PM Silai MachineYojana Apply Online : आज हम विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन के बारे में बात करेंगे आप में से कई लोगों के मन में सवाल आता होगा की विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन के लिए आवेदन पुरुष भी कर सकते है या नही या सिर्फ महिलाये ही कर सकते है आवेदन कैसे करे क्या आप के पास पहले से सिलाई मशीन है तो आप को लेने की जरूरत है भी या नही ये सब जानकारी आप को यहाँ मिलेगी हम आप को बता दे की इस योजना में सभी लोग आवेदन कर सकते है अगर वो दरजी है तो आप आवेदन कर सकते है अगर आप सुतार है आप सुतार का कम करते हो तो आप सुतार केटेगरी से आवेदन कर सकते है हम यहाँ पीएम विश्वकर्म योजना की बात कर रहे है
यह भी पड़ें : विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन
PM Silai MachineYojana Apply Online : होंगा सिलाई मशीन केटेगरी की बात करे तो आप के मन में ये सवाल है की क्या प्रशिक्षण लेना जरुरी हे तो हम आप को बता दे की जी ” हां ” प्रशिक्षण लेना जरुरी है अगर आप प्रशिक्षण नही लोगे तो आप को 15000/- रुपए नही मिलेगे और आप को प्रमाण पत्र भी नही मिलेगाऔर बहुत सारे लोग सोच रहे होगे की जो 15000/- रुपए मिलेगे वो आप अपने निजी कम में ले लोगे तो आप ऐसा नही कर सकते हो आप को पैसे ऐसे नही मिलेगे आप को 15000/- रुपए का इ-बाउचर मिलेगा ये बाउचर वह ही चलाया जायेगा जहा आप अपना कोई सामान खरीदेंगे Vishwakarma Yojana Silai Machine Yojna में आपको लोन की सुविधा भी मिलती है
Vishwakarma Yojana Silai Machine में बाउचर में 15000/- रुपए की राशी होगी और वो आप सिलाई मशीन खरीद सकते हो और आप को साथ ही अगर लोन लेने में रुचि रखते हो तो आप को बता दे की पहले चरण में 10,0000/- रुपए मिलेंगे और एक साल में पाच हजार तक का ब्याज भरना होगा और किस्तों में ये लोन भरना होगा यहाँ पर एक सवाल आप के मन में होगा की क्या एक परिवार में से एक केटेगरी में दो लोग आवेदन कर सकते हे तो नही एक परिवार से एक ही सदस्य आवेदन कर सकते हे साथ ही साथ आपके मन में यह भी होंगा की PM Silai Machine Yojana 2024 Last Date क्या है तो आपको बता दे की अभी तक ऐसी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है तो अभी आप फॉर्म भर सकते हो
Free Silai Machine Yojana 2024 Last Date
PM Silai MachineYojana Apply Online : आप सभी मन में एक बात जरुर होंगी की फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म last date 2024 कब है तो आपको बता दे की अभी ऐसे कोई Official न्यूज़ आयी है अभी आप जल्द से जल्द फॉर्म भर लीजिये पर अभी आप सभी को एक समस्या देखने मिल रही है वेबसाइट की पर हम आपको बता दे की आपको mp silai machine yojana 2024 पोर्टल को किसी दुसरे ब्राउज़र में ओपन करना है आपको रात में या सुबह जल्दी आवेदन डालने का प्रयाश करना है आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेंगा
PM Silai MachineYojana Apply Online
- फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपको www.pmvishwakarmagov.com पोर्टल पर आना होंगा
- आपको यहा कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
- यहा Login के विकल्प पर आपको CSC Login पर क्लिक करना है
- यहा आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको CSC आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
- औए Sign IN पर क्लिक करना है
- यहा आपको आधार नंबर दर्ज करना है वेरीफाई करना है
- आपके नंबर पर एक OTP आयेंगा दर्ज करना है
- वेरीफाई होने के बाद आधार से जुडी जानकारी खुल जायेंगी यहा आपको निचे से आगे बढाना है
- आपको यहा Tool Kite की जानकारी मिलेंगी
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
Conclution : इस अर्टिकल में हमने फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे यहा आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है जिससे आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होंगी आवेदन करने के लिए डेरेक्ट लिंक भी मिलेंगी
FAQ :
1.सिलाई मशीन योजना की डेट कब तक है?
विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन योजना के कोई लास्ट डेट अभी नहीं बताई है
2.सिलाई मशीन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
* आधार कार्ड
* बैंक पासबुक
* मोबाइल नंबर
* कूपन , राशन कार्ड