाभार्थी बन सकता है चाहे वो आमिर हो या गरीब सभी लाभ ले सकते है
  • अटल पेंशन योजना में भाग महिलाए एव पुरुष दोनों ही ले सकते है यह योजना सभी के लिए समान है

आप के मन में सवाल होगा की APY अकाउंट कैसे खोल सकते है और कहा खोल सकते है तो हम आप को बता दे की APY अकाउंट आप पास के किसी भी बैंक में खोल सकते हो या वहा खोल सकते हो झा आप का सेविंग आकाउंट हो वह आप APY का फॉर्म भर कर आप खता खोल सकते हो और इस योजना का लाभ ले सकते हो इसके लिए आप को मोबाईल नंबर और आवेदक की सारी जानकारी देनी होती है इसके लिए आप को APY रजिस्टर फॉर्म भरना होगा आप को अपना आधार no भी देना होगा आप ऑनलाइन भी अपना APY अकाउंट खोल सकते हो पहला net banking की मदद से खोल सकते हो दूसरा national pension scheme websiteसे भी रजिस्टर कर सकते हो

Conclution : आप को हमने हमारे ब्लॉग में अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी इस योजना में 18 साल से 40 साल तक आवेदन कर सकते हो और आप की आयु 60 साल की हो जाती है तब आप को हर माह पेंशन मिलना शुरू हो जाता है ऐसी ही जानकारी आप को हमने दी हमारी ब्लॉग को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद

FAQ :

Q : 1. अटल पेंशन योजना में कितना ब्याज मिलता है?

अटल पेंशन योजना मे आपको 6.6 % का ब्याज मिलता है

Leave a Comment