सुकन्या समृद्धि में लाभ कैसे मिलेंगा l Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024 : हम आप को सुकन्या सम्रद्धि योजना के बारे में जानकारी देने वाले है यह योजना भारत सरकार ने कन्याओ के लिए शुरू की है कन्याओ के लिए एक सुनिश्चित भविष्य के लिए ये योजना बहुत लाभदायक साबित होती है तो आज हम आप को इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हम इस ब्लॉग में आप को प्राप्त कराएँगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

योजना का नाम सुकन्या सम्रद्धि योजना
आर्टिकल का नाम Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024
लाभार्थीगरीब वर्ग के लोग
पोर्टल Click Here
यह भी पढ़े शोचालय योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन शुरू 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024 : सुकन्या सम्रद्धि योजना को लोन्च करने का उद्देश्य यह है की बहुत से मध्यम वर्ग के परिवार अपनी बच्ची के लिए एक सुंदर भविष्य का सपना तो देखते है पर जब उन सपनो को सच करने की बारी आती है तब उनके पास अपनी बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए परिवार के पास आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नही होती है की वे अपनी बच्ची का हर सपना पूरा कर सके इस लिए भारत सरकार ने इस योजना में कन्याओ के लिए सुकन्या सम्रद्धि योजना बचत खाता का निर्माण किया है आईए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है

योजना में लाभ लेने की प्रकिया

सुकन्या सम्रद्धि योजना में लाभ आप को एक निश्चित प्रोसेस के द्वारा है इस योजना में आप अपने कन्या का एक बचत खाता खोलना होता है इस खाते में आप को धन राशी जमा करनी होती है लडकी की निश्चत आयु तक उसके बाद इस खाते को बंद कर आप को उस खाते में की रकम व्याज सहित देदी जाती है आइये इस योजना के बारे में और विस्तार से बताते है

खाता खोलने के नियम

  • इस योजना में सुकन्या सम्रद्धि खाता खोलने के लिए बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए और खाता बालिका के नाम से पलकों द्वारा खोला जायगा
  • जब आप की बालिका 21 वर्ष की हो जाती है तब आप का सुकन्या सम्रद्धि खाता बंद कर दिया जाता है और आप को उसका लाभ मिल जाता है
  • आप की बालिका को पढाई के लिए या शादी के लिए सुकन्या सम्रद्धि खाते को बंद करना पढ़े तो आप बंद कर सकते हो
  • यदि बालिका का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में होजाता है तो आप को सुकन्या सम्रद्धि खाते का लाभ नही मिलेगा और खाता बंद हो जायेगा
  • इस योजना में एक परिवार से दो कन्या सदस्यों को इस योजना कव लाभ मिलेगा अगर कोई कन्याए जुड़वाँ है तो भी उनको लाभ मिलेगा और दूसरी कन्या सदस्य को भी लाभ मिलेगा
  • बालिका की पढाई के खर्च के लिए खाते से पैसे निकाल सकते है और

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2024

  • आप को साल भर में 250 रुपए कम से कम भरने होते है और अधिक से अधिक 150000/- तक राशी खाते में जमा कर सकते है l
  • सुकन्या सम्रद्धि योजना के खाते में आप को 8.20%ब्याज मिलता है औरसुकन्या खाते में जो ब्याज मिलता है उस पर कोई टेक्स नही लगेगा l
  • आप सुकन्या सम्रद्धि खाते में अगर साल भर में 1000/- रुपए जमा करते हो तो आप के खाते में 15 हजार रुपए जमा होते है तो आप को 3200/- रुपए ब्याज के मिलेगे तो कुल पैसे 47 हजार होगे या उससे ज्यादा भी हो सकते है l
  • सुकन्या सम्रद्धि योजना का खाता देश भर में कही भी ट्रांसफर कर सकते है मतलब एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है l
  • सुकन्या खाते में आप अपनी मर्जी से कभी भी पैसे जमा कर सकते है आप को हर महीने जमा करने की कोई जरूरी नही होता है l
  • सुकन्या खाते योजना में आप को कोई इनकम टेक्स नही भरना होता है आप को किसी भी प्रकार का gst नही लगेगा l
  • इस योजना में आप को खाता खोलने की दिनक से लेकर कन्या 21 वर्ष की हो जाती है तब तक आप धन राशी जमा कर सकते हो मतलब आप को 15 साल तक पैसे जमा करने होते है l

Conclution : इस अर्टिकल में हमने आपको सुकन्या सम्रद्धि योजना के बारे में जानकारी दी है साथ ही साथ कितनी राशी जमा करना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई गयी है सुकन्या सम्रद्धि योजना में खाता खोंले की प्रक्रिया भी आपको यहा बताई गयी है

FAQ :

1.सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कौन ले सकता है?

* सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बच्ची की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए

2. सुकन्या खाता खोलने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

* बच्ची का आधार कार्ड
* जन्मप्रमाण पत्र

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment