Ladli Bahna Yojana 11th Installment Date : दोस्तों आज लाडली बहना योजना के बारे में बात करने वाले है अगर आप भी लाडली बहना योजना का ले रहे है तो आपको पता ही होंगा महीने के 10 तारीख को आपके खाते में लाडली बहना के पैसे आ जाते है पर लाडली बहना की 10वी क़िस्त जो है वह 1 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण डल गयी थी तो इस बार आपके मन में यही सवाल होंगा की भारतीय निर्वाचन आयोग ने अंचार संहिता पुरे देश में लागू कर दी गयी है तो आचार संहिता में सरकार की सभी योजना बंद हो जाती है तो इस बार लाडली बहना की 11वी क़िस्त खाते में आएँगी या नहीं आपके इस सावाल का जवाब भी आपको देने वाले है तो अर्टिकल को अंत तक पढिये जिससे आपको पूरी जानकारी मिले
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
आर्टिकल का नाम | Ladli Bahna Yojana 11th Installment Date |
अंतिम सूची | Click Here |
अधिकृत पोर्टल | /cmladlibahna.mp.gov.in/ |
यह भी पडे | प्रधानमंत्री जन धन योजना मिलेंगे 10000/- रु l |
Ladli Bahna Yojana 11th Installment Date
Ladli Bahna Yojana 11th Installment Date : बहुत से बहनों के मन में यह सवाल होता है अंचार संहिता के समय लाडली बहना योजना की क़िस्त नहीं आएँगी तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं जब आपको 10 क़िस्त डाली गयी थी तभी सरकार ने यह घोषणा की थी की सभी बहनों के खाते में लाडली बहना की क़िस्त समय पर आएँगी तो आपको चिंतित नहीं होना है इस बार भी आपको लाडली बहना की क़िस्त मिलेंगी
भारतीय निर्वाचन द्वारा पुरे देश में 16 मार्च को अंचार संहिता लागू कर दीया गया है तो आपको पता ही होंगा की अंचार संहिता लागू होने पर सरकार की सभी योजना और विज्ञापन बंद हो जाते है तो इस बार लाडली बहना की क़िस्त जो है अंचार संहिता के समय के समय ही आया है तो आपके सभी के हम में यह सवाल होंगा की इस बार लाडली बहना के क़िस्त नहीं आएँगी पर आपको बता दे की ऐसा बिलकुल नहीं होंगा सरकार ने लाडली बहना की 10वी क़िस्त के समय बड़ी घोषणा की थी की अंचार संहिता के समय भी लाडली बहना की क़िस्त डाली जायेंगी
इस बार लोक सभा आयोग ने पुरे देश में चुनाव की कारण अंचार संहिता लागू कर दिया है पर आपको इस बार भी लाडली बहना की क़िस्त मिलेंगी पर आपको लाडली बहना के अधिकृत पोर्टल से आपको अंतिम सूचि में अपना नाम चैक कर लेना है
Conclution : इस आर्टिकल में लाडली बहना योजना बहना योजना के बारे में बताया है इस बार आपको किस्त आयेंगी या नही यह जानकारी आपको यहा बताया गया है
FAQ :
Q : 1. लाडली बहना योजना में लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
लाडली बहना के अधिकृत पोर्टल पर आप नाम चैक कर सकते हो