Who is Eligible for PM Insurance Scheme : आज हम एक ऐसी जानकारी के बारे में बात करेगे जो आप के और आप के परिवार के काम आसकती है हम आप को एक सरकारी बीमा के बारे में जानकारी देने वाले है जिसका नाम जीवन ज्योति बीमा योजना है इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस ब्लॉग से प्राप्त करवाएगे
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना |
आर्टिकल का नाम | Who is Eligible for PM Insurance Scheme |
पोर्टल | pmjdy.gov.in |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
यह भी पढ़े | उज्जवला योजना गैस कनेक्शन |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJBY एक सामाजिक सुरक्षा योजना है इस योजना के तहत मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ दिया जाता है
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को 9 मई 2015 को कोलकत्ता में शुरुआत की गयी है इस इस योजना के माध्यम से उन लोगो की मदद होती है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा द्वारा एक साल का जीवन बिमा प्राप्त जो प्रति वर्ष रिन्यू करवाना आवश्यक है
- योजना की प्रीमियम राशी 330 ru प्रति वर्ष निर्धारित क्या गया है
- किसी भी कारणवश सदस्य की म्रत्यु होने पर उसके नामिनी को 2 लाख का भुक्तान मिलेगा
- इंश्योरेंस का समय 1 जून से 31 may प्रतिवर्ष
- एक बार बीमित व्यक्ति का खता लिंक होने के बाद ऑटो डेबिट की सुविधा उपलब्ध
- म्रत्यु के 30 दिन के भीतर कलीम करना आवश्यक
Who is Eligible for PM Insurance Scheme
- इस योजना में भाग लेने के लिए 18 से 50 वर्ष के सभी नागरिक शामिल है
- सभी नागरिक के पास बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है
- यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक खाते है तो वः केवल एक ही खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने का पात्र
- बैंक ब्रांच बैंक मित्र इंश्योरेंस एजेंट इंशोरेंस आफिस और पोस्ट आफिस में योजना उपलब्ध
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधान मंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना के बारे में बताया है जीवन ज्योती बीमा योजना में क्या क्या पात्रता रहेंगी यह भी आपको बताया गया है
FAQ :
Q : 1.Who is eligible for PM insurance scheme?
प्रधान मंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना का लाभ लेने के लिये आपकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिये