Why is 436 Deducted from MY Account : आज हम आप को एक महत्वपूर्ण जानकरी इस ब्लॉग के माध्यम से देने वाले है यह जानकारी सभी भाई बहनों के लिए काम की हो सकती है इसलिए हमारी जानकारी को अंत तक जरुर पढ़े
योजना का नाम | पीएम जीवन ज्योति बीमा |
आर्टिकल का नाम | Why is 436 Deducted from MY Account |
लाभार्थी | आम जनता |
यह भी पढ़े | रुक जाना नही योजना प्रवेश पत्र जारी 2024 |
Why is 436 Deducted from MY Account : दोस्तों आज हम आप को एक जानकारी देने वाले है कई सारे लोगो के बैंक अकाउंट से अपने आप 436/- रूपए डेबिट हुए है अगर आप के अकाउंट से भी यह पैसे कटे है और आप को समझ नही आ रहा की इसका कारण क्या है आज हम बताने वाले है
जीवन ज्योति बीमा
pm जीवन ज्योति बिमा भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक जन कल्याण योजना है इस योजना के अंतर्गत आप का बीमा होता है अगर किसी भी कारण से म्रत्यु होने पर 2 लाख रूपेय तक का लाभ परिवार को दिया जायेगा और हर साल 436/- रूपए का प्रीमियम बीमा किया जायेगा और यह राशी आप के बैंक अकाउंट से ले ली जाएगी इस योजना में भाग लेने के लिए आप की आयु 18 -50 वर्ष तक की होनी चाहिए इस योजना में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोग आवेदन कर सकते है
Why is 436 Deducted from MY Account
दोस्तों यदि आप के बैंक अकाउंट से भी 436/- रूपए कट गये है बिना किसी ग्यारंटी के और आप को समझ नही आ रहा की ये पैसा किस कारण से कटा है और आप के फ़ोन में MSG भी आया होगा अकाउंट से पैसे कटने का तो आज हम आप को इसका कारण बताने वाले है अगर आप ने mp जीवन ज्योति बिमा योजना में रजिस्ट्रेशन किया है तो आप को उस योजना में निवेश करने का सोचा है और इस योजना में भाग लिया है तो उस बीमा की क़िस्त आप के अकाउंट से ली गयी है आप के msj में लिखा होगा की यह क़िस्त जीवनज्योति बिमा के अंतर्गत काटी गई है
पीएम जीवन ज्योति बीमा लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थी की म्रत्यु होने पर परिवारजन को 2 लाख रूपए तक धन राशी प्रदान किया जाता है
- इस योजना के तहत लाभार्थी को जो राशी दी जाती है उसमे इनकम टेक्स नही लगता है
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना गरीब और मध्यमवर्गीय लोगो के लिए बहुत लाभदायक योजना है
- इस योजना में आप को निवेश कम करना पढ़ता है और धन राशी का लाभ ज्यादा मिलता है यानि कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देती है यह योजना
- जीवन ज्योति बीमा पालिसी बाकि पालिसी के मुकाबले ज्यादा लाभदायक है
Conclution : हमने इस ब्लॉग के माध्यम से जीवन व्योती बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की है इस योजना के तहत सालाना 436 रूपए का प्रीमियम ऑटो डेबिट किया जाता है और इस योजना में लाभार्थी के म्रत्यु के बाद 2 लाख रूपए की धन राशी परिवारजन को दी जाती है उम्मीद है आप को हमारे ब्लॉग की जानकारी लाभदायक लगी होगी