आयुष्मान पोर्टल पर अब नयी सर्विस ऐड की गयी है जिसमे अगर आप अपने आयुष्मान को PVC में बनाने कहते हो तो Ayushman Card PVC Card Order आप घर बैठे मंगवा सकते हो आयुष्मान कार्ड PVC में कैसे बनाये आपको पूरी प्रोसेस बताने वाले है अगर आपको आयुष्मान कार्ड के बारे में नहीं पता तो आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाता है जिसके तरह 5 लाख का मुफ्त इलाज किया जाता है और भी सुविधा आपको मिलती है
अगर आपका भी आयुष्मान बना हुआ है और आपको Ayushman Card PVC Card Order करना है तो आपको स्टेप – स्टेप प्रोसेस बताने वाले है साथ ही साथ आप नया आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते हो उसकी जानकारी भी आपको देने वाले यहा आपको आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डेरेक्ट लिंक भी मिल जायेंगी
Ayushman Card PVC Card Order
- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको Beneficiary पोर्टल पर जाना होंगा beneficiary.nha.gov.in
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- आयुष्मान कार्ड PVC बनाने के लिए ऑपरेटर आईडी बनानी पड़ती है जो आप इस लिंक पर क्लिक करके बना सकते हो आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी Admin Code कैसे मिलेंगा
- PVC आयुष्मान बनाने के लिए आपको यहा Operator आईडी से लोगिन करना होंगा
- यहा आपको दो विकल्प देखने मिलते है Beneficiary और Operator यहा आपको Operator आईडी से लोगिन करना है
- यहा आपको मोबाइल नंबर डालना हो ओटीपी आयेंगा ओटीपी इंटर करना है और लोगिन कर लेना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलता है
- यहा आपको आयुष्मान कार्ड की सर्विसेस देखने मिलती है जैसे New Enrollment , Search , Link Aadhar , Download Card , Card Delivery
- आयुष्मान PVC बनाने के लिए आपको Card Delivery के विकल्प पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पैज खुलेंगा
- यहा आपको Card Delivery का पैज देखने मिलता है
- यहा आपको State , Scheme , Search by में समग्र आईडी सेलेक्ट करना है
- सभी जानकारी को भरना है और सर्च कर देना है
- आपके समें पूरी फैमिली की जानकारी खुल जायेंगी जिस किसी का PVC आयुष्मान बनाना है उसे सेलेक्ट करना है
- आपको यहा Authention करना होंगा यहा आपको आधार नंबर इंटर करना है
- Beneficiary और Operator दोनों के नंबर पर ओटीपी आयेंगा
- ओटीपी फिल करना है और सबमिट कर देना है
- आपका PVC आयुष्मान के लिए आवेदन हो गया
नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ?
- नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नया पोर्टल जारी हो गया है
- सबसे पहले आपको Beneficiary Portal पर आना है
- यहा आपको कुछ इस तरह का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको Operator आईडी से लोगिन करना है
- कुछ इस तरह का पैज आपको देखने मिलेंगा
- यहा सभी जानकारी को भरना है
- समग्र आईडी से जुडी जानकारी खुल जायेंगी जिसका भी आयुष्मान बनाना है यहा eKYC पर क्लिक करना है
- इस तरह से पैज खुलेंगा यहा आपको e – kyc का विकल्प देखने मिलता है
- Aadhar OTP , Finger OTP , Iris OTP
- आपको यहा Aadhar OTP सेलेक्ट करना है
- Authentication करना है Beneficiary और Operator दोनों के नंबर पर ओटीपी आयेंगा
- इस तरह का पैज खुलेंगा आपको यहा लाइव फोटो कैपचेर करना है
- निचे आपको अपना पता डालना है
- इस तरह का पैज आपको देखने मिलता है e-KYC is completed
Conclution :- इस आर्टिकल में हमने आपको Ayushman Card PVC Card Order कैसे कर सकते हो स्टेप बाय स्टेप बताया गया है साथ ही साथ नया आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते हो आपको बताया गया है
FAQ :
1. How can I order my pmjay card online?
आयुष्मान कार्ड PVC बनाने के लिए आपको beneficiary पोर्टल पर आना होंगा यहा से आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हो
2. How do I apply for ayushman card online?
नया आयुष्मान कार्ड बन Beneficiary पोर्टल से बनाया जायेंगा यहा अआप KYC करके नया आयुष्मान बना सकते हो