How Can I Open a Jan Dhan Account : दोस्तों आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो आप के परिवार के लिए लाभदायक है यह योजना भारत सरकार के योजना है अगर आप को इस योजना का नाम और इस योजना की प्रकिया जानना है तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
आर्टिकल का नाम | How Can I Open a Jan Dhan Account |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
पोर्टल | /pmjdy.gov.in/ |
यह भी पढ़े | पीएम विश्वकर्मा योजना 15000/- ई – वाउचर का उपयोग कैसे करे |
How Can I Open a Jan Dhan Account
How Can I Open a Jan Dhan Account : आप को हम जन धन योजना के बारे में जानकारी देने वाले है दोस्तों सरकार जन धन योजना के तहत आप को एक लाभदायक सुविधा प्रदान कर रही है यदि आप को भी इस का लाभ लेना है तो इसके लिए आप को इस योजना के लाभार्थी होना बहुत जरूरी है
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट
How Can I Open a Jan Dhan Account : दोस्तों जन धन योजना के तहत आप को जन धन अकाउंट खुलवाना पढ़ता है कुछ समय पहले सरकार ने जन धन अकाउंट को खुलवाया था जिसमे कई लोगो का इसमें खाता खुला हुआ है तो जिन लोगो का भी जन धन के तहत अकाउंट है उनको सरकार ओवर ड्राफ़ की सुविधा प्रदान कर रही है और इसका लाभ सिर्फ जन धन खताधरीको को ही मिलेगा
प्रधानमंत्री जन धन योजना ओवर ड्राफ़ सुविधा
How Can I Open a Jan Dhan Account : इस योजना के तहत आप को अपने जन धन अकाउंट से धन राशी लेने की शुविधा मिलती है इस सुविधा को ही ओवर ड्राफ़ शुविधा कहते है बैंक आप को जन धन अकाउंट के तहत 10हजार की धन राशी दे रही है अगर आप का भी जन धन अकाउंट है तो आप को भी 10 हजार रुपए मिल सकते है और बैंक आप को इसे वापस करने के लिए भी आसान सुविधा देती है यदि आप को धन राशी की जरूरत है तो आप अपने जन धन अकाउंट से लाभ ले सकते
प्रधानमंत्री जन धन योजना पात्रता
- ओवर ड्राफ़ सुविधा लेने के लिए बैंक सबसे पहले आप के अकाउंट के प्रति आप का व्यवहार देखते है आप के व्यवाहर के अंतर्गत आप को ये शुविधा मिलेगी
- आप का जन धन खाता 6 महीने से पुराना होना चाहिए आप के जन धन अकाउंट में लगभग 6 महीने तक का ट्रांजेकशन होना चाहिए और आप के खाते में कम से कम 600 रुपए होना चाहिए
- यदि जन धन खाते में आप के परिवार में से महिला और पुरुष दोनों का खाता है तो पहले प्राथमिकता महिला को दी जाएगी यानि लाभ सिर्फ महिला को ही मिलेगा
- इस योजना में लाभ लेने की आयू 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 60 साल तक इस योजना का लाभ ले सकते है
प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले
- दोस्तों सबसे पहले आप को अपने मोबाईल के किसी भी ब्राउजर पर जाना है और वह सर्च करना है PMJDY अकाउंट ओपन ऑनलाइन सर्च करते है सभी बैंको का लिंक आप को देखने मिल जायेगा जिससे आप अकाउंट ओपने कर सकते है
- आप जिस भी बैंक से अकाउंट खोलना चाहते है उसपे आप को क्लिक करना है और उस बैंक की वेबसईट आप के सामने खुल कर आजायेगी
- वहा पर आप देख सकते है प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे सारी जानकारी वह पर आप को जन धन योजना का लाभ बताया गया है और जितनी भी सुविधा है पोर्टल पर आप पढ़ सकते है
- आप को वह अप्लाई का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा वहा आप को क्लिक करना है और आप के सामने एक नया पेज देखने को मिल जायेगा अप्लाई फॉर जन धन योजना का एक पेज आप के सामने आ जायेगा
- अप्लाई करने के लिए आप को अपना नाम अपना अधर no आप का एड्रेस आदि आदि जानकारी आप को फिल्ड करनी है उसके बाद आप का फॉर्म सबमिट हो जायेगा
Conclution : आप को हमने बताया की आप जन धन अकाउंट कैसे खोल सकते है और आप इस अकाउंट से किस प्रकार लाभ ले सकते है साडी जानकारी हमने आप को प्राप्त करवाई है आशा है हमारी जननकारी आप को लाभदायक लगी है धन्यवाद
FAQ :
Q : 1. प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ कैसे मिलेगा
प्रधान मंत्री जन धन योजना में आपको किसी भी नजदिकी बँक में जा कर खाता खुलवा सकते हो और लाभ ले सकते हो