PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online : दोस्तों आज हम आप को बताना चाहेगे एक ऐसी योजना के बारे में जो वर्तमान समय में आप के परिवार के लिए बहुत लाभदायक होने वाली है आज हम आप को सरकार की एक नई योजना के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप को भी इस योजना का लाभ लेना है और इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
आर्टिकल का नाम | PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online |
लाभार्थी का नाम | मध्य वर्ग के लोग |
पोर्टल | /pmsuryaghar.gov.in/ |
यह भी पढ़े | What is Kanya Sumangala Yojana |
दोस्तों आज हम आप को सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 के बारे में जानकारी देना कहेगे क्या आप को पता है आप को सरकार इस योजना के तहत मुफ्त में बिजली प्रदान कर रही है यदि आप को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो हम आप को इस ब्लॉग में सारी बाते बतायेगे
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
दोस्तों सबसे पहले को बताना कहेगे की यह योजना है क्या तो हम आप को बताना चाहेगे की इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ने की थी जिसके तहत इस योजना के लाभार्थी को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में प्रदान की जायेगी इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य बिजली के बील को कम करना है आज भी कई जगह पर गरीब लोग बिजली के बिल को भरने से परेशान है इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है
लाभ लेने की प्रकिया
इस योजना में सबसे पहले आप को इस योजना में आवेदन करना होता है जब आप का आवेदन अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद आप को अपने घर की छत पर सोनल पेनल लगाना पढ़ता है आप को अपने पास के वेंडर से सम्पर्क कर के आप को सोनल पेनल लगा लेना है आप को सोनल पेनल लगते समय आप को सोनल पेनल के पैसे आप के पास से देने होते है और जब आप सोनल पेनल लगा लेते है तो आप के घर में बिजली आना शुरू हो जाती है
सोनल पेनल लगाने की प्रकिया
दोस्तों सबसे पहले हम आप को बताना चाहेगे की सरकार सोनल पैनल लगाने के लिए आप को सब्सिडी प्रदान कर रही है लेकिन सब्सिडी आप को 50% या उससे भी कम मिलने वाली है हम आप को बताना चाहेगे की आप कितने किलो वाट का सोनल पेनल लग वाए तो आप को कितना खर्चा आएगा और सरकार कितने तक की सब्सिडी दे रही है
- यदि आप 1 किलो वाट का सोनल पेनल लगाते है तो आप को सब्सिडी के रू लगभग 30000/- रूपए मिलेगे सोनल पेनल की कीमत 70 हजार के करीब है आप को 4 यूनिट प्रति दिन मिलती है है
- यदि आप 2 किलो वाट का सोनल पेनल लगाते है तो आप को सब्सिडी के रू लगभग 60000/- रूपए मिलेगेसोनल पेनल की कीमत 1 लाख तक है आप को 8 यूनिट प्रति दिन मिलती है
- यदि आप 3 किलो वाट का सोनल पेनल लगाते है तो आप को सब्सिडी के रू लगभग 78000/- रूपए मिलेगे और सोनल पेनल की कीमत 1 लाख 80 हजार है और आप को इसमें 12 यूनिट बिजली मिलती है
लोन सुविधा
- आप को जो सोनल पेनल लगाने में जो खर्चा होता है उसे चुकाने के लिए आप लोन भी ले सकते है आप को इसमें 6 लाख तक का लोन मिल जाता है
- यह लोन आप को दो तरीके से मिलता है आप इन दोनों में से कोई भी लोन ले सकती है लोन के लिए आप को कोई ग्यारंटी नही देनी पद्धति है और इस लोन पर कम से कम ब्याज मिलता है
- बैंक की तरफ से ये लोन की राशी सीधे वेंडर को ट्रांसफर कर दी जायेगी
- इस लोन को आप 10 साल तक की लिए ले सकते है 10 सालो में क़िस्त के जरिये आप इस लोंन को चूका सकते है अगर आप चाहे तो इस लोन को समय से पहले भी पेय कार सकते है
- इस लोन को आप दो तरीको से ले सकते है पहले आप पोर्टल पर जा कर बैंक की लिस्ट दी हुई होगी उसमे से आप को अपनी बैंक को चयन करना होता है और दूसरा तरीका है आप केस लोन के लिए अप्लाई करना है और आप को लोन मिल जायेगा
- आप 3 किलो वाट का सोनल पेनल लगाने के लिए 2 लाख तक का लोन ले सकते है
- दुसरे वाले में आप 10 किलो वाट का सोनल पेनल लगाने के लिए 6 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है
Conclution : आप को हमने सोनल पेनल की सारी प्रकिया बताई है और हमने आप को बताया की आप किस तरह से सोनल पेनल के लिए लोंन ले सकते है आशा है आप को हमारी जानकारी लाभदायक लगी है
FAQ :
Q : 1.सूर्य घर योजना क्या है?
सूर्य घर योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू कि गयी है जिसमे आप अपने घर के उपर सोलर पेनल ;लगा सकते है