How Can I Get PM Vishwakarma Certificate : दोस्तों आज हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देना चाहेगे जो वर्तमान में काफी लाभदायक साबित हो रही है एक स=ऐसी योजना जो लोगो को बहुत फायदेमंद नजर आ रही है यदि आप को इस योजना के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | How Can I Get PM Vishwakarma Certificate |
लाभार्थी का नाम | पारंपारिक और कारीगर शिल्पकार |
पोर्टल | /pmvishwakarma.gov.in/ |
यह भी पढ़े | महिला सम्मान योजना |
How Can I Get PM Vishwakarma Certificate
इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 है इस योजना को देश के प्रधानमंत्री ने लोंच किया है यह योजना बिलकुल नई है इस योजना के तहत देश में जो भी सामान्य कारीगरी करने वाले कलाकार है उनको लाभ मिलने वाला है इस योजना के तहत कई प्रकार से लाभ मिलेगा
पीएम विश्वकर्मा योजना लाभ
How Can I Get PM Vishwakarma Certificate : इस योजना में सरकार आप को धन लाभ देती है इस योजना के तहत आप को अपने काम के प्रति शिक्षित किया जाता है इस योजना में आप को लोन सुविधा भी मिलती है आदि लाभ आप को इस योजना में देखने को मिल जायेगे यदि आप को भी इस योजना में लाभ लेना है तो जलद से जल्द ले लीजिएआप को इस योजना में भाग लेने के लिए आप को अपनी केटगरी सिलेकट करनी होती है इस योजना में कामो में 18 केटगरी में बटा गया है आप को जिस भी केटगरी का काम आता है आप को उसे सिलेक्ट करना है और आवेदन फॉर्म भरना है
पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिग प्रोसेस
- इस योजना के तहत आप को ट्रेनिग के लिए भी जाना होता है जब आप इस योजना में चयनित हो जाते है तो आप को ट्रेनिग के लिए बुलाया जाता है
- ट्रेनिग लगभग 5-15 दिन की होती है ट्रेनिग आप चाहे तो 5 दिन तक की भी ले सकते है
- ट्रेनिग के दोरान आप को रोजगार भी दिया जाता है आप को एक दिन का 500 रूपए दिये जाते है आप के अकाउंट में यह पैसे जल्द ही ट्रांसफर कर दिये जाते है
- ट्रेनिग के दोरान आप को सरकारी ट्रेनर आप के काम के प्रति शिक्षित करते है आप को बताते है यदि आप दर्जी है तो आप को बताते है की आप को सिलाई किस प्रकार करनी चैए और नये डिजाईन में किस प्रकार बनाना चाहिए जो की आप के लिए काफी लाभदायक है
- ट्रेनिग सेंटर आप के पास के जिला या तहसील में हो सकते है और बताया जा रहा है की जगह कॉलेज रह सकती है
- ट्रेनिग पूरी होने की बाद आप को एक प्रमाण पत्र और आई ड़ी कार्ड भी दिया जाता है जो आप के लिए फायदेमंद है
15 हजार की राशी किस प्रकार मिलेगी
- आप को अपने काम के लिए जरूरत का सामान खरीदने के लिए 15 हजार की राशी दी जाती है जो आप को एक ई बाउचर में मिलती है और यह बाउचर सामान खरीदने की जगह पर ही उपयोग होता है
- आप को जब ये बाउचर दिया जाता है तो उसपे एक वेलिविटी डेट लिखी हुई होती है वो बाउचर उस वेलिविटी डेट तक ही मान्य होता है
- उस वेलिव्टी डेट के पहले आप के घर पर एक कुरियर वाला आता है और आप को टूल केट देता है और ई बाउचर पर जो QR कोड लिखा होता है उसे सकेंन करता है और 15 हजार की राशी ट्रांसफर हो जाती है उसके पास यह टूल केट सरकार की तरफ से आप को दिया जाता है
- और अगर आप दर्जी है तो आप के घर एक सिलाई मशीन आयेगी इसी तरह से अआप के केटगरी के हिसाब से आप तक सामान पहुच जाता है
Conclution : आप को हमने इस योजना से जुडी सारी जानकारी दी है आप को हमने बताया की इस योजना में ट्रेनिग प्रोसेस किस प्रकार रहती है और आप को धन राशी किस प्रकार मिलेगी आदि जानकारी हमने आप को प्राप्त करवाई है
FAQ :
Q : 1. What is the training period of PM Vishwakarma Yojana
पीएम विश्वकर्मा योजना का ट्रेनिंग पिरीएड 5 दिनो से 15 दिनो के बीच है