रुक जाना नही योजना फॉर्म कैसे भरे l Ruk Jana Nahi Yojana ke Form Kab Bharega

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ruk Jana Nahi Yojana ke Form Kab Bharega : आज हम आप को बताने वाले है एक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी जो 10वी और 12वी कक्षा में पढने वाले विद्यार्थीयो के लिए बहुत लाभदायक होने वाली है अगर आपने भी 10वी एंव 12वी कक्षा कि परीक्षा दि थी और आप उस परीक्षा में पास नही हुए है आपके बता दे कि रुक जाना नही योजना के फॉर्म प्रारंभ हो गये है जिसकी अंतिम तिथी 5 मई 2024 है यदि आप को भी इस जानकारी के बारे में जानना है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े

योजना का नाम रुक जाना नही योजना
आर्टिकल का नाम Ruk Jana Nahi Yojana ke Form Kab Bharega
पोर्टल mpsos.mponline.gov.in
लाभार्थी विद्यार्थी
यह भी पढ़े MP Free Laptop Yojana 2024 Registration Date

Ruk Jana Nahi Yojana ke Form Kab Bharega : आप को हम बता दे की यह जानकारी उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने इस साल माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा फरवरी 2024 में आयोजित परीक्षा कक्षा 10वी और 12वी के जिन भी विद्यार्थीयों के परीक्षा फल में असफल हुए है और जो भी विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे है ऐसी बच्चो के लिए सरकार ने एक तरीका अपनाया है आइये हम आप को बताते है की किस प्रकार से आप इस योजना का लाभ ले सकते है

Ruk Jana Nahi Yojana ke Form Kab Bharega : सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा समाधान निकाला है जिससे उनका एक साल ख़राब नही होगा और वो आगे अपना शिक्षण जारी रख सकते है जो भी विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित रहे है उनको एक दूसरा मोका दिया जाता है जिसमे विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देनी होती है जिसका नाम रुक जाना नही परीक्षा है यह परीक्षा कक्षा 10वी और 12वी के पात्र विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है इस परीक्षा में आप को अच्छे से पढाई करके पास हो सकते है आइये अब जानते है की इस परीक्षा के फॉर्म कब और किस प्रकार से भरा रहे है और यह परीक्षा आयोजित कब होने वाली है यह रुक जाना नही परीक्षा का तरीका परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मोका होता है

  • सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है mpsos.mponline.gov.in
  • यहा आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको SERVICES का बटन देखने मिलता है क्लिक करना है
  • आपको एक नया पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपक अनुक्रमांक नंबर दर्ज करना है
  • क्या आप बीपीएल कार्डधारी है यही हां तो Yes पर टिक करे
  • नीचे जानकारी भरना है और सर्च पर क्लिक करना है
  • आपके सामने विद्यार्थी कि जानकारी खुल जायेंगी
  • भुगतान करना है और आपका फॉर्म सबमिट हो जायेंगा
  • आवेदन प्रकिया : पात्र परीक्षा 5 मई 2024 अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से MP ऑनलाइन कियोस्को के माध्यम से भरे जायेगे और आप स्वयम ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते है
  • परीक्षा तिथी : रुक जाना नही परीक्षा 20 मई 2024 से आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा से पहले 10 मई से 18 मई तक विकास खण्ड स्तरीय निर्धारित शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालयों पर परीक्षा पूर्व परिक्षण की व्यवस्था की गयी है
  • परीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार हि होगे और केवल अनूतिर्ण विषयों के ही परीक्षा देनी होगी
  • MP राज्य स्कुल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा ही दी जाएगी जिसमे पूर्व उतीर्ण विषयों के प्राप्तांक होगे
  • यदि किसी कारण विद्यार्थी रुक जाना नही परीक्षा में पास नही हुए तो उन्हें शेष विषयों की परीक्षा दिसम्बर माह 2024 में आयोजित की जाएगी और उसके लिए अलग से आवेदन करना होगा और पास होने के लिए एक और अवसर दिया जायेगा
  • मई 2024 में होने वाली पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वाली विद्यार्थियों को ही कक्षा 11वी में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी
  • लेकिन दुसरे चरण में पास होने वाले विद्यार्थियों को नियमित प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी परन्तु वे अगले साल 2026 की ओपन स्कुल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वी की आ लोट चले परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है

Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको रुक जाना नही योजना से संबंधित जानकारी बताई है अगर आप भी कक्षा 10वी एंव 12वी कक्षा में हो और आप परीक्षा में विफल हो गये हो तो आपके पास एक और अच्छा मोका होता है 10वी एंव 12वी कक्षा पास करने के लिये रुक जाना नही योजना कि मदद से आप 10वी एंव 12वी कक्षा पास कर सकते हो

FAQ :

Q : 1.रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म कब डालेंगे 2024 में?

रुक जाना नही योजना 25 अप्रेल 2024 से प्रारंभ हो गयी है जिसकी अंतिम तिथी 5 मई 2024 है

Leave a Comment