Sambal Card 2.0 Registration Online : नमस्कार दोस्तों आज हम संबल कार्ड के बारे में बात करने वाले है संबल कार्ड 2.0 के लिए आवेदन फिर से प्रारम्भ हो गये है जिसके आपको काफी योजनाओ का लाभ मिलता है लाखो लोगो को सम्बल कार्ड का लाभ मिल गया है पर कुछ समय से संबल कार्ड बन नहीं रही है रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था पर अब आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है संबल कार्ड अब फिर से बनाना शुरू हो गये है अब आप घर बैठे किसी की व्यक्ति का संबल कार्ड बना सकते हो इस अर्टिकल में आपको संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के साथ – साथ और भी जानकारी मिलेंगी
संबल कार्ड के तहत आपको साधारण मृत्यु होने पर 200000/- रुपए की राशी , बच्चों को स्कालरशिप की सुविधा और भी बहुत सी योजनओं का लाभ मिलता है संबल कार्ड को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) के नाम भी जाना जाता है संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गयी है जिससे आप घर बैठे संबल कार्ड बना सकते हो
योजना का नाम | मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) |
आवेदन प्रक्रिया लिंक | Click Here |
अधिकृत पोर्टल | Click Here |
संबल स्टेटस चैक | Click Here |
Click Here |
Sambal Card 2.0 Registration पात्रता
संबल कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ पात्रता की आवश्यकता होती है जो आपको निचे देखने मिलेंगी
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए
- मध्यप्रदेश का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक असंगठित मजदूर होना चाहिए
Sambal Card 2.0 Registration Online
संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप कही से भी घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर की सहायता से संबल कार्ड बना सकते हो
- संबल कार्ड आवेदन करने के लिए आपको अधिकृत पोर्टल पर आना होंगा
- कुछ इस तरह का पेज यहा खुलेंगा
- यहा आपको संबल कार्ड से जुडी बहोत से विकल्प देखने मिलेंगे
- संबल कार्ड बनाने के लिए आपको पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा यहा आपको समग्र आईडी और सदस्य आईडी की आवश्यकता होंगी
- समग्र आईडी और सदस्य आईडी इंटर करना है यहा आपको कैप्चा इंटर करना है और खोज पर क्लिक करना है
- आपके सामने समग्र आईडी से जुडी जानकारी खुल जाती है
- जैसे आवेदक का नाम , पिता का नाम , श्रेणी , जिला , ग्राम पंचायत , पिनकोड आदि जानकारी आपको यहा देखने मिलती है
- इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- निचे आपको अन्य जानकारी में आपको आवेदक में आपको असंगठित श्रमिक
- शिक्षा में मिडिया सेलेक्ट करना है
- नियोजन / व्यवसाय में आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना है
- क्या आप आयकर दाता है यहा आपको नहीं सेलेक्ट करना है
- मोबाइल इंटर करना है
- आपको कुछ इस तहत का पैज देखने मिलता है
Conclution : संबल कार्ड के लिए आवेदन प्रारम्भ हो गया है जिस किसी का संबल कार्ड नहीं बना है वह जल्द से जल्द आवेदन करे जिससे आप सभी को योजना का लाभ मिल सके इस अर्टिकल में आपको Sambal Card 2.0 Registration पात्रता , Sambal Card 2.0 Registration Online कैसे करे स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया है