Who is eligible for PMMVY 2024 : नमस्कार साथियों आज हम आप को इस आर्टिकल में आप के लिए एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी लेकर आये है जो हमारी माता बहनों के लिए फायदेमंद हो सकती है ये योजना भारत सरकार की योजना है जो देश की महिलाओ को अपनी आर्थिक स्थति बेहतर बनाने के लिए योजनाए प्रारम्भ करती रहती है तो आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे मे जानकारी देने वाले है
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 |
आर्टिकल का नाम | Who is Eligible for PMMVY 2024 |
लाभार्थी | गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलायें |
पोर्टल | /pmmvy.wcd.gov.in/ |
यह भी बढ़े | silai-machine-yojana-mp-last-date-2024/ |
Who is eligible for PMMVY : तो इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 है तो हम आप को बताने वाले है की इस योजना का लाभ आप किस प्रकार ले सकते हो और इस योजना में कोन कोन आवेदन कर सकते है और इस योजना में पात्रता क्या है इस योजना में आप आवेदन कैसे कर सकते है सारी जानकारी हम आप को इस ब्लॉग में देगे
ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आप को हम बता दे की इस योजना में यदि आप APPLY करने में रूचि रखते हो तो आप पास के किसी CSC सेंटर पर जा सकते हो यो आप अपने घर से ही इस योजना में आवेदन कर सकते हो आप को अपने मोबाइल में ब्राउजर पर /pmmvy.wcd.gov.in/इस वाली वेबसईट पर आ जाना है और उस पोर्टल पर निर्देश अनुशार आप की जानकारी फिल्ड करनी है और आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है
PMMVY में लाभ लेने की प्रकिया
- सबसे पहले इस योजना में हम आप को बताना चाहेंगे की इस योजना का लाभ सिर्फ गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाए ही ले सकती है
- इस योजना मे सरकार महिलाओ को धन राशी दी जाती है जिससे उनकी आर्थिक स्थति और बहतर हो ये धन राशी महिलाओ को दो किस्तों में उनके बैंक खाते में डाल दी जाती है पर इस योजना में आप को पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
- इस योजना में पहले बच्चे के जन्म पर 5000/-रुपए दिए जाते है
- इस ही योजना के अंतर्गत अगर दुसरे बच्चे के जन्म होता है तो आप को 6000/- रुपए दिए जाते है परन्तु दूसरा बच्चा लड़की होना चाहिये
क़िस्त किस प्रकार मिलेगी
जैसे की हम ने बताया की की आप को इस योजना के अंतर्गत कुल 11000/- रुपए की राशी मिलती है ये राशी आप को बच्चे के जन्म होने के बाद 1000 रुपए आप के बैंक खाते में डाल दिए जायेगे और दूसरी क़िस्त आप को तब मिलती है जब बच्चा 6 महीने का हो जाता हैतब आप को 2000/- रुपए मिलते है और तीसरी क़िस्त आप के बच्चे का पहला टिका लगना शुरू हो जाता है तब आप को 2000/- रुपए की धन राशी मिलती है तो लगभग आप को पहले बच्चे के समय 5000/- हजार मिलते है
Who is Eligible for PMMVY
- इ श्रम कार्ड जिनके पास है वे महिलाये
- अनुसूचितजाती अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाए
- इस योजना में वे महिलाये आवेदन क्र सकती है जिनकी परिवार की आय 8 लाख से कम हो
- गरीबी रेखा राशन कार्ड जिनके पास हो
- किसान सम्मान योजना के अंतगत लाभ लेने वाली महिलाये
- गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाए
- आगनवाडी कार्यकर्ता व् आशा कार्यकर्ता
- PM जन आरोग्य योजना में लाभ लेने वाली महिलाये
- मनरेगा जाब कार्ड जिनके पास है वह महिलाए
- दिव्यांग महिलाये
Conclution : इस आर्टिकल में आप नेयह जानकारी प्राप्त की है की इस योजना में आप को धन राशी का लाभ किस प्रकार मिलेगा कितने समय अन्तराल में आप को PMMVY की क़िस्त मिलेगी और आप को आवेदन के लिए किस पोर्टल पर जाना है सारी जानकारी हमने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी तक पहुचाई है