15000/- रु के साथ लोन भी मिलेंगा l Who is Eligible for Vishwakarma Loan Scheme

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Who is Eligible for Vishwakarma Loan Scheme : हम आप को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने वाले है जैसे की आप को पता है की इस योजना का प्रारम्भ कुछ समय पहले ही हुआ है और ये योजना पुरे भारत में लोकप्रिय हो रही है लोगो को ये योजना काफी लाभदायक लग रही है इस योजना में आवेदन आभी भी जरी है

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना
आर्टिकल का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन
लाभार्थी पारम्परिक शिल्पकार एंव कारीगर
अधिकृत वेबसईटpmvishwakarma.gov.in
आवेदन लिंकClick Here
यह भी पढ़े RTE फॉर्म भरने से पहले जरुर देखें l

आप को हम बताने वाले है की पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभ कोन कोन ले सकते है किस प्रकार आवेदन की प्रकिया है आप आवेदन कैसे कर सकते है इस योजना में कितनी धन राशी मिल रही है और किस प्रकार मिल सकते है ये सारी जानकारी आप को हम इस आर्टिकल में मिल जाएगी

Who is Eligible for Vishwakarma Loan Scheme

  • यह योजना कमजोर वर्ग के लोगो के लिए चलाई जा रही है
  • यह योजना में पारंपरिक सिल्पकर ही आवेदन कर करते हो
  • इस योजना में महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है

आप को पता होगा की इस योजना में खास कर पारम्परिक शिल्पकार और कारीगर लोगो को इस योजना में पात्रता दी गयी है और इस योजना में आप को ट्रेनिग भी दी जाएगी और आप को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा और आप को धन राशी दी जाती है और वो राशी आप को लोटाने की जरूरत भी नही रहती है और आप के लिए ये योजना काफी लाभदायक होने वाली है

ट्रेनिंग की प्रकिया

  • सबसे पहले आप को ट्रेनिग के लिए बुलाया जायेगा ट्रेनिग 5-15 दिनों तक की रहती है
  • ट्रेनिंग के दोरान आप को अपने काम को लेकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाती है और आप को अपने कम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है
  • और जब आप की ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो आप को प्रमाण पत्र दिया जाता है और ये सभी जगह मान्य रहेगा
  • आप को ट्रेनिंग के लिए अपने पास के ब्लॉक में जाना होगा
  • आप को एक आई -डी कार्ड भी मिलता है

धन राशी कितनी मिलेगी

आप जब ट्रेनिग पूरी कर लेते है उसके बाद आप के खाते में 15000/- रुपए की राशी डाल दी जाएगी पर वो राशी आप को बाउचर में15000/- की राशी मिलेगी जो आप को सिर्फ कुछ सामान खरीदने पर ही इस्तेमाल आयेगी ये वह ही चलेगी जहा आप कुछ सामान खरीदेगे आप इन पेसे से अपने काम को बहतर बना सकते है और आप को ट्रेनिग का पेसे भी मिलेगे 500/-रुपए

पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आप पीएम विश्वकर्मा योजना के पोर्टल पर जाना है
  • आप Scheme Benefits पर क्लिक करना है और आप देख सकते हो की इस योजना में आप को लाभ देखने को मिल जायेगे
  • जैसे की इस योजना में 15000/– रुपए का लाभ मिलगा और आप को ट्रेनिग के लिए जाना होगा और आप को
  • प्रमाण पत्र दिया जायगा आईडी कार्ड दिया यायेगा और साथ ही आप को देखने मिलेगा की आप को लोन भी मिल जायेगा
  • और आप को About scheme का ऑप्शन दिखेगा वह आप को क्लिक करना है क्लिक करते है आप को
  • Eiligible Trades का ऑप्शन दिखाई देगा वह आप को क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आप को से विकल्प देखने मिलते है जो इस योजना के अंदर Eiligible है
  • यह पर आप को Apply करना है तो आप लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और CSC के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आप से User ID Password माँगा जायेंगा और केप्चा भरना है और लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते है आपके सामने एक न्य पेज खुल जायेगा
  • और यहाँ पर आप से सबसे पहले ये पूछा जायेगा की आप के फेमिली में कोई सरकारी कर्मचारी है या नही तो आप को है तो अपने हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अगर आप ने No ऑप्शन पर क्लिक किया है तो आप के सामने ऑप्शन आएगा की क्या आप को सरकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा है तो आप अगर No करते हो तो
  • तो आप को Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करते है
  • आप के सामने Aadhar Verification का पेज आ जायेगा और वहऑप्शन पर आप को मोबाईल नम्बर डालना है और आधार नम्बर डालना है और कैप्चा कोड डालना है
  • और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप के सामने नया पेज आएगा और वह
  • OTP भरने का ऑप्शन दिखाई देगा आप को OTP को भरना है और continue पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आप को Biometric से Verification करना होगा और निचे क्लिक करके
  • Verify biometric पर क्लिक करना है उसके बाद आप के सिस्टम में जो भी Biometric डिवाइस कनेक्ट होगा उसकी लाईट बलिक हो जाएगी उसके बाद आप को अपनी फिंगरप्रिंट लगानी होगी
  • और एक नया पैज लोड होने लगता है जहा पर आप के आधार में जो जानकारी नही होती वो सभी आप को
  • इस पेज में ऑप्शन के जरिये भरनी होगी
  • सबसे पहले आप को बताना है की आप शादीसुदा हो या नही वो आप को भरना है
  • उसके बाद आप को अपनी केटेगरी का चयन करना है ST,SC,या OBC जो भी है
  • उसके बाद आप को और भी जानकारी भरनी है
  • उसके बाद आप को contect डिटेल का पेज खुल जायेगा उसमे आप को Family Detail देकने को मिल जाएगी
  • जिसमे आप देखेगे की आप का जो राशन कार्ड है उसका नंबर अपने आप दिख जायेगा
  • उसके बाद आप को अपने Family का नाम आप को दिख जायेगा
  • और उसके बाद आप को आधार Adress देखने को मिल जायेगा और अगर आप अपना एड्रेस बदलना है तो आप को ऑप्शन देखने को मिल जायेगा और आप अपना एड्रेस बदल सकते हो
  • और आप को ऑप्शन दिखेगा की आप ग्रामीण हो या शहरी आप को ऑप्शन सेलेक्ट करना है और ब्लॉग का नाम चयन करना है और स्टेट का नाम सेलेक्ट करना है
  • Profession/Trade Detail का ऑप्शन दिखेगा वह आप को अपना काम सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आप को ये पूछा जायेगा की आप ये काम गुरु शिष्य के जेसे सीखना चयेगे तो आप ऑप्शन पर tick करना है
  • उसके बाद आप को आधार Adress अगर समान है तो आप को Same as aadhar adress पर क्लिक करना है उसके बाद आप को
  • Bussness state सेलेक्ट करना है business Distric select करना है इतने में आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • जहा आप को बैंक Detail भरना है बैंक का नाम डालना है ब्रांच का नाम डालना है
  • IFSC Code डालना है
  • अब आप को क्रेडिट सपोर्ट में अगर आप को लोन चाहिए तो आप को yes करना है या नही चाहिए तो No करना है
  • और आप को ऑप्शन दिया जायेगा की कितना आप को लोन चाहिए तो आप को पता होगा की पहली बार एक लाख तक का लोन दिया जाता है तो आप को ऑप्शन भरना है
  • और आप को पूछा जायेगा की किस अकाउंट में आप को लोन चाहिए तो आप को ऑप्शन मिलेगा save एंड saving बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना है
  • और यह पर आप को लोन लेने की वजह भी बतानी होती है तो आप को ऑप्शन मिल जायेगे आप को अपने हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • और आप को Digital Incentive Details दिखाई देगी और वह पर yes या no का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस के साथ आप को UPI ID का जानकारी दी होगा ,UPI ID Linked Mobile Number का जानकारी मागी होगी वो सब भरने के बाद आप के सामने एक नया पैज खुल जायेगा
  • जो आप की skill ट्रेनिग के बारे में होगी और tool Kit के बारे में जानकारी दी होगी marketing सपोर्ट के बारे में जानकारी दी रखी होगी वो सब fill करने के बाद हमारे सामने एक नया पेज आ जायेगा
  • जहा नियम आप को दिखाई देगे आप को save के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप की आप्लिकेसन सबमिट हो जाएगी और आप्लिकेसन नम्बर आ जायेगा और done पर क्लिक करना है
  • और आप देखोगे की ये पोर्टल ओटोमेटिक रिडायरेक्ट होगा और आप को इस योजना से जुडी आपकी जानकारी मिल जाएगी

Conclution : इस योजना में हमने आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करते है यहा आपको हमने स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई है यहा आपको आवेदन लिंक भी मिल जाती है यहा आपको हमने आवेदन के बाद ट्रेनिंग प्रक्रिया भी बताई है साथ ही साथ कितनी धन राशी आपको मिलेंगी यह भी आपको बताया गया है

FAQ :

Q : 1. Who is Eligible for Vishwakarma Loan Scheme ?

यह योजना कमजोर वर्ग के लोगो के लिए चलाई जा रही है
यह योजना में पारंपरिक सिल्पकर ही आवेदन कर करते हो
इस योजना में महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है

Author

  • Deven Jadhav

    मै Deven Jadhav मुझे योजना से संबधित अर्टिकl लिखने में काफी रूचि है मुझे योजना संबधित अर्टिकl लिखने का 2 साल का अनुभव है

    View all posts

Leave a Comment