लाडली बहना योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार कि महिलाओ के लिये एक Scheme हे स्वास्थ्य एव बच्चो के आर्थिक सहायता के लिये योजना हे

माननीय मुख्यमंत्री ने दिनांक 28 जनवरी 2023 को संपूर्ण मध्यप्रदेश मे लाडली बहना योजना लागू किये जाने कि घोषणा कि जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपेय महिलाओ को दिया जायेंग

योजना के लिये पात्र / अपात्र कोन हे ?

पात्र महिलाये कोन हे ?

  • मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो
  • विवाहिक महिला {जिसमे तलाकसुदा , विधवा , महिलाये सामिल हे }
  • महिला कि आयु 23 वर्ष से अधीक हो
  • महिला कि 60 वर्ष से कम हो

अपात्र महिलाये कोन हे ?

  • परिवार कि सम्मिलित वार्षिक आय 2.5 lakh से अधीक हे वे महिलाये अपात्र हे
  • परिवार के सदस्य आयकरदाता , शासकीय विभाग संविदाकर्मी हो , पेंसन प्राप्त कर रहे हो वर्तमान या भूतपूर्व ससांसद / राज्य सरकार / विधायक हो
  • परिवार मे संयुक्त रूप से पांच एकद से अधीक भूमी हो
  • महिला के नाम पर चार पहिया वाहन पंजीक्रत हो

आवश्यक दस्तावेज क्या – क्या हे ?

  • स्वयं आधार कार्ड
  • परिवार या स्वयं कि समग्र ID {आधार से समग्र लिंक होना अनिवार्य हे }
  • आधार कार्ड के लिंक Mobile Number
  • Bank खाता
  • Bank खाते से आधार लिंक अनिवार्य रूप से होना चाहिये
  • Bank खाते से DBT लिंक होना चाहिये

हितग्राही को राशी का भुगतान

  • पात्र हितग्राही को राशी का भुगतान उनके आधार लिंक DBT Enable bank खाते मे किया जायेंग
  • आवेदन महिला के पास स्वयं के नाम से आधार लिंक DBT Enable bank खाता होना चाहिये
  • आवेदन कि App / पोर्टल में प्रविष्ट के समय खाता नाही होने कि दशा में महिला हितग्राही को इस संबंध में पावती में सूचित किया जायेगा
  • पावती अनुसार अपेशा होगी कि वह स्वयं का bank खाता [ आधार लिंक DBT ] खुलवा ले

लाडली बहाना योजना क्या है ?

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार कि एक योजना है जिसके अंतर्गत बहनो को 1000 रुपेय प्रतिमाह मिलते है

Leave a Comment