Which Bank is Good for Jan Dhan Account : दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आप को एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले है जो किसी भी व्यक्ति के लिए लाभदायक साबित हो सकता है भारत सरकार जनकल्याण के लिए योजना चलाया करती है और आज हम ऐसी ही एक योजना के बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप को भी इस योजना का नाम और इस योजना में मिलने वाले लाभ के बारे में जानना है तो ह्मसरे आर्टिकल को अंत तक पढ़े
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
आर्टिकल का नाम | Which Bank is Good for Jan Dhan Account |
लाभार्थी | गरीब वर्ग के लोग |
पोर्टल | /sbi.co.in/ |
यह भी पढ़े | पीएम सम्मान निधि योजना 17वी किस्त कब आयेंगी l |
Which Bank is Good for Jan Dhan Account : साथियों सबसे पहले हम आप को इस योजना का नाम बताने वाले है दोस्तों इस योजना का नाम जन धन योजना है आप इस योजना के लाभार्थी हो जिसके बारे में आज हम बताने वाले है तो सरकार के तरफ से लाभार्थियों को लाभ मिलने वाला है
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024
Which Bank is Good for Jan Dhan Account : इस योजना को भारत सरकार ने गरीब व मध्यमवर्गीय लोगो के लिए प्रारम्भ के है इस योजना में लाभार्थियों को जन धन खाता खोलना पढ़ता है यह खाता सरकारी खाता होता है इस खाते को सभी बैंको में निशुल्क खोला जाता है इस योजना की शुरूआत कुछ समय पहले हुई थी हलाकि आभी इस योजना में आवेदन करने की कोई सुविधा नही है जब यह योजना शुरू हुई थी और उस वक्त जिन लोगो का भी जन धन खाता है उनलोगों को सरकार की तरफ से लाभ मिलने वाला है
प्रधानमंत्री जन धन योजना Benefit
- जिन लोगो का भी जन धन योजना के तहत अकाउंट है उन सभी लोगो को सरकार धन लाभ दे रही है
- जन धन खाता में सरकार 10 हजार रुपए डाल रही है यदि आप को भी इस योजना का लाभ लेना है आप का अकाउंट जन धन योजना के तहत होना जरूरी है
- इस योजना के तहत आप जो अकाउंट खुलवाते है उसे आप 0 बैलेंस भी रख सकते है और आप इस खाते में कितने भी रुपए रख सकते हो नही भी रखते तो भी चलेगा
- धन लाभ लेने के लिए आप के अकाउंट में कम से कम 600 रुपए की राशी होनी चाहेये
- इस खाते में आप को धन लाभ मिल रहा है जन धन खाते में आप का 6 महीने का ट्रांजेक्शन होना चाहिए
- यदी किसी परिवार में महिला और पुरुष दोनों का खाता जन धन के तहत खुला है तो पहले प्राथमिकता महिला को दी जाएगी यानि सिर्फ महिला को इस खाते से लाभ मिल सकते है
- `इस खाते के लाभ लेने की आयु लगभग 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिऐ तभी इस खाते का लाभ मिल सकता है और आप के अकाउंट से आधार लिंक होना जरूरी है
- आप का अकाउंट सक्रिय होना चाहिए इसमें पैसे का लेन देंन होना चाहिए
- बैंक आप के व्यवहार के आधार पर आप को राशी देगी खाते के प्रति आप व्यवहार कैसा था और कैसा रहता है उस हिसाब से आप को बैंक लाभ देगी
- इस योजना में अब तक कई लोगो ने लाभ ले लिया है अगर आप का भी इस योजना के तहत जन धन खाता है तो आप जल्द से इस योजना के तहत लाभ ले सकते है
Which Bank is Good for Jan Dhan Account
आप को हम बताने वाले है की आप इस योजना में आवेदन कर के लाभ ले सकते है सबसे पहले आप का जन धन योजना के तहत जन धन अकाउंट होना चाहिए आप का जन धन अकाउंट जिस भी बैंक में है उस बैंक से आप को एक फॉर्म होंगा यहा आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड कि मदद से जन धन खाता खुलवाना है आप चाहो तो स्टेट बँक ऑफ इंडिया में खाता खुलवा सकते हो
Conclution : इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी बताई है प्रधान जन धन योजना में खाता खोलने के लिये आपको कोनसी बँक अच्छी रहेंगी यह भी आपको यहा बताया गया है साथ हि साथ जन धन खाते के लाभ भी आपको यहा बताये गये है
FAQ :
Q : 1. क्या मैं जन धन खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?
आप किसी भी नजदिकी बँक में जा कर जन धन खाता खुलवा सकते हो