Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana CSC Login : साथियों आज हम आप को सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है इस योजना को लेकर आप सब के मन में बहोत से सवाल होगे तो आज के इस ब्लॉग में आप के सरे सवालों का समाधान मलेगा इस लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े यह योजना बिजली बिलों को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है तो हम आप को बतायेगे की यह योजना में क्या लाभ मिलने वाला है और आप आवेदन कैसे कर सकते है
योजना का नाम | सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
आर्टिकल का नाम | Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana CSC Login |
लाभार्थी | मध्यम वर्ग के लोग |
वेबसाइट | pmsuryaghar.gov.in |
यह भी पढ़े | लाडली लक्ष्मी योजना |
दोस्तों हम आप को बताना चाहेगे की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की योजना है इस योजना में आप को काफी सरे लाभ देखने को मिल जायेगे इस योजना में आप को सरकार की तरफ से सोनल पेनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्राप्त होती है जिससे बिजली की बचत होती है और योजना के लाभार्थी को बिजली बिल से जुडी समस्या भी खत्म हो जाती है
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
सबसे पहले आप को हम बता दे की इस योजना में आवेदन करना शुरु होए है जब आप का फॉर्म स्वीकृत हो जाता है उसके बाद आप को कम्पनी से contect कर के अपनी घर की छत पर सोनल पेनल लगवा सकते है और आप को सोनल पेनल लगवाने के पैसे आप को देने पड़ते है फिर बाद में सब्सिड के माध्यम से सरकार आप को सोनल पेनल लगवने के पैसे देते है
Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana CSC Login
- सबसे पहले आपको pmsuryaghar.gov.in इस वेबसाईट पर आना है
- यहा आपको कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको Apply For Rooftop Solar का विकल्प देखने मिलेंगा क्लिक करना है
- यहा आपको Apply For Rooftop Solar का विकल्प देखने मिलेंगा क्लिक करना है
- यहा आपको इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको जानकारी भरनी है और फॉर्म सबमिट कर देना है आपका फॉर्म अप्लाई हो जायेंगा
सब्सिडी किस प्रकार मिलेगी
*आप को अपनी घर की छत पर 3 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाना है तो कुल खर्चा 1.45 lakh तक होगा और आप को सब्सिडी 78000/- तक मिल जाएगी
*आप को अपनी घर की छत पर 2 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाना है तो कुल खर्चा 1.10 lakh तक होगा और आप को सब्सिडी 60000/-तक मिल जाएगी
*आप को अपनी घर की छत पर 1 किलो वाट का सोनल पेनल लगवाना है तो कुल खर्चा 50 हजार तक होगा और आप को सब्सिडी 30000/- तक मिल जाएगी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पात्रता
जिन घरो में बिजली 300 यूनिट से कम खर्च होती है उन परिवारों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा इस योजना में गरीब व् अत्योदय परिवारों को जोड़ा जायेगा और जिन्होंने सूर्योदय योजना में आवेदन करा है उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा इस योजना में ग्रामीण शेत्र के लोगो को भी जोड़ा जायेगा इस योजना में 64 % से ज्यादा की सब्सिडी मिलेगी
सोनल पेनल लगवाने के लाभ
- आप को सोनल पेनल लगवाने के काफी सरे फायदे मिलते है सोनल पेनल लगवाने पर आप को बिजली के बिल से राहत मिलती है
- जिन लोगो का बिजली बिल ज्यादा आता है वे लोग सोनल पेनल जल्दी से लगवा लीजिये क्युकी ये आप के बिजली के बिल को खत्म कर देता है आप का बिजली बिल लगभग 0%हो जायेगा
- आप सोनल पेनल लगवा कर पैसे भी कमा सकते है आप की घर के सोनल पेनल में हर महीने 360 यूनिट बिजली बनती है अगर आप कुछ हद तक बिजली की हर माह बचत करके उसे कम्पनी को बेच देते हो तो कम्पनी आप को अच्छा खासा मुनाफा देगी
- आप सोनल पेनल की बची हुई बिजली बेच कर आप महीने के 15 हजार रुपए कमा सकते हो
- सोनल पेनल लगवाने के लिए आप की ज्यादा धन राशी खर्च नही होगी सोनल के पैसे सरकार देती है और आप को सोनल पेनल लगवाने पर जितना खर्चा होता है उसके पैसे तो सरकार देती ही है पर जितनी बची हुई राशी आप को देनी होती है उसके लिए सरकार आप को 7% के ब्याज पर लोन देती है उस राशी को भरने के लिए
- सोनल पेनल लगवाने पर आप को मुफ्त में बिजली मिलती है और उस बिजली से आप पैसे भी कमा सकते हो और आप को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है
इस आर्टिकल में हम ने आप को निम्न जानकारी दी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ,सब्सिडी किस प्रकार मिलेगी ,सोनल पेनल लगवाने के लाभ ,पात्रता आदि जानकारी हम ने दी
FAQ :
1. Pm surya ghar muft bijli yojana csc login online
प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना रजिस्ट्रेशन आप CSC के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हो रजिस्ट्रेशन करने के लिए pmsuryaghar.gov.in इस पोर्टल पर आना होंगा
2.What is PM Surya Ghar?
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह योजना प्रारंभ किया गया है इस योजना में आपको सरकार द्वारा सोलर पैनल लगाई जा रही है