कन्या सुमगला योजना 2024 : What is Kanya Sumangala Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

What is Kanya Sumangala Yojana : दोस्तों आज हम आप को एक सरकारी योजना के बारे में जानकारी देना चाहेगे जो आप की बेटियों के लिए बहुत लाभदायक हो सकती है यदि आप को भी इस योजना का लाभ लेना है और आप को इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़े

योजना का नाम कन्या सुमगला योजना 2024
लाभार्थी कन्या
पोर्टल /mksy.up.gov.in/women_welfare/
आर्टिकल का नाम What is Kanya Sumangala Yojana
यह भी पढ़े who-is-eligible-for-pm-jan-dhan-yojana

हम आप को सबसे पहले इस योजना का नाम बताना चाहेगे इस योजना का नाम कन्या सुमगला योजना 2024 है हम आपको बताने वाले है की इस योजना में लाभ किस प्रकार मिलेगा और इस योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए आप को सारी जानकारी आगे देगे

इस योजना को उत्तरप्रदेश की सरकार ने लोन्च की है इस योजना के तहत UP के निवासी परिवारों को मिल रहा है इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य कन्याओ के लिए समाज में सकारात्मक लानी है आज भी कई जगह पर जब किसी परिवार में बेटी होती है तो उसे बोझ माना जाता है ऐसी ही सोच को ख़त्म करने के लिए सरकार ने इस योजना के तहत बेटियों की पढाई और शादी का खुच हद तक खर्चा सरकार उठाती है

  • कन्या सुमगला योजना 2024 में वर्ष 2024-25 से सरकार नि इस योजना में 10 हजार तक की राशी बढ़ाने की घोषणा कर दी गयी है
  • यानी सरकार योजना की धन राशी को 15 हजार से बढ़कर 25 हजार कर दी गयी है
  • प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है
  • शुरुआत में इस योजना के तहत छह चरणों में 15 हजार रू का पैकेज दिया गया
  • जैसे ही बेटी का जन्म होगा 5हजार की राशी माता पिता के खाते में ट्रांसफर कर दिये जाते है
  • जब बेटी एक वर्ष की हो जाती है तो 2हजार की राशी ट्रांसफर कर दी जायेगी
  • जब वह पहली कक्षा में प्रवेश करती है तो उसे 3 हजार रू मिलते है
  • बालिका 6 th कक्षा में प्रवेश करती है तो उसे 3हजार की धन राशी दी जाती है
  • बालिका जब कक्षा 9th में प्रवेश करने पर 5000/- रूपए की धन राशी मिलती है
  • बालिका जब आगे की पढाई करती है बेटी ग्रेजुएशन ,डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करती है तो उस समय बेटी को 7हजार रूपए मिलते है
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में 16.24 लाख बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है
  • लाभार्थी का परिवार उतर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा उसके पास स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसमे राशन कार्ड आधार कार्ड वोटर पहचान पत्र विधुत /टेलीफोन का बिल मान्य होगा
  • लाभार्थी की परवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3लाख तक होनी चैए
  • इस योजना के तहत किसी भी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को इस योजना में लाभ मिल सकता है
  • इस योजना के तहत लाभ लेने की लिए परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए
  • इस योजना के तहत गरीब व् मध्यमवर्गीय परिवार को लाभ मिलता है
  • योजना में रजिस्टर होने के लिए आप को सबसे पहले आप अपने फ़ोन के किसी भी ब्राउजर पर इस योजना की वेबसईट को ओपन करना है
  • अधिकृत वेबसईट https;//mksy.up.gov.in/women weifare/index.php पर विजित करना है
  • होम पेज पर नागरिक पोर्टल पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप के सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा यहा आप को i agree पर क्लिक करcontinueपर क्लिक करना है
  • अब आप की स्क्रीन पर योजना के तहत पंजीयन हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा
  • इसके आलावा अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप पास के किसी भी सरकारी केंद्र में जा कर कर सकते है

Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल में बताया की आप इस योजना में किस प्रकार लाभ ले सकते है और इस योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है

Leave a Comment