नमस्कार दोस्तो, आप सभी का Rathod Computers blog में स्वागत है ll आज हम आपको HDFC Bank Account Opening Hindi कैसे करे बताने वाले है HDFC Bank best service वाला bank है यहा पर आप घर बेठे अपना Instant account open कर सकते हो और KYC भी आप अपने Mobile पे कर सकते यह bank अपने Customers का पुरा ध्यान रखती है और आपको best service देती है
HDFC Bank खाता खोलने के लाभ ?
- लेन देन सुविधा – खाता धारक अपने saving account का उपयोग पैसे प्राप्त करने और भेजने के लिये उपयोग कर सकता है और साथ साथ Netbanking,ATM या Debit card जेसी सुविधा का भी उपयोग कर सकता है जिसे खाता धारक का काम आसन हो जाता है
- बिल भुगतान – HDFC saving account से आप अपने Bills का भुगतान कर सकते है
- Net Banking – HDFC bank आपको Net Banking कि सुविधा भी प्रदान करती है जिसे आप कही हि Online payment कर सकते है यह खाता धारक के लिये काफी उपयोगी सुविधा है
- Mobile Bank – HDFC bank आपको mobile bank कि सुविधा भी प्रदान करता है जिसे आप mobile से हि Money Transfer कर सकते हो और कुछ समस्या होने पर आप अपनी समस्या का निवारण भी करवा सकते हो
- Debit Card – HDFC bank आपको डेबिट कार्ड कि सुविधा प्रदान करता है
HDFC Bank Account Opening Hindi :- HDFC Bank खाता कैसे खोले ?
Step:-1
- सबसे पहले आपको google पे search करना है HDFC bank जो सबसे पहले वाली site open करना है
- वहा आपको Open Saving Account का option देखने मिल जायेंगा click कर देना है
Step:-2
- आपके सामने next page आ जायेंगा यहा आपको Identify Yourself का page खुला होंगा Mobile number और DOB enter कर देना है ओर Get OPT पे click कर देना है आपके mobile पे otp आ जायेंगा otp submit कर देना है
- Next page मे आपको select KYC का page खुल जायेंगा वहा आपको आधार नुम्बर से KYC कर लेना है आपके registered number पे otp आयेंगा submit कर देना है
- Next page आपके सामने Contact Details का आयेंगा आपको basic details देनी है Address Your Residence is , State , City , HDFC Branch fill कर देना है ओर Continue पे click कर देना है
- Next page में आपको Select Your Account Type का option देखने मिल जायेंगा saving रहने देना है Employment type मेंआप क्या काम करते हो select कर लेना है उसके बाद आपको e-mail id , Annual income , Your Source of Funds , Your pan number उसके बाद आपको submit कर देना है
- Next page में आपको Saving Account Verients देखने मिल जायेंगे जहा आपको Human Savings Account , Regular savings Account जिसमे आपको 10000 रुपेय तक maintain करने होते है ओर एक saving max account होता है जिसमे आपको 25000 तक maintain करने होते है आपको अपनी जरुरत के अनुसार select कर लेना है
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको आपके account मे 2500 रुपेय तक रखना जरुरी है
- Next page मेंआपको Merital status बताना है नीचे आपको father name mother name और Nominee देना है और procced कर देना है
- और अभी आपको video kyc का option आ जायेंगा video KYC कर लेना है video kyc के समय आपके पास aadhar card , pan card रख लेना है
- KYC होने के बाद आपके number पर details send कर दि जाती है और आपके आपके address पर ATM Card , CheckBOOK मिल जाती है
Conclution :- तो दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Bank Account Opening कैसे करे इसके बारे में पुरी जानकारी देदी है उम्मीद है आपको जानकारी समज में आ गयी होंगी
FAQ :-
How do I open HDFC Bank account?
HDFC account open आप अपने नजदीकी ब्रांच या घर बेठे अपने mobile पर भी करवा सकते हो इसके लिये आपके पास आधार कार्ड या Driving Licence होना चाहिये
Can we open 0 balance account in HDFC?
HDFC में account 0 balance खोलने के लिये इस aarticle को पडे