Samagra KYC Kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का Rathod Computers blog में स्वागत है ll मध्यप्रदेश सरकार कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिये आपको समग्र id कि आवश्यकता होती है और आपकी समग्र id कि KYC होना भी आवश्यक है अगर आपकी समग्र kyc नही है तो आपको काफी समस्या का सामना करना पड सकता है तो आज हम आपको बताने वाले है Samagra KYC Kaise Kare घर बेठे – बेठे समग्र kyc करना काफी आसान है इसे आप अपने मोबाईल पर भी कर सकते हो तो पुरी प्रक्रिया में आपको बताने वाला हु कि Samagra KYC Kaise Kare घर बेठे – बेठे

ServicesLink
अधिकृत वेबसाईटclick here
समग्र केवायसीclick here
समग्र परिवार एंव सदस्य आईडीClick here
सदस्य आईडी से जानकारी देंखेClick here
मोबाइल नंबरClick here
परिवार को पंजीकृत करेClick here
सदस्य पंजीयन करेClick here
समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करेClick here
आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करेClick here
e-kyc करेंClick here
ई-केवायसी और डीबीटी की स्थिति जानेंClick here
अपनी प्रोफाइल अपडेटClick here
मोबाइल नंबर द्वारा खोजेंClick here

समग्र KYC कैसे करे ?

आज में आपको बताने वाला हु समग्र KYC कैसे करे समग्र e – KYC करना अब सभी के लिये आवश्यक है अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आपको समग्र e – KYC करवाना अनिवार्य समग्र KYC का अर्थ होता है कि आपके आधार कार्ड से आपकी समग्र id लिंक हो आपका नाम , जन्म तिथी आधार कार्ड और समग्र id में समान हो राज्य अभी तक बहुत से लोग ऐसे है जिंकी समग्र id तो है पे समग्र e-KYC नही है तो सभी अपनी समग्र e – kyc करवाये जिसे आपको सभी सरकरी योजनाओ का लाभ मिल सके.

Step : 1

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पे चले जाना समग्र पोर्टल पे आपको परिवार id से संबंधित काफी सारी सुविधा मिल जायेंगी
  • समग्र e – kyc करने के लिये आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये जिसमे mobile नंबर लिंक हो
  • समग्र e – KYC करने का option आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट कंरे में देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको e – KYC करे वाले option पे click कर देना है
  • यह भी पडे :- click here

  • अगला page आपके सामने कुछ इस तरह का होंगा यहा आपको जो है अपनी सदस्य का समग्र id enter कर देना है नीचे captcha दिया है उसे fill कर देना है और नीचे खोजे पर click कर देना है
  • उसके बाद आपके सामने एक page आयेंगे अगर आपकी समग्र id में mobile नंबर नही है तो आपको mobile नंबर दर्ज करने का बोलेंगा
  • आपको अपना mobile नंबर डाल देना है जिसपे आपको एक OTP आयेंगी वह OTP आपको enter कर देनी है और Submit कर देना है
  • जिसे हि आप OTP enter कर देते हो आपके सामने सभी जानकारी खुल कर आ जाती है जो आपकी समग्र id में दर्ज होती है
  • यहा आपको अपना आधार नंबर डाल देना है और आपके आधार कार्ड जो भी mobile नंबर लिंक होंगा उस पर आपको एक OTP देखने मिल जायेंगा OTP आपको submit कर देना है
  • OTP submit होने के बाद आपको हिंदी में आपका जो नाम है वो बदलने का बोलेंगा
  • उसके बाद आप जो भी बदलाव करना चाहते हो वैसा fill कर देना है और submit कर देना है आपका फोर्म submit हो जायेंगा

e – KYC Status Check कैसे करे ?

दोस्तो आप कैसे check कर सकते हो कि आपकी e – KYC हो गयी है या नही

  • सबसे पहले आपको जो है समग्र पोर्टल पे चले जाना है
  • यहा आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट कंरे देखने मिल जायेंगा इसमे आपको ई – केवायसी स्थिती जाने का एक option देखने मिल जायेंगा इसमे click कर देना है
  • यहा आपको अपनी सामग्र id enter कर देनी है और captcha डाल देना है
  • नीचे आपको Status देखने मिल जायेंगा

समग्र आईडी में नाम कैसे जोडे ?

समग्र पोर्टल पर एक नयी सर्विस शुरू कि गयी है जिसके जरीये आप अपनी समग्र आईडी में किसी भी नये सदस्य का जोड सकते हो पहले यह सर्विस समग्र पोर्टल पर नही थी जिसके लिये आपको नाम जोडने के लिये आपको पंचायत जाना पडता था पर अब आप भी समग्र पोर्टल के जरीये आप किसी भी सदस्य का नाम जोड सकते हो घर बेठे आपको कही जाने कि जरुरत नही पडेन्गी

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल पर चले जाना है
  • पोर्टल पर आने के बाद आपको कुछ इस तरह का पोर्टल देखने मिल जाता है
  • यहा आपको समग्र में परिवार / सदस्य पंजीयन करे देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको सदस्य पंजीयन करे पर क्लिक कर देना है
  • यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिल जायेंगा
  • यहा आपको नंबर देना होंगा जो आपकी समग्र आईडी में पंजीयन हो
  • यहा आपको नंबर डालना है औ कॅप्चा डाल कर सुबमित कर देना है
  • आपके सामने पुरी जानकारी खुल कर आ जाती है
  • नीचे आपको परिवार के सदस्यो को जोडे एक विकल्प देखने मिल जाता है
  • यहा आपको सदस्य कि जानकारी डाल देनी है
  • और सुबमित कर देना है

Conclution :- तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको Samagra KYC Kaise Kare के बारे में पुरी जानकारी देदी है साथ हि साथ हमने आपको e – KYC Status Check कैसे करे , समग्र आईडी में नाम कैसे जोडे के बारे में पुरी जानकारी दि है उम्मीद है आपको समज में आ गयी होंगी

FAQ :-

क्या मैं समग्र आईडी में नाम ऑनलाइन जोड़ सकता हूं?

पहले आपको समग्र आईडी में नाम जोडने के आपको पंचायत जाना होता था और अब समग्र पोर्टल पर यह सर्विस शुरू कर दि गयी है आप घर बेठे किसी का भी नाम अब जोड सकते हो आर्टिकल में आपको पुरी जानकारी मिल जाती है

समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?

समग्र आईडी में बनने में कम से कम आपको 48 घंटे का समय लग सकता है

Leave a Comment