Vishwakarma Yojana Silai Machine Form Online Apply : आज हम बात करने वाले है एक ऐसी योजना की जो इस समय काफी लोकप्रिय है इस योजना में लोग बहोत तेजी से जुड़ रहे है इस योजना में महिलाओ को काफी लाभ मिलने वाला है ये योजना हमारी माता बहनों को काफी सरे लाभ मिलने वाला है अगर आप को इस योजना का नाम जानना है तो हमारे ब्लॉग को पूरा पड़े
योजना का नाम | विश्वकर्मा योजना |
आर्टिकल का नाम | Vishwakarma Yojana Silai Machine Form Online Apply |
लाभार्थी | पारंपरिक शिल्पकार |
पोर्टल | Click Here |
यह भी पड़े | मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना |
Vishwakarma Yojana Silai Machine Form Online Apply
सबसे पहले हम आप को बताना चाहते है की ये वहीं योजना है जिसमे महिलाओ को सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से धन राशी मिल रही है अगर आप भी सिलाई मशीन का कार्य करते हो और आप को भी सिलाई मशीन खरीदने के लिए धन राशी चाहिए तो इस योजना में जल्द से जल्द आवेदन करे अब आप के सामने ये सवाल तो होगा ही की इस योजना में लाभ लेने की प्रकिया क्या है तो आप को अपने सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में आगे मिल जायेगा
- विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर आना होंगा
- आपको यहा कुछ इस प्रकार का पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको CSC रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- यहा आपको CSC आईडी और पासवर्डदर्ज करना है
- आपको एक नया पैज देखने मिलेंगा
- यहा आपको आधार से जुदा मोबाइल नम्बर और मोबाइल नम्बर दर्ज करना है
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक OTP देखने मिलता है
- आगे आपको बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है
- आगे आपके सामने एक इस तरह का पेज खुलता है
- यहा आपको जानकारी भरना है
- आगले पेज पर आपको बैंक खाते से जुडी जानकारी भरना है
- निचे आपको Next का विकल्प मिलेंगा क्लिक करना है
- आगे आपको Tool Kit की जानकारी देखने मिलेंगा
- आगे आपको सबमिट का विकल्प मिल जायेंगा सबमिट कर देना है
कितनी धन राशी मिलेगी
आप को इस योजना में सिलाई मशीन खरीदने के लिए धन राशी तो दी जाती है पर उसकी भी एक प्रकिया है आप को इतनी आसानी से पैसे नही मिलेगे इस योजना की एक प्रोसेस है जिसके हिसाब से आप को लाभ मिलेगा और हम आप को बता दे की इस योजना में आप को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000/-रुपए की धन राशी आप को मिलेगी ये राशी आप को इस योजना के तहत बिलकुल फ्री में मिलेगे इस पेसो को आप को वापस नही देने होते है अब आप को हम बतायेगे की आप को 15 हजार की राशी किस प्रकार मिलेगी
PMVY में भाग लेने की प्रकिया
आप को सबसे पहले इस योजनाका नाम बता देते है इस योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 है आप को सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा आवेदन करने के बाद आप का फॉर्म ग्राम पचायत द्वारा जाच कर आप का फॉर्म अप्रूव करवाया जाता है उसके बाद आप को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा उसके बाद आप को प्रमाण पत्र दिया जाता है उसके बाद आप के बैंक खाते में 15 हजार की धन राशी डाल दी जाती है अब इन सब को हम विस्तार से आप को समझाते है
ऑनलाइन अप्लाई
आप को हम बता दे की इस योजना में 18 केटगरी है इस योजना में कुल 18 काम काजो को शामिल किया गया है उसमे से एक है सिलाई मशीन केटगरी यदि आप दर्जी हो या आप सिलाई मशीन सेंटर चलाते हो या आप को दर्जी का काम पसंद है तो आप इस योजना में भाग ले सकते हो जब आप online applyकरते हो तो आप के सामने 18 केटगरी का ऑप्शन दिखाई देता है उसमे से आप को सिलाई मशीन केटगरी का चयन करना है आप ऑनलाइन आवेदन के लिए अपने श्रेत्र के नजदीकCSC सेंटर में जा सकते है वह आप का फॉर्म भरा जायेगा
प्रशिक्षण कैसे होगा
- जब आप प्रशिक्षण पर जाते हो तो वह पर आप को सिलाई मशीन से जुडी जानकारी प्राप्त होती है आप को वह बताया जाता है की आप अपने उपकरणों के साथ वर्तमान में कितनी अच्छी तरह से काम कर सकते हो वह के प्रशिक्षण करवाने वाले सरकारी कर्मचारी आप को बताते है की सिलाई मशीन के काम को आप किस प्रकार अच्छे से कर सकते हो
- प्रशिक्षणव् 5-15 दिनों का होता है जिसमे आप को 5 दिन तक सिलाई मशीन का काम सिखाया जाता है और उसके बाद आप का एक दिन आप से काम करवाया जाता है मतलब वे देखते है की आप को सिलाई मशीन का काम आता है या नही फिर आप का एक दिन examलेते है छोटा सा टेस्ट लिया जायेगा उसके बाद आप की 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिग होगी और आप का प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा
- आप को प्रशिक्षण के दोरान 500/-pr dayके हिसाब से दिया जाता है आप जितने दिन प्रशिक्षण लोगे आप को उतने ही 500 रुपए के हिसाब से एक दिन का दिया जायेगा और ये पैसे तुरंत ही आप के बैंक खाते में डाल दिए जायेगे
- बताया जा रहा है प्रशिक्षण आप के नजदीकी तहसीलों में होगा और वह के ITI कोलेगो में ही प्रशिक्ष्ण का स्थान होगा वह पर प्रशिक्षण केसारकारी कर्मचारी आप को वह पर ट्रेनिग देगे
- और जब आप की ट्रेनिग पूरी हो जाती है तो आप को प्रमाण पत्र दिया जाता है और साथ आई -डी कार्ड भी दिया जाता है
15 हजार रुपए कब मिलेगे
जब प्रशिक्षण की पूरी प्रकिया समाप्त हो जाती है तब आप के बैंक खाते में 15 हजार की धन राशी ट्रांसफर कर दी जाती है और ये धन राशी आप को टूल केट खरीदने के लिए मिलती है इस धन राशी से आप अपनी सिलाई मशीन खरीद सकते है या आप अपना सिलाई सेंटर खोलना चाहते हो तो आप खोल सकते हो और ये राशी आप को एक ई बाउचर में मिलेगी जो किसी खरीदारी करने पर ही इस्तेमाल कर सकते है
Conclution : आप को हमने इस आर्टिकल में बताया की आप को इस योजना के तहत धन राशी कितनी मिलेगी , PMVY में भाग लेने की प्रकिया ,ऑनलाइन अप्लाई ,प्रशिक्षण कैसे होगा ,आप को पैसे कब मिलेगे आदि जानकारी आप को दी
FAQ :
1. विश्वकर्मा योजना क्या है ?
विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निकली गयी है इस योजना का लाभ पारंपरिक शिल्पकार को मिलेंगा
2.विश्वकर्मा योजना आवश्यक दस्तावेज ?
* आधार कार्ड
* बैंक पासबुक