समग्र खसरा लिंक करने पर ही पीएम किसान के पैसे मिलेंगे – Samagra Khasra Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज इसअर्टिकल में हम देखेंगे अपनी जमीन को खसरे से कैसे लिंक कर सकते है समग्र आईडी से खसरा लिंक करना काफी महत्वपूर्ण है अगर आपका Samagra Khasra Link नहीं है तो आपको योजनाए जैसे किसान सम्मान निधि , किसान कल्याण योजना में लाभ मिलने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको समग्र से खसरा eKYC कर लेना है जिससे आपको योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके यहा आपको स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे Samagra Khasra Link कैसे करे ll साथ ही साथ आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की eKYC भी कर लेनी है eKYC करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे किसान सम्मान निधि eKYC

Samagra Khasra Link कैसे करे

समग्र से खसरा लिंक करना काफी महत्वपूर्ण Samagra Khasra Link लिंक करने पर ही आपको योजना की क़िस्त बिना किसी समस्या की मिलेंगी इसलिए आपको समग्र आईडी को खसरे से लिंक कर लेना है

  • सबसे पहले आपको samagra.gov.in पोर्टल पर आना है समग्र का अधिकृत पोर्टल है
  • कुछ इस तरह का पोर्टल आपको देखने मिल जाता है
  • यहा आपको eKYC पर करे
  • कुछ इस तरह से नया पैज खुलेंगा
  • आपको यहा सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें देखने मिलेंगा
  • यहा आपको सदस्य का नो अंको समग्र आईडी दर्ज करना है निचे कैप्चा भरना है और खोजे पर क्लिक कर देना है
  • जो मोबाइल नंबर समग्र से जुड़ा हुआ है आपको यहा देखने मिलेंगा
  • ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है
  • उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेंगा ओटीपी यहा दर्ज करना है सुरक्षित करें पर क्लिक करना है
  • नया पैज खुलता है जिसमे आपको समग्र से जुडी जानकारी खुल जाती है जैसे समग्र आईडी , नाम , लिंक , पता
  • यहा निचे आपको एक विकल्प देखने मिल रहा है
  • क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है यहा आपको हां पर टिक करना है
  • अगर आपको अपने खसरे से समग्र आईडी को लिंक करना है तो
  • आगे आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
  • यहा आपको जिला , तहसील , ग्राम , सर्वे नंबर भरना है और खोजे बटन पर क्लिक करना है
  • यहा आपको अपने नाम पर टिक करना है निचे जानकारी खुल जायेंगी और अगर आपको और भूमि जोड़नी है तो अन्य भूमि जोड़े पर क्लिक करना है और भूमि जोड़ लेनी है
  • निचे कैप्चा भरना है और आगे बड़े पर क्लिक करना है
  • इस पैज पर आपको हितग्राही का आधार नंबर दर्ज करना है
  • आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर आपको ओटीपी देखने मिलेंगा
  • ओटीपी दर्ज करना है स्वीकार करें
  • कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलेंगा
  • यहा आपको हां के बटन पर क्लिक करना है
  • आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा यहा आपको आधार से जुडी जानकारी खुलती है
  • यहा आपको देख लेना है आपके आधार में और समग्र में जानकारी सामान हो अगर आपकी जानकारी सामान नहीं है तो यहा आपको में अपना नाम , जन्मतिथि एंव लिंग को समग्र में आधार के अनुशार परिवर्तित करना चाहता / चाहती हु , मैने अपने ही समग्र आईडी आधार लिंक किया है पर टिक करना है
  • निचे आपको एक बटन मिलेंगा स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें पर क्लिक करना है
  • आपकी खसरा से समग्र आईडी लिंक की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेंगी

Conclution : दोस्तों अगर आपके भी खसरा में समग्र आईडी लिंक नहीं है तो आपको भी किसान सम्मान निधि योजनाकी क़िस्त मिलने में समस्या हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द खसरा को समग्र आईडी से लिंक करे इस अर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है समग्र आईडी को खसरे से लिंक कैसे करे

FAQ :

1. Samagra se Khasra Link

समग्र आईडी को खसरे से लिंक करना बहुत जरुरी है अगर आपका खसरा समग्र आईडी से लिंक नहीं है तो आपको योजना के पैसे मिलने में समस्या हो सकती है

2. Samagra Khasra Link Kaise Kare

समग्र आईडी को खसरे से लिंक करने के लिए समग्र पोर्टल पर आना होंगा यहा आपको eKYC का विकल्प देखने मिल जाता है यहा आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेंगी और आपका खसरा समग्र आईडी से लिंक हो जायेंगा

Leave a Comment