आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे जोड़े Ayushman List Me Naam Kaise Jode

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ayushman List Me Naam Kaise Jode : दोस्तों आप सभी को आयुष्मान कार्ड के बारे में पता ही होंगा आयुष्मान कार्ड के तहत 500000/- रुपए तक स्वास्थ्य बिमा मिलता है आप 5 लाख तक का फ्री इलाफ करा सकते हो अगर आप भी आयुष्मान नहीं बना है तो जल्द से जल्द बना लीजिये पर बहुत से लोगो को आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसमे आयुष्मान लिस्ट में उनका नाम ही नहीं आता जिससे वह आपना आयुष्मान कार्ड पाते Ayushman List Me Naam Kaise Jode हम आपको इसका समाधान बताने वाले है जिसके आप घर बैठे अपने मोबाइल से नाम लिस्ट में add कर सकते हो अर्टिकल को अंत तक पड़े और पूरी जानकारी प्राप्त करे

आर्टिकल का नाम Ayushman List Me Naam Kaise Jode
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
Operator id कैसे बनाये Click Here
अधिकृत पोर्टल beneficiary.nha.gov.in

Ayushman List Me Naam Kaise Jode

  • सबसे पहले आपको Beneficiery पोर्टल में लोगिन करना है
  • कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
  • ऑपरेटर से लोगिन करना है
ayushman list me naam kaise jode
  • कुछ इस तरह का पेज आपको देखने मिलेंगा
  • यहा आपको State , Scheme , District सेलेक्ट करना है और Search By में आपको समग्र आईडी इंटर करनी है
  • यहा आपको समग्र आईडी दर्ज करनी है
  • जिस किसी Family Member का नाम लिस्ट में नहीं आ यहा है
  • उसे family id से किसी एक सदस्य का कीवायसी करनी है
  • KYC Submit होने के बाद आपको Download Card का पैज देखने मिलता है
  • यहा आपको एक विकल्प देखने मिलेंगा Add Family Member
  • Add Family Member पर क्लिक करना है यहा आपको जिस किसी सदस्य का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है उसकी जानकारी दर्ज करनी है
  • इस तरह से आप किसी का भी नाम लिस्ट में जोड़ सकते हो
  • नये आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो

नया आयुष्मान कार्ड बनाये कैसे बनाये ?

  • नया आयुष्मान बनाने के लिए आपको Beneficiary पोर्टल पर लोगिन करना है
  • ऑपरेटर से लोगिन करना है
  • Operator id बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करे Click Here
ayushman list me naam kaise jode
  • लोगिन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने मिलेंगा
  • यहा आपको Sate , Scheme , District और सर्च में समग्रआईडी दर्ज करनी है
  • आपके कुछ समग्र से जुडी जानकारी खुलेंगी
ayushman list me naam kaise jode
  • यहा आपको सभी सदस्य का नाम देखने मिलेंगा
  • साथ ही साथ आप किसका आयुष्मान बना है या किसका नहीं बना है देखने मिल जायेंगा
  • जिस किसी का नया आयुष्मान बनाना है KYC का विकल्प देखने मिलेंगा
  • KYC के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने नया पेज खुलता है यहा आपको आधार नंबर दर्ज करना है
  • यहा आपको आधार नंबर को वेरीफाई करना होंगा
  • आपको Beneficiary और Operator पर OTP देखने मिलेंगा
  • दोनों OTP दर्ज करना है
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा यहा आपको Matching Score देखने मिलता है
  • यहा आपको Live Photo Capcher करना है
  • निचे आपको एड्रेस से जुडी जानकारी दर्ज करनी है
  • और Submit कर देना है

Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की अगर आयुष्मान लिस्ट में आपना नाम नहीं है तो कैसे आप लिस्ट में अपना जोड़ सकते हो अपने मोबाइल की सहायता से जोड़ सकते हो साथ ही साथ आप आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते हो

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment